← Psalms (39/150) → |
1. | दाऊद का ज़बूर। यदूतून के लिए। मूसीक़ी के राहनुमा के लिए। मैं बोला, “मैं अपनी राहों पर ध्यान दूँगा ताकि अपनी ज़बान से गुनाह न करूँ। जब तक बेदीन मेरे सामने रहे उस वक़्त तक अपने मुँह को लगाम दिए रहूँगा।” |
2. | मैं चुप-चाप हो गया और अच्छी चीज़ों से दूर रह कर ख़ामोश रहा। तब मेरी अज़ियत बढ़ गई। |
3. | मेरा दिल परेशानी से तपने लगा, मेरे कराहते कराहते मेरे अन्दर बेचैनी की आग सी भड़क उठी। तब बात ज़बान पर आ गई, |
4. | “ऐ रब्ब, मुझे मेरा अन्जाम और मेरी उम्र की हद्द दिखा ताकि मैं जान लूँ कि कितना फ़ानी हूँ। |
5. | देख, मेरी ज़िन्दगी का दौरानिया तेरे सामने लम्हा भर का है। मेरी पूरी उम्र तेरे नज़्दीक कुछ भी नहीं है। हर इन्सान दम भर का ही है, ख़्वाह वह कितनी ही मज़्बूती से खड़ा क्यूँ न हो। (सिलाह) |
6. | जब वह इधर उधर घूमे फिरे तो साया ही है। उस का शोर-शराबा बातिल है, और गो वह दौलत जमा करने में मसरूफ़ रहे तो भी उसे मालूम नहीं कि बाद में किस के क़ब्ज़े में आएगी।” |
7. | चुनाँचे ऐ रब्ब, मैं किस के इन्तिज़ार में रहूँ? तू ही मेरी वाहिद उम्मीद है! |
8. | मेरे तमाम गुनाहों से मुझे छुटकारा दे। अहमक़ को मेरी रुस्वाई करने न दे। |
9. | मैं ख़ामोश हो गया हूँ और कभी अपना मुँह नहीं खोलता, क्यूँकि यह सब कुछ तेरे ही हाथ से हुआ है। |
10. | अपना अज़ाब मुझ से दूर कर! तेरे हाथ की ज़र्बों से मैं हलाक हो रहा हूँ। |
11. | जब तू इन्सान को उस के क़ुसूर की मुनासिब सज़ा दे कर उस को तम्बीह करता है तो उस की ख़ूबसूरती कीड़ा लगे कपड़े की तरह जाती रहती है। हर इन्सान दम भर का ही है। (सिलाह) |
12. | ऐ रब्ब, मेरी दुआ सुन और मदद के लिए मेरी आहों पर तवज्जुह दे। मेरे आँसूओं को देख कर ख़ामोश न रह। क्यूँकि मैं तेरे हुज़ूर रहने वाला परदेसी, अपने तमाम बापदादा की तरह तेरे हुज़ूर बसने वाला ग़ैरशहरी हूँ। |
13. | मुझ से बाज़ आ ताकि मैं कूच करके नेस्त हो जाने से पहले एक बार फिर हश्शाश-बश्शाश हो जाऊँ। |
← Psalms (39/150) → |