← Nehemiah (9/13) → |
1. | उसी महीने के 24वें दिन इस्राईली रोज़ा रखने के लिए जमा हुए। टाट के लिबास पहने हुए और सर पर ख़ाक डाल कर वह यरूशलम आए। |
2. | अब वह तमाम ग़ैरयहूदियों से अलग हो कर उन गुनाहों का इक़्रार करने के लिए हाज़िर हुए जो उन से और उन के बापदादा से सरज़द हुए थे। |
3. | तीन घंटे वह खड़े रहे, और उस दौरान रब्ब उन के ख़ुदा की शरीअत की तिलावत की गई। फिर वह रब्ब अपने ख़ुदा के सामने मुँह के बल झुक कर मज़ीद तीन घंटे अपने गुनाहों का इक़्रार करते रहे। |
4. | यशूअ, बानी, क़दमीएल, सबनियाह, बुन्नी, सरिबियाह, बानी और कनानी जो लावी थे एक चबूतरे पर खड़े हुए और बुलन्द आवाज़ से रब्ब अपने ख़ुदा से दुआ की। |
5. | फिर यशूअ, क़दमीएल, बानी, हसब्नियाह, सरिबियाह, हूदियाह, सबनियाह और फ़तहियाह जो लावी थे बोल उठे, “खड़े हो कर रब्ब अपने ख़ुदा की जो अज़ल से अबद तक है सिताइश करें!” उन्हों दुआ की, “तेरे जलाली नाम की तम्जीद हो, जो हर मुबारकबादी और तारीफ़ से कहीं बढ़ कर है। |
6. | ऐ रब्ब, तू ही वाहिद ख़ुदा है! तू ने आस्मान को एक सिरे से दूसरे सिरे तक उस के लश्कर समेत ख़लक़ किया। ज़मीन और जो कुछ उस पर है, समुन्दर और जो कुछ उस में है सब कुछ तू ही ने बनाया है। तू ने सब को ज़िन्दगी बख़्शी है, और आस्मानी लश्कर तुझे सिज्दा करता है। |
7. | तू ही रब्ब और वह ख़ुदा है जिस ने अब्राम को चुन लिया और कस्दियों के शहर ऊर से बाहर ला कर इब्राहीम का नाम रखा। |
8. | तू ने उस का दिल वफ़ादार पाया और उस से अह्द बाँध कर वादा किया, ‘मैं तेरी औलाद को कनआनियों, हित्तियों, अमोरियों, फ़रिज़्ज़ियों, यबूसियों और जिर्जासियों का मुल्क अता करूँगा।’ और तू अपने वादे पर पूरा उतरा, क्यूँकि तू क़ाबिल-ए-एतिमाद और आदिल है। |
9. | तू ने हमारे बापदादा के मिस्र में बुरे हाल पर ध्यान दिया, और बहर-ए-क़ुल्ज़ुम के किनारे पर मदद के लिए उन की चीख़ें सुनीं। |
10. | तू ने इलाही निशानों और मोजिज़ों से फ़िरऔन, उस के अफ़्सरों और उस के मुल्क की क़ौम को सज़ा दी, क्यूँकि तू जानता था कि मिस्री हमारे बापदादा से कैसा गुस्ताखाना सुलूक करते रहे हैं। यूँ तेरा नाम मश्हूर हुआ और आज तक याद रहा है। |
11. | क़ौम के देखते देखते तू ने समुन्दर को दो हिस्सों में तक़्सीम कर दिया, और वह ख़ुश्क ज़मीन पर चल कर उस में से गुज़र सके। लेकिन उन का ताक़्क़ुब करने वालों को तू ने मुतलातिम पानी में फैंक दिया, और वह पत्थरों की तरह समुन्दर की गहराइयों में डूब गए। |
12. | दिन के वक़्त तू ने बादल के सतून से और रात के वक़्त आग के सतून से अपनी क़ौम की राहनुमाई की। यूँ वह रास्ता अंधेरे में भी रौशन रहा जिस पर उन्हें चलना था। |
13. | तू कोह-ए-सीना पर उतर आया और आस्मान से उन से हमकलाम हुआ। तू ने उन्हें साफ़ हिदायात और क़ाबिल-ए-एतिमाद अह्काम दिए, ऐसे क़वाइद जो अच्छे हैं। |
14. | तू ने उन्हें सबत के दिन के बारे में आगाह किया, उस दिन के बारे में जो तेरे लिए मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस है। अपने ख़ादिम मूसा की मारिफ़त तू ने उन्हें अह्काम और हिदायात दीं। |
15. | जब वह भूके थे तो तू ने उन्हें आस्मान से रोटी खिलाई, और जब पियासे थे तो तू ने उन्हें चटान से पानी पिलाया। तू ने हुक्म दिया, ‘जाओ, मुल्क में दाख़िल हो कर उस पर क़ब्ज़ा कर लो, क्यूँकि मैं ने हाथ उठा कर क़सम खाई है कि तुम्हें यह मुल्क दूँगा।’ |
16. | अफ़्सोस, हमारे बापदादा मग़रूर और ज़िद्दी हो गए। वह तेरे अह्काम के ताबे न रहे। |
17. | उन्हों ने तेरी सुनने से इन्कार किया और वह मोजिज़ात याद न रखे जो तू ने उन के दर्मियान किए थे। वह यहाँ तक अड़ गए कि उन्हों ने एक राहनुमा को मुक़र्रर किया जो उन्हें मिस्र की ग़ुलामी में वापस ले जाए। लेकिन तू मुआफ़ करने वाला ख़ुदा है जो मेहरबान और रहीम, तहम्मुल और शफ़्क़त से भरपूर है। तू ने उन्हें तर्क न किया, |
18. | उस वक़्त भी नहीं जब उन्हों ने अपने लिए सोने का बछड़ा ढाल कर कहा, ‘यह तेरा ख़ुदा है जो तुझे मिस्र से निकाल लाया।’ इस क़िस्म का सन्जीदा कुफ़्र वह बकते रहे। |
19. | लेकिन तू बहुत रहमदिल है, इस लिए तू ने उन्हें रेगिस्तान में न छोड़ा। दिन के वक़्त बादल का सतून उन की राहनुमाई करता रहा, और रात के वक़्त आग का सतून वह रास्ता रौशन करता रहा जिस पर उन्हें चलना था। |
20. | न सिर्फ़ यह बल्कि तू ने उन्हें अपना नेक रूह अता किया जो उन्हें तालीम दे। जब उन्हें भूक और पियास थी तो तू उन्हें मन्न खिलाने और पानी पिलाने से बाज़ न आया। |
21. | चालीस साल वह रेगिस्तान में फिरते रहे, और उस पूरे अर्से में तू उन की ज़रूरियात को पूरा करता रहा। उन्हें कोई भी कमी नहीं थी। न उन के कपड़े घिस कर फटे और न उन के पाँओ सूजे। |
22. | तू ने ममालिक और क़ौमें उन के हवाले कर दीं, मुख़्तलिफ़ इलाक़े यके बाद दीगरे उन के क़ब्ज़े में आए। यूँ वह सीहोन बादशाह के मुल्क हस्बोन और ओज बादशाह के मुल्क बसन पर फ़त्ह पा सके। |
23. | उन की औलाद तेरी मर्ज़ी से आस्मान पर के सितारों जैसी बेशुमार हुई, और तू उन्हें उस मुल्क में लाया जिस का वादा तू ने उन के बापदादा से किया था। |
24. | वह मुल्क में दाख़िल हो कर उस के मालिक बन गए। तू ने कनआन के बाशिन्दों को उन के आगे आगे ज़ेर कर दिया। मुल्क के बादशाह और क़ौमें उन के क़ब्ज़े में आ गईं, और वह अपनी मर्ज़ी के मुताबिक़ उन से निपट सके। |
25. | क़िलआबन्द शहर और ज़रख़ेज़ ज़मीनें तेरी क़ौम के क़ाबू में आ गईं, नीज़ हर क़िस्म की अच्छी चीज़ों से भरे घर, तय्यारशुदा हौज़, अंगूर के बाग़ और कस्रत के ज़ैतून और दीगर फलदार दरख़्त। वह जी भर कर खाना खा कर मोटे हो गए और तेरी बर्कतों से लुत्फ़अन्दोज़ होते रहे। |
26. | इस के बावुजूद वह ताबे न रहे बल्कि सरकश हुए। उन्हों ने अपना मुँह तेरी शरीअत से फेर लिया। और जब तेरे नबी उन्हें समझा समझा कर तेरे पास वापस लाना चाहते थे तो उन्हों ने बड़े कुफ़्र बक कर उन्हें क़त्ल कर दिया। |
27. | यह देख कर तू ने उन्हें उन के दुश्मनों के हवाले कर दिया जो उन्हें तंग करते रहे। जब वह मुसीबत में फंस गए तो वह चीख़ें मार मार कर तुझ से फ़र्याद करने लगे। और तू ने आस्मान पर से उन की सुनी। बड़ा तरस खा कर तू ने उन के पास ऐसे लोगों को भेज दिया जिन्हों ने उन्हें दुश्मनों के हाथ से छुड़ाया। |
28. | लेकिन जूँ ही इस्राईलियों को सुकून मिलता वह दुबारा ऐसी हर्कतें करने लगते जो तुझे नापसन्द थीं। नतीजे में तू उन्हें दुबारा उन के दुश्मन के हाथ में छोड़ देता। जब वह उन की हुकूमत के तहत पिसने लगते तो वह एक बार फिर चिल्ला चिल्ला कर तुझ से इलतिमास करने लगते। इस बार भी तू आस्मान पर से उन की सुनता। हाँ, तू इतना रहमदिल है कि तू उन्हें बार बार छुटकारा देता रहा! |
29. | तू उन्हें समझाता रहा ताकि वह दुबारा तेरी शरीअत की तरफ़ रुजू करें, लेकिन वह मग़रूर थे और तेरे अह्काम के ताबे न हुए। उन्हों ने तेरी हिदायात की ख़िलाफ़वरज़ी की, हालाँकि इन ही पर चलने से इन्सान को ज़िन्दगी हासिल होती है। लेकिन उन्हों ने पर्वा न की बल्कि अपना मुँह तुझ से फेर कर अड़ गए और सुनने के लिए तय्यार न हुए। |
30. | उन की हर्कतों के बावुजूद तू बहुत सालों तक सब्र करता रहा। तेरा रूह उन्हें नबियों के ज़रीए समझाता रहा, लेकिन उन्हों ने ध्यान न दिया। तब तू ने उन्हें ग़ैरक़ौमों के हवाले कर दिया। |
31. | ताहम तेरा रहम से भरा दिल उन्हें तर्क करके तबाह नहीं करना चाहता था। तू कितना मेहरबान और रहीम ख़ुदा है! |
32. | ऐ हमारे ख़ुदा, ऐ अज़ीम, क़वी और महीब ख़ुदा जो अपना अह्द और अपनी शफ़्क़त क़ाइम रखता है, इस वक़्त हमारी मुसीबत पर ध्यान दे और उसे कम न समझ! क्यूँकि हमारे बादशाह, बुज़ुर्ग, इमाम और नबी बल्कि हमारे बापदादा और पूरी क़ौम असूरी बादशाहों के पहले हम्लों से ले कर आज तक सख़्त मुसीबत बर्दाश्त करते रहे हैं। |
33. | हक़ीक़त तो यह है कि जो भी मुसीबत हम पर आई है उस में तू रास्त साबित हुआ है। तू वफ़ादार रहा है, गो हम क़ुसूरवार ठहरे हैं। |
34. | हमारे बादशाह और बुज़ुर्ग, हमारे इमाम और बापदादा, उन सब ने तेरी शरीअत की पैरवी न की। जो अह्काम और तम्बीह तू ने उन्हें दी उस पर उन्हों ने ध्यान ही न दिया। |
35. | तू ने उन्हें उन की अपनी बादशाही, कस्रत की अच्छी चीज़ों और एक वसी और ज़रख़ेज़ मुल्क से नवाज़ा था। तो भी वह तेरी ख़िदमत करने के लिए तय्यार न थे और अपनी ग़लत राहों से बाज़ न आए। |
36. | इस का अन्जाम यह हुआ है कि आज हम उस मुल्क में ग़ुलाम हैं जो तू ने हमारे बापदादा को अता किया था ताकि वह उस की पैदावार और दौलत से लुत्फ़अन्दोज़ हो जाएँ। |
37. | मुल्क की वाफ़िर पैदावार उन बादशाहों तक पहुँचती है जिन्हें तू ने हमारे गुनाहों की वजह से हम पर मुक़र्रर किया है। अब वही हम पर और हमारे मवेशियों पर हुकूमत करते हैं। उन ही की मर्ज़ी चलती है। चुनाँचे हम बड़ी मुसीबत में फंसे हैं। |
38. | यह तमाम बातें मद्द-ए-नज़र रख कर हम अहद बाँध कर उसे क़लमबन्द कर रहे हैं। हमारे बुज़ुर्ग, लावी और इमाम दस्तख़त करके अह्दनामे पर मुहर लगा रहे हैं।” |
← Nehemiah (9/13) → |