← Nehemiah (4/13) → |
1. | जब सन्बल्लत को पता चला कि हम फ़सील को दुबारा तामीर कर रहे हैं तो वह आग-बगूला हो गया। हमारा मज़ाक़ उड़ा उड़ा कर |
2. | उस ने अपने हमख़िदमत अफ़्सरों और सामरिया के फ़ौजियों की मौजूदगी में कहा, “यह ज़ईफ़ यहूदी क्या कर रहे हैं? क्या यह वाक़ई यरूशलम की क़िलआबन्दी करना चाहते हैं? क्या यह समझते हैं कि चन्द एक क़ुर्बानियाँ पेश करके हम फ़सील को आज ही खड़ा करेंगे? वह इन जले हुए पत्थरों और मल्बे के इस ढेर से किस तरह नई दीवार बना सकते हैं?” |
3. | अम्मोनी अफ़्सर तूबियाह उस के साथ खड़ा था। वह बोला, “उन्हें करने दो! दीवार इतनी कमज़ोर होगी कि अगर लोमड़ी भी उस पर छलाँग लगाए तो गिर जाएगी।” |
4. | ऐ हमारे ख़ुदा, हमारी सुन, क्यूँकि लोग हमें हक़ीर जानते हैं। जिन बातों से उन्हों ने हमें ज़लील किया है वह उन की ज़िल्लत का बाइस बन जाएँ। बख़्श दे कि लोग उन्हें लूट लें और उन्हें क़ैद करके जिलावतन कर दें। |
5. | उन का क़ुसूर नज़रअन्दाज़ न कर बल्कि उन के गुनाह तुझे याद रहें। क्यूँकि उन्हों ने फ़सील को तामीर करने वालों को ज़लील करने से तुझे तैश दिलाया है। |
6. | मुख़ालफ़त के बावुजूद हम फ़सील की मरम्मत करते रहे, और होते होते पूरी दीवार की आधी ऊँचाई खड़ी हुई, क्यूँकि लोग पूरी लगन से काम कर रहे थे। |
7. | जब सन्बल्लत, तूबियाह, अरबों, अम्मोनियों और अश्दूद के बाशिन्दों को इत्तिला मिली कि यरूशलम की फ़सील की तामीर में तरक़्क़ी हो रही है बल्कि जो हिस्से अब तक खड़े न हो सके थे वह भी बन्द होने लगे हैं तो वह बड़े ग़ुस्से में आ गए। |
8. | सब मुत्तहिद हो कर यरूशलम पर हम्ला करने और उस में गड़बड़ पैदा करने की साज़िशें करने लगे। |
9. | लेकिन हम ने अपने ख़ुदा से इलतिमास करके पहरेदार लगाए जो हमें दिन रात उन से बचाए रखें। |
10. | उस वक़्त यहूदाह के लोग कराहने लगे, “मज़्दूरों की ताक़त ख़त्म हो रही है, और अभी तक मल्बे के बड़े ढेर बाक़ी हैं। फ़सील को बनाना हमारे बस की बात नहीं है।” |
11. | दूसरी तरफ़ दुश्मन कह रहे थे, “हम अचानक उन पर टूट पड़ेंगे। उन को उस वक़्त पता चलेगा जब हम उन के बीच में होंगे। तब हम उन्हें मार देंगे और काम रुक जाएगा।” |
12. | जो यहूदी उन के क़रीब रहते थे वह बार बार हमारे पास आ कर हमें इत्तिला देते रहे, “दुश्मन चारों तरफ़ से आप पर हम्ला करने के लिए तय्यार खड़ा है।” |
13. | तब मैं ने लोगों को फ़सील के पीछे एक जगह खड़ा कर दिया जहाँ दीवार सब से नीची थी, और वह तल्वारों, नेज़ों और कमानों से लेस अपने ख़ान्दानों के मुताबिक़ खुले मैदान में खड़े हो गए। |
14. | लोगों का जाइज़ा ले कर मैं खड़ा हुआ और कहने लगा, “उन से मत डरें! रब्ब को याद करें जो अज़ीम और महीब है। ज़हन में रखें कि हम अपने भाइयों, बेटों बेटियों, बीवियों और घरों के लिए लड़ रहे हैं।” |
15. | जब हमारे दुश्मनों को मालूम हुआ कि उन की साज़िशों की ख़बर हम तक पहुँच गई है और कि अल्लाह ने उन के मन्सूबे को नाकाम होने दिया तो हम सब अपनी अपनी जगह पर दुबारा तामीर के काम में लग गए। |
16. | लेकिन उस दिन से मेरे जवानों का सिर्फ़ आधा हिस्सा तामीरी काम में लगा रहा। बाक़ी लोग नेज़ों, ढालों, कमानों और ज़िराबक्तर से लेस पहरा देते रहे। अफ़्सर यहूदाह के उन तमाम लोगों के पीछे खड़े रहे |
17. | जो दीवार को तामीर कर रहे थे। सामान उठाने वाले एक हाथ से हथियार पकड़े काम करते थे। |
18. | और जो भी दीवार को खड़ा कर रहा था उस की तल्वार कमर में बंधी रहती थी। जिस आदमी को तुरम बजा कर ख़त्रे का एलान करना था वह हमेशा मेरे साथ रहा। |
19. | मैं ने शुरफ़ा, बुज़ुर्गों और बाक़ी लोगों से कहा, “यह काम बहुत ही बड़ा और वसी है, इस लिए हम एक दूसरे से दूर और बिखरे हुए काम कर रहे हैं। |
20. | जूँ ही आप को तुरम की आवाज़ सुनाई दे तो भाग कर आवाज़ की तरफ़ चले आएँ। हमारा ख़ुदा हमारे लिए लड़ेगा!” |
21. | हम पौ फटने से ले कर उस वक़्त तक काम में मसरूफ़ रहते जब तक सितारे नज़र न आते, और हर वक़्त आदमियों का आधा हिस्सा नेज़े पकड़े पहरा देता था। |
22. | उस वक़्त मैं ने सब को यह हुक्म भी दिया, “हर आदमी अपने मददगारों के साथ रात का वक़्त यरूशलम में गुज़ारे। फिर आप रात के वक़्त पहरादारी में भी मदद करेंगे और दिन के वक़्त तामीरी काम में भी।” |
23. | उन तमाम दिनों के दौरान न मैं, न मेरे भाइयों, न मेरे जवानों और न मेरे पहरेदारों ने कभी अपने कपड़े उतारे। नीज़, हर एक अपना हथियार पकड़े रहा। |
← Nehemiah (4/13) → |