← Malachi (2/4) → |
1. | ऐ इमामो, अब मेरे फ़ैसले पर ध्यान दो!” |
2. | रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है, “मेरी सुनो, पूरे दिल से मेरे नाम का एहतिराम करो, वर्ना मैं तुम पर लानत भेजूँगा, मैं तुम्हारी बर्कतों को लानतों में तब्दील कर दूँगा। बल्कि मैं यह कर भी चुका हूँ, क्यूँकि तुम ने पूरे दिल से मेरे नाम का एहतिराम नहीं किया। |
3. | तुम्हारे चाल-चलन के सबब से मैं तुम्हारी औलाद को डाँटूँगा। मैं तुम्हारी ईद की क़ुर्बानियों का गोबर तुम्हारे मुँह पर फैंक दूँगा, और तुम्हें उस के समेत बाहर फैंका जाएगा।” |
4. | रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है, “तब तुम जान लोगे कि मैं ने तुम पर यह फ़ैसला किया है ताकि मेरा लावी के क़बीले के साथ अह्द क़ाइम रहे। |
5. | क्यूँकि मैं ने अह्द बाँध कर लावियों से ज़िन्दगी और सलामती का वादा किया था, और मैं ने वादे को पूरा भी किया। उस वक़्त लावी मेरा ख़ौफ़ मानते बल्कि मेरे नाम से दह्शत खाते थे। |
6. | वह क़ाबिल-ए-एतिमाद तालीम देते थे, और उन की ज़बान पर झूट नहीं होता था। वह सलामती से और सीधी राह पर मेरे साथ चलते थे, और बहुत से लोग उन के बाइस गुनाह से दूर हो गए। |
7. | इमामों का फ़र्ज़ है कि वह सहीह तालीम मह्फ़ूज़ रखें, और लोगों को उन से हिदायत हासिल करनी चाहिए। क्यूँकि इमाम रब्ब-उल-अफ़्वाज का पैग़म्बर है। |
8. | लेकिन तुम सहीह राह से हट गए हो। तुम्हारी तालीम बहुतों के लिए ठोकर का बाइस बन गई है।” रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है, “तुम ने लावियों के साथ मेरे अह्द को ख़ाक में मिला दिया है। |
9. | इस लिए मैं ने तुम्हें तमाम क़ौम के सामने ज़लील कर दिया है, सब तुम्हें हक़ीर जानते हैं। क्यूँकि तुम मेरी राहों पर नहीं रहते बल्कि तालीम देते वक़्त जानिबदारी दिखाते हो।” |
10. | क्या हम सब का एक ही बाप नहीं? एक ही ख़ुदा ने हमें ख़लक़ किया है। तो फिर हम एक दूसरे से बेवफ़ाई करके अपने बापदादा के अह्द की बेहुरमती क्यूँ कर रहे हैं? |
11. | यहूदाह बेवफ़ा हो गया है। इस्राईल और यरूशलम में मक्रूह हर्कतें सरज़द हुई हैं, क्यूँकि यहूदाह के आदमियों ने रब्ब के घर की बेहुरमती की है, उस मक़्दिस की जो रब्ब को पियारा है। किस तरह? उन्हों ने दीगर अक़्वाम की बुतपरस्त औरतों से शादी की है । |
12. | लेकिन जिस ने भी ऐसा किया है उसे रब्ब जड़ से याक़ूब के ख़ैमों से निकाल फैंकेगा, ख़्वाह वह रब्ब-उल-अफ़्वाज को कितनी क़ुर्बानियाँ पेश क्यूँ न करे। |
13. | तुम से एक और ख़ता भी सरज़द होती है। बेशक रब्ब की क़ुर्बानगाह को अपने आँसूओं से तर करो, बेशक रोते और कराहते रहो कि रब्ब न हमारी क़ुर्बानियों पर तवज्जुह देता, न उन्हें ख़ुशी से हमारे हाथ से क़बूल करता है। लेकिन यह करने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा। |
14. | तुम पूछते हो, “क्यूँ?” इस लिए कि शादी करते वक़्त रब्ब ख़ुद गवाह होता है। और अब तू अपनी बीवी से बेवफ़ा हो गया है, गो वह तेरी जीवनसाथी है जिस से तू ने शादी का अह्द बाँधा था। |
15. | क्या रब्ब ने शौहर और बीवी को एक नहीं बनाया, एक जिस्म जिस में रूह है? और यह एक जिस्म क्या चाहता है? अल्लाह की तरफ़ से औलाद। चुनाँचे अपनी रूह में ख़बरदार रहो! अपनी बीवी से बेवफ़ा न हो जा! |
16. | क्यूँकि रब्ब-उल-अफ़्वाज जो इस्राईल का ख़ुदा है फ़रमाता है, “मैं तलाक़ से नफ़रत करता हूँ और उस से मुतनफ़्फ़िर हूँ जो ज़ुल्म से मुलब्बस होता है। चुनाँचे अपनी रूह में ख़बरदार रह कर इस तरह का बेवफ़ा रवय्या इख़तियार न करो!” |
17. | तुम्हारी बातों को सुन सुन कर रब्ब थक गया है। तुम पूछते हो, “हम ने उसे किस तरह थका दिया है?” इस में कि तुम दावा करते हो, “बदी करने वाला रब्ब की नज़र में ठीक है, वह ऐसे लोगों को पसन्द करता है।” तुम यह भी कहते हो, “अल्लाह कहाँ है? वह इन्साफ़ क्यूँ नहीं करता?” |
← Malachi (2/4) → |