Malachi (1/4) → |
1. | ज़ैल में इस्राईल के लिए रब्ब का वह कलाम है जो उस ने मलाक़ी पर नाज़िल किया। |
2. | रब्ब फ़रमाता है, “तुम मुझे पियारे हो।” लेकिन तुम कहते हो, “किस तरह? तेरी हम से मुहब्बत कहाँ ज़ाहिर हुई है?” सुनो रब्ब का जवाब! “क्या एसौ और याक़ूब सगे भाई नहीं थे? तो भी सिर्फ़ याक़ूब मुझे पियारा था |
3. | जबकि एसौ से मैं मुतनफ़्फ़िर रहा। उस के पहाड़ी इलाक़े अदोम को मैं ने वीरान-ओ-सुन्सान कर दिया, उस की मौरूसी ज़मीन को रेगिस्तान के गीदड़ों के हवाले कर दिया है।” |
4. | अदोमी कहते हैं, “गो हम चिकना-चूर हो गए हैं तो भी खंडरात की जगह नए घर बना लेंगे।” लेकिन रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है, “बेशक तामीर का काम करते जाओ, लेकिन मैं सब कुछ दुबारा ढा दूँगा। उन का मुल्क ‘बेदीनी का मुल्क’ और उन की क़ौम ‘वह क़ौम जिस पर रब्ब की अबदी लानत है’ कहलाएगी। |
5. | तुम इस्राईली अपनी आँखों से यह देखोगे। तब तुम कहोगे, ‘रब्ब अपनी अज़्मत इस्राईल की सरहद्दों से बाहर भी ज़ाहिर करता है’।” |
6. | रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है, “ऐ इमामो, बेटा अपने बाप का और नौकर अपने मालिक का एहतिराम करता है। लेकिन मेरा एहतिराम कौन करता है, गो मैं तुम्हारा बाप हूँ? मेरा ख़ौफ़ कौन मानता है, गो मैं तुम्हारा मालिक हूँ? हक़ीक़त यह है कि तुम मेरे नाम को हक़ीर जानते हो। लेकिन तुम एतिराज़ करते हो, ‘हम किस तरह तेरे नाम को हक़ीर जानते हैं?’ |
7. | इस में कि तुम मेरी क़ुर्बानगाह पर नापाक ख़ुराक रख देते हो। तुम पूछते हो, ‘हम ने तुझे किस बात में नापाक किया है?’ इस में कि तुम रब्ब की मेज़ को क़ाबिल-ए-तह्क़ीर क़रार देते हो। |
8. | क्यूँकि गो अंधे जानवरों को क़ुर्बान करना सख़्त मना है, तो भी तुम यह बात नज़रअन्दाज़ करके ऐसे जानवरों को क़ुर्बान करते हो। लंगड़े या बीमार जानवर चढ़ाना भी मम्नू है, तो भी तुम कहते हो, ‘कोई बात नहीं’ और ऐसे ही जानवरों को पेश करते हो।” रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है, “अगर वाक़ई इस की कोई बात नहीं तो अपने मुल्क के गवर्नर को ऐसे जानवरों को पेश करो। क्या वह तुम से ख़ुश होगा? क्या वह तुम्हें क़बूल करेगा? हरगिज़ नहीं! |
9. | चुनाँचे अब अल्लाह से इलतिमास करो कि हम पर मेहरबानी कर।” रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है, “ख़ुद सोच लो, क्या हमारे हाथों से ऐसी क़ुर्बानियाँ मिलने पर अल्लाह हमें क़बूल करेगा? |
10. | काश तुम में से कोई मेरे घर के दरवाज़ों को बन्द करे ताकि मेरी क़ुर्बानगाह पर बेफ़ाइदा आग न लगा सको! मैं तुम से ख़ुश नहीं, और तुम्हारे हाथों से क़ुर्बानियाँ मुझे बिलकुल पसन्द नहीं।” यह रब्ब-उल-अफ़्वाज का फ़रमान है। |
11. | रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है, “पूरी दुनिया में मशरिक़ से मग़रिब तक मेरा नाम अज़ीम है। हर जगह मेरे नाम को बख़ूर और पाक क़ुर्बानियाँ पेश की जाती हैं। क्यूँकि दीगर अक़्वाम में मेरा नाम अज़ीम है। |
12. | लेकिन तुम अपनी हर्कतों से मेरे नाम की बेहुरमती करते हो। तुम कहते हो, ‘रब्ब की मेज़ को नापाक किया जा सकता है, उस की क़ुर्बानियों को हक़ीर जाना जा सकता है।’ |
13. | तुम शिकायत करते हो, ‘हाय, यह ख़िदमत कितनी तक्लीफ़दिह है!’ और क़ुर्बानी की आग को हिक़ारत की नज़रों से देखते हुए तेज़ करते हो। हर क़िस्म का जानवर पेश किया जाता है, ख़्वाह वह ज़ख़्मी, लंगड़ा या बीमार क्यूँ न हो।” रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है, “क्या मैं तुम्हारे हाथों से ऐसी क़ुर्बानियाँ क़बूल कर सकता हूँ? हरगिज़ नहीं! |
14. | उस धोकेबाज़ पर लानत जो मन्नत मान कर कहे, ‘मैं रब्ब को अपने रेवड़ का अच्छा मेंढा क़ुर्बान करूँगा’ लेकिन इस के बजाय नाक़िस जानवर पेश करे।” क्यूँकि रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है, “मैं अज़ीम बादशाह हूँ, और अक़्वाम में मेरे नाम का ख़ौफ़ माना जाता है। |
Malachi (1/4) → |