← Luke (16/24) → |
1. | ईसा ने शागिर्दों से कहा, “किसी अमीर आदमी ने एक मुलाज़िम रखा था जो उस की जायदाद की देख-भाल करता था। ऐसा हुआ कि एक दिन उस पर इल्ज़ाम लगाया गया कि वह अपने मालिक की दौलत ज़ाए कर रहा है। |
2. | मालिक ने उसे बुला कर कहा, ‘यह क्या है जो मैं तेरे बारे में सुनता हूँ? अपनी तमाम ज़िम्मादारियों का हिसाब दे, क्यूँकि मैं तुझे बर्ख़ास्त कर दूँगा।’ |
3. | मुलाज़िम ने दिल में कहा, ‘अब मैं क्या करूँ जबकि मेरा मालिक यह ज़िम्मादारी मुझ से छीन लेगा? खुदाई जैसा सख़्त काम मुझ से नहीं होता और भीक माँगने से शर्म आती है। |
4. | हाँ, मैं जानता हूँ कि क्या करूँ ताकि लोग मुझे बर्ख़ास्त किए जाने के बाद अपने घरों में ख़ुशआमदीद कहें।’ |
5. | यह कह कर उस ने अपने मालिक के तमाम क़र्ज़दारों को बुलाया। पहले से उस ने पूछा, ‘तुम्हारा क़र्ज़ा कितना है?’ |
6. | उस ने जवाब दिया, ‘मुझे मालिक को ज़ैतून के तेल के सौ कनस्तर वापस करने हैं।’ मुलाज़िम ने कहा, ‘अपना बिल ले लो और बैठ कर जल्दी से सौ कनस्तर पचास में बदल लो।’ |
7. | दूसरे से उस ने पूछा, ‘तुम्हारा कितना क़र्ज़ा है?’ उस ने जवाब दिया, ‘मुझे गन्दुम की हज़ार बोरियाँ वापस करनी हैं।’ मुलाज़िम ने कहा, ‘अपना बिल ले लो और हज़ार के बदले आठ सौ लिख लो।’ |
8. | यह देख कर मालिक ने बेईमान मुलाज़िम की तारीफ़ की कि उस ने अक़ल से काम लिया है। क्यूँकि इस दुनिया के फ़र्ज़न्द अपनी नसल के लोगों से निपटने में नूर के फ़र्ज़न्दों से ज़ियादा होश्यार होते हैं। |
9. | मैं तुम को बताता हूँ कि दुनिया की नारास्त दौलत से अपने लिए दोस्त बना लो ताकि जब यह ख़त्म हो जाए तो लोग तुम को अबदी रिहाइशगाहों में ख़ुशआमदीद कहें। |
10. | जो थोड़े में वफ़ादार है वह ज़ियादा में भी वफ़ादार होगा। और जो थोड़े में बेईमान है वह ज़ियादा में भी बेईमानी करेगा। |
11. | अगर तुम दुनिया की नारास्त दौलत को सँभालने में वफ़ादार न रहे तो फिर कौन हक़ीक़ी दौलत तुम्हारे सपुर्द करेगा? |
12. | और अगर तुम ने दूसरों की दौलत सँभालने में बेईमानी दिखाई है तो फिर कौन तुम को तुम्हारे ज़ाती इस्तेमाल के लिए कुछ देगा? |
13. | कोई भी ग़ुलाम दो मालिकों की ख़िदमत नहीं कर सकता। या तो वह एक से नफ़रत करके दूसरे से मुहब्बत रखेगा, या एक से लिपट कर दूसरे को हक़ीर जानेगा। तुम एक ही वक़्त में अल्लाह और दौलत की ख़िदमत नहीं कर सकते।” |
14. | फ़रीसियों ने यह सब कुछ सुना तो वह उस का मज़ाक़ उड़ाने लगे, क्यूँकि वह लालची थे। |
15. | उस ने उन से कहा, “तुम ही वह हो जो अपने आप को लोगों के सामने रास्तबाज़ क़रार देते हो, लेकिन अल्लाह तुम्हारे दिलों से वाक़िफ़ है। क्यूँकि लोग जिस चीज़ की बहुत क़दर करते हैं वह अल्लाह के नज़्दीक मक्रूह है। |
16. | यहया के आने तक तुम्हारे राहनुमा मूसा की शरीअत और नबियों के पैग़ामात थे। लेकिन अब अल्लाह की बादशाही की ख़ुशख़बरी का एलान किया जा रहा है और तमाम लोग ज़बरदस्ती इस में दाख़िल हो रहे हैं। |
17. | लेकिन इस का यह मतलब नहीं कि शरीअत मन्सूख़ हो गई है बल्कि आस्मान-ओ-ज़मीन जाते रहेंगे, लेकिन शरीअत की ज़ेर ज़बर तक कोई भी बात नहीं बदलेगी। |
18. | चुनाँचे जो आदमी अपनी बीवी को तलाक़ दे कर किसी और से शादी करे वह ज़िना करता है। इसी तरह जो किसी तलाकशुदा औरत से शादी करे वह भी ज़िना करता है। |
19. | एक अमीर आदमी का ज़िक्र है जो अर्ग़वानी रंग के कपड़े और नफ़ीस कतान पहनता और हर रोज़ ऐश-ओ-इश्रत में गुज़ारता था। |
20. | अमीर के गेट पर एक ग़रीब आदमी पड़ा था जिस के पूरे जिस्म पर नासूर थे। उस का नाम लाज़र था |
21. | और उस की बस एक ही ख़्वाहिश थी कि वह अमीर की मेज़ से गिरे हुए टुकड़े खा कर सेर हो जाए। कुत्ते उस के पास आ कर उस के नासूर चाटते थे। |
22. | फिर ऐसा हुआ कि ग़रीब आदमी मर गया। फ़रिश्तों ने उसे उठा कर इब्राहीम की गोद में बिठा दिया। अमीर आदमी भी फ़ौत हुआ और दफ़नाया गया। |
23. | वह जहन्नुम में पहुँचा। अज़ाब की हालत में उस ने अपनी नज़र उठाई तो दूर से इब्राहीम और उस की गोद में लाज़र को देखा। |
24. | वह पुकार उठा, ‘ऐ मेरे बाप इब्राहीम, मुझ पर रहम करें। मेहरबानी करके लाज़र को मेरे पास भेज दें ताकि वह अपनी उंगली को पानी में डुबो कर मेरी ज़बान को ठंडा करे, क्यूँकि मैं इस आग में तड़पता हूँ।’ |
25. | लेकिन इब्राहीम ने जवाब दिया, ‘बेटा, याद रख कि तुझे अपनी ज़िन्दगी में बेहतरीन चीज़ें मिल चुकी हैं जबकि लाज़र को बदतरीन चीज़ें। लेकिन अब उसे आराम और तसल्ली मिल गई है जबकि तुझे अज़ियत। |
26. | नीज़, हमारे और तुम्हारे दर्मियान एक वसी ख़लीज क़ाइम है। अगर कोई चाहे भी तो उसे पार करके यहाँ से तुम्हारे पास नहीं जा सकता, न वहाँ से कोई यहाँ आ सकता है।’ |
27. | अमीर आदमी ने कहा, ‘मेरे बाप, फिर मेरी एक और गुज़ारिश है, मेहरबानी करके लाज़र को मेरे वालिद के घर भेज दें। |
28. | मेरे पाँच भाई हैं। वह वहाँ जा कर उन्हें आगाह करे, ऐसा न हो कि उन का अन्जाम भी यह अज़ियतनाक मक़ाम हो।’ |
29. | लेकिन इब्राहीम ने जवाब दिया, ‘उन के पास मूसा की तौरेत और नबियों के सहीफ़े तो हैं। वह उन की सुनें।’ |
30. | अमीर ने अर्ज़ की, ‘नहीं, मेरे बाप इब्राहीम, अगर कोई मुर्दों में से उन के पास जाए तो फिर वह ज़रूर तौबा करेंगे।’ |
31. | इब्राहीम ने कहा, ‘अगर वह मूसा और नबियों की नहीं सुनते तो वह उस वक़्त भी क़ाइल नहीं होंगे जब कोई मुर्दों में से जी उठ कर उन के पास जाएगा’।” |
← Luke (16/24) → |