← Deuteronomy (13/34) → |
1. | तेरे दर्मियान ऐसे लोग उठ खड़े होंगे जो अपने आप को नबी या ख़्वाब देखने वाले कहेंगे। हो सकता है कि वह किसी इलाही निशान या मोजिज़े का एलान करें |
2. | जो वाक़ई वुजूद में आए। साथ साथ वह कहें, “आ, हम दीगर माबूदों की पूजा करें, हम उन की ख़िदमत करें जिन से तू अब तक वाक़िफ़ नहीं है।” |
3. | ऐसे लोगों की न सुन। इस से रब्ब तुम्हारा ख़ुदा तुम्हें आज़्मा कर मालूम कर रहा है कि क्या तुम वाक़ई अपने पूरे दिल-ओ-जान से उस से पियार करते हो। |
4. | तुम्हें रब्ब अपने ख़ुदा की पैरवी करना और उसी का ख़ौफ़ मानना है। उस के अह्काम के मुताबिक़ ज़िन्दगी गुज़ारो, उस की सुनो, उस की ख़िदमत करो, उस के साथ लिपटे रहो। |
5. | ऐसे नबियों या ख़्वाब देखने वालों को सज़ा-ए-मौत देना, क्यूँकि वह तुझे रब्ब तुम्हारे ख़ुदा से बग़ावत करने पर उकसाना चाहते हैं, उसी से जिस ने फ़िद्या दे कर तुम्हें मिस्र की ग़ुलामी से बचाया और वहाँ से निकाल लाया। चूँकि वह तुझे उस राह से हटाना चाहते हैं जिसे रब्ब तेरे ख़ुदा ने तेरे लिए मुक़र्रर किया है इस लिए लाज़िम है कि उन्हें सज़ा-ए-मौत दी जाए। ऐसी बुराई अपने दर्मियान से मिटा देना। |
6. | हो सकता है कि तेरा सगा भाई, तेरा बेटा या बेटी, तेरी बीवी या तेरा क़रीबी दोस्त तुझे चुपके से वरग़लाने की कोशिश करे कि आ, हम जा कर दीगर माबूदों की पूजा करें, ऐसे देवताओं की जिन से न तू और न तेरे बापदादा वाक़िफ़ थे। |
7. | ख़्वाह इर्दगिर्द की या दूरदराज़ की क़ौमों के देवता हों, ख़्वाह दुनिया के एक सिरे के या दूसरे सिरे के माबूद हों, |
8. | किसी सूरत में अपनी रज़ामन्दी का इज़्हार न कर, न उस की सुन। उस पर रहम न कर। न उसे बचाए रख, न उसे पनाह दे |
9. | बल्कि उसे सज़ा-ए-मौत दे। और उसे संगसार करते वक़्त पहले तेरा हाथ उस पर पत्थर फैंके, फिर ही बाक़ी तमाम लोग हिस्सा लें। |
10. | उसे ज़रूर पत्थरों से सज़ा-ए-मौत देना, क्यूँकि उस ने तुझे रब्ब तेरे ख़ुदा से दूर करने की कोशिश की, उसी से जो तुझे मिस्र की ग़ुलामी से निकाल लाया। |
11. | फिर तमाम इस्राईल यह सुन कर डर जाएगा और आइन्दा तेरे दर्मियान ऐसी शरीर हर्कत करने की जुरअत नहीं करेगा। |
12. | जब तू उन शहरों में रहने लगेगा जो रब्ब तेरा ख़ुदा तुझे दे रहा है तो शायद तुझे ख़बर मिल जाए |
13. | कि शरीर लोग तेरे दर्मियान से उभर आए हैं जो अपने शहर के बाशिन्दों को यह कह कर ग़लत राह पर लाए हैं कि आओ, हम दीगर माबूदों की पूजा करें, ऐसे माबूदों की जिन से तुम वाक़िफ़ नहीं हो। |
14. | लाज़िम है कि तू दरयाफ़्त करके इस की तफ़्तीश करे और ख़ूब मालूम करे कि क्या हुआ है। अगर साबित हो जाए कि यह घिनौनी बात वाक़ई हुई है |
15. | तो फिर लाज़िम है कि तू शहर के तमाम बाशिन्दों को हलाक करे। उसे रब्ब के सपुर्द करके सरासर तबाह करना, न सिर्फ़ उस के लोग बल्कि उस के मवेशी भी। |
16. | शहर का पूरा माल-ए-ग़नीमत चौक में इकट्ठा कर। फिर पूरे शहर को उस के माल समेत रब्ब के लिए मख़्सूस करके जला देना। उसे दुबारा कभी न तामीर किया जाए बल्कि उस के खंडरात हमेशा तक रहें। |
17. | पूरा शहर रब्ब के लिए मख़्सूस किया गया है, इस लिए उस की कोई भी चीज़ तेरे पास न पाई जाए। सिर्फ़ इस सूरत में रब्ब का ग़ज़ब ठंडा हो जाएगा, और वह तुझ पर रहम करके अपनी मेहरबानी का इज़्हार करेगा और तेरी तादाद बढ़ाएगा, जिस तरह उस ने क़सम खा कर तेरे बापदादा से वादा किया है। |
18. | लेकिन यह सब कुछ इस पर मब्नी है कि तू रब्ब अपने ख़ुदा की सुने और उस के उन तमाम अह्काम पर अमल करे जो मैं तुझे आज दे रहा हूँ। वही कुछ कर जो उस की नज़र में दुरुस्त है। |
← Deuteronomy (13/34) → |