← 2Kings (8/25) → |
1. | एक दिन इलीशा ने उस औरत को जिस का बेटा उस ने ज़िन्दा किया था मश्वरा दिया, “अपने ख़ान्दान को ले कर आरिज़ी तौर पर बैरून-ए-मुल्क चली जाएँ, क्यूँकि रब्ब ने हुक्म दिया है कि मुल्क में सात साल तक काल होगा।” |
2. | शूनीम की औरत ने मर्द-ए-ख़ुदा की बात मान ली। अपने ख़ान्दान को ले कर वह चली गई और सात साल फ़िलिस्ती मुल्क में रही। |
3. | सात साल गुज़र गए तो वह उस मुल्क से वापस आई। लेकिन किसी और ने उस के घर और ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर रखा था, इस लिए वह मदद के लिए बादशाह के पास गई। |
4. | ऐन उस वक़्त जब वह दरबार में पहुँची तो बादशाह मर्द-ए-ख़ुदा इलीशा के नौकर जैहाज़ी से गुफ़्तगु कर रहा था। बादशाह ने उस से दरख़्वास्त की थी, “मुझे वह तमाम बड़े काम सुना दो जो इलीशा ने किए हैं।” |
5. | और अब जब जैहाज़ी सुना रहा था कि इलीशा ने मुर्दा लड़के को किस तरह ज़िन्दा कर दिया तो उस की माँ अन्दर आ कर बादशाह से इलतिमास करने लगी, “घर और ज़मीन वापस मिलने में मेरी मदद कीजिए।” उसे देख कर जैहाज़ी ने बादशाह से कहा, “मेरे आक़ा और बादशाह, यह वही औरत है और यह उस का वही बेटा है जिसे इलीशा ने ज़िन्दा कर दिया था।” |
6. | बादशाह ने औरत से सवाल किया, “क्या यह सहीह है?” औरत ने तस्दीक़ में उसे दुबारा सब कुछ सुनाया। तब उस ने औरत का मुआमला किसी दरबारी अफ़्सर के सपुर्द करके हुक्म दिया, “ध्यान दें कि इसे पूरी मिल्कियत वापस मिल जाए! और जितने पैसे क़ब्ज़ा करने वाला औरत की ग़ैरमौजूदगी में ज़मीन की फ़सलों से कमा सका वह भी औरत को दे दिए जाएँ।” |
7. | एक दिन इलीशा दमिश्क़ आया। उस वक़्त शाम का बादशाह बिन-हदद बीमार था। जब उसे इत्तिला मिली कि मर्द-ए-ख़ुदा आया है |
8. | तो उस ने अपने अफ़्सर हज़ाएल को हुक्म दिया, “मर्द-ए-ख़ुदा के लिए तुह्फ़ा ले कर उसे मिलने जाएँ। वह रब्ब से दरयाफ़्त करे कि क्या मैं बीमारी से शिफ़ा पाऊँगा या नहीं?” |
9. | हज़ाएल 40 ऊँटों पर दमिश्क़ की बेहतरीन पैदावार लाद कर इलीशा से मिलने गया। उस के पास पहुँच कर वह उस के सामने खड़ा हुआ और कहा, “आप के बेटे शाम के बादशाह बिन-हदद ने मुझे आप के पास भेजा है। वह यह जानना चाहता है कि क्या मैं अपनी बीमारी से शिफ़ा पाऊँगा या नहीं?” |
10. | इलीशा ने जवाब दिया, “जाएँ और उसे इत्तिला दें, ‘आप ज़रूर शिफ़ा पाएँगे।’ लेकिन रब्ब ने मुझ पर ज़ाहिर किया है कि वह हक़ीक़त में मर जाएगा।” |
11. | इलीशा ख़ामोश हो गया और टिकटिकी बाँध कर बड़ी देर तक उसे घूरता रहा, फिर रोने लगा। |
12. | हज़ाएल ने पूछा, “मेरे आक़ा, आप क्यूँ रो रहे हैं?” इलीशा ने जवाब दिया, “मुझे मालूम है कि आप इस्राईलियों को कितना नुक़्सान पहुँचाएँगे। आप उन की क़िलआबन्द आबादियों को आग लगा कर उन के जवानों को तल्वार से क़त्ल कर देंगे, उन के छोटे बच्चों को ज़मीन पर पटख़ देंगे और उन की हामिला औरतों के पेट चीर डालेंगे।” |
13. | हज़ाएल बोला, “मुझ जैसे कुत्ते की क्या हैसियत है कि इतना बड़ा काम करूँ?” इलीशा ने कहा, “रब्ब ने मुझे दिखा दिया है कि आप शाम के बादशाह बन जाएँगे।” |
14. | इस के बाद हज़ाएल चला गया और अपने मालिक के पास वापस आया। बादशाह ने पूछा, “इलीशा ने आप को क्या बताया?” हज़ाएल ने जवाब दिया, “उस ने मुझे यक़ीन दिलाया कि आप शिफ़ा पाएँगे।” |
15. | लेकिन अगले दिन हज़ाएल ने कम्बल ले कर पानी में भिगो दिया और उसे बादशाह के मुँह पर रख दिया। बादशाह का साँस रुक गया और वह मर गया। फिर हज़ाएल तख़्तनशीन हुआ। |
16. | यहूराम बिन यहूसफ़त इस्राईल के बादशाह यूराम की हुकूमत के पाँचवें साल में यहूदाह का बादशाह बना। शुरू में वह अपने बाप के साथ हुकूमत करता था। |
17. | यहूराम 32 साल की उम्र में बादशाह बना, और वह यरूशलम में रह कर 8 साल तक हुकूमत करता रहा। |
18. | उस की शादी इस्राईल के बादशाह अख़ियब की बेटी से हुई थी, और वह इस्राईल के बादशाहों और ख़ासकर अख़ियब के ख़ान्दान के बुरे नमूने पर चलता रहा। उस का चाल-चलन रब्ब को नापसन्द था। |
19. | तो भी वह अपने ख़ादिम दाऊद की ख़ातिर यहूदाह को तबाह नहीं करना चाहता था, क्यूँकि उस ने दाऊद से वादा किया था कि तेरा और तेरी औलाद का चराग़ हमेशा तक जलता रहेगा। |
20. | यहूराम की हुकूमत के दौरान अदोमियों ने बग़ावत की और यहूदाह की हुकूमत को रद्द करके अपना बादशाह मुक़र्रर किया। |
21. | तब यहूराम अपने तमाम रथों को ले कर स़ईर के क़रीब आया। जब जंग छिड़ गई तो अदोमियों ने उसे और उस के रथों पर मुक़र्रर अफ़्सरों को घेर लिया। रात को बादशाह घेरने वालों की सफ़ों को तोड़ने में काम्याब हो गया, लेकिन उस के फ़ौजी उसे छोड़ कर अपने अपने घर भाग गए। |
22. | इस वजह से मुल्क-ए-अदोम आज तक दुबारा यहूदाह की हुकूमत के तहत नहीं आया। उसी वक़्त लिब्ना शहर भी सरकश हो कर ख़ुदमुख़्तार हो गया। |
23. | बाक़ी जो कुछ यहूराम की हुकूमत के दौरान हुआ और जो कुछ उस ने किया वह ‘शाहान-ए-यहूदा की तारीख़’ की किताब में बयान किया गया है। |
24. | जब यहूराम मर कर अपने बापदादा से जा मिला तो उसे यरूशलम के उस हिस्से में जो ‘दाऊद का शहर’ कहलाता है ख़ान्दानी क़ब्र में दफ़नाया गया। फिर उस का बेटा अख़ज़ियाह तख़्तनशीन हुआ। |
25. | अख़ज़ियाह बिन यहूराम इस्राईल के बादशाह यूराम बिन अख़ियब की हुकूमत के 12वें साल में यहूदाह का बादशाह बना। |
26. | वह 22 साल की उम्र में तख़्तनशीन हुआ और यरूशलम में रह कर एक साल बादशाह रहा। उस की माँ अतलियाह इस्राईल के बादशाह उम्री की पोती थी। |
27. | अख़ज़ियाह भी अख़ियब के ख़ान्दान के बुरे नमूने पर चल पड़ा। अख़ियब के घराने की तरह उस का चाल-चलन रब्ब को नापसन्द था। वजह यह थी कि उस का रिश्ता अख़ियब के ख़ान्दान के साथ बंध गया था। |
28. | एक दिन अख़ज़ियाह बादशाह यूराम बिन अख़ियब के साथ मिल कर रामात-जिलिआद गया ताकि शाम के बादशाह हज़ाएल से लड़े। जब जंग छिड़ गई तो यूराम शाम के फ़ौजियों के हाथों ज़ख़्मी हुआ |
29. | और मैदान-ए-जंग को छोड़ कर यज़्रएल वापस आया ताकि ज़ख़्म भर जाएँ। जब वह वहाँ ठहरा हुआ था तो यहूदाह का बादशाह अख़ज़ियाह बिन यहूराम उस का हाल पूछने के लिए यज़्रएल आया। |
← 2Kings (8/25) → |