Zechariah (7/14)  

1. दारा बादशाह की हुकूमत के चौथे साल में रब्ब ज़करियाह से हमकलाम हुआ। किस्लेव यानी नव्वें महीने का चौथा दिन था।
2. उस वक़्त बैत-एल शहर ने सराज़र और रजम-मलिक को उस के आदमियों समेत यरूशलम भेजा था ताकि रब्ब से इलतिमास करें।
3. साथ साथ उन्हें रब्ब-उल-अफ़्वाज के घर के इमामों को यह सवाल पेश करना था, “अब हम कई साल से पाँचवें महीने में रोज़ा रख कर रब्ब के घर की तबाही पर मातम करते आए हैं। क्या लाज़िम है कि हम यह दस्तूर आइन्दा भी जारी रखें?”
4. तब मुझे रब्ब-उल-अफ़्वाज से जवाब मिला,
5. “मुल्क के तमाम बाशिन्दों और इमामों से कह, ‘बेशक तुम 70 साल से पाँचवें और सातवें महीने में रोज़ा रख कर मातम करते आए हो। लेकिन क्या तुम ने यह दस्तूर वाक़ई मेरी ख़ातिर अदा किया? हरगिज़ नहीं!
6. ईदों पर भी तुम खाते-पीते वक़्त सिर्फ़ अपनी ही ख़ातिर ख़ुशी मनाते हो।
7. यह वही बात है जो मैं ने माज़ी में भी नबियों की मारिफ़त तुम्हें बताई, उस वक़्त जब यरूशलम में आबादी और सुकून था, जब गिर्द-ओ-नवाह के शहर दश्त-ए-नजब और मग़रिब के निशेबी पहाड़ी इलाक़े तक आबाद थे’।”
8. इस नाते से ज़करियाह पर रब्ब का एक और कलाम नाज़िल हुआ,
9. “रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है, ‘अदालत में मुन्सिफ़ाना फ़ैसले करो, एक दूसरे पर मेहरबानी और रहम करो!
10. बेवाओं, यतीमों, अजनबियों और ग़रीबों पर ज़ुल्म मत करना। अपने दिल में एक दूसरे के ख़िलाफ़ बुरे मन्सूबे न बान्धो।’
11. जब तुम्हारे बापदादा ने यह कुछ सुना तो वह इस पर ध्यान देने के लिए तय्यार नहीं थे बल्कि अकड़ गए। उन्हों ने अपना मुँह दूसरी तरफ़ फेर कर अपने कानों को बन्द किए रखा।
12. उन्हों ने अपने दिलों को हीरे की तरह सख़्त कर लिया ताकि शरीअत और वह बातें उन पर असरअन्दाज़ न हो सकें जो रब्ब-उल-अफ़्वाज ने अपने रूह के वसीले से गुज़शता नबियों को बताने को कहा था। तब रब्ब-उल-अफ़्वाज का शदीद ग़ज़ब उन पर नाज़िल हुआ।
13. वह फ़रमाता है, ‘चूँकि उन्हों ने मेरी न सुनी इस लिए मैं ने फ़ैसला किया कि जब वह मदद के लिए मुझ से इल्तिजा करें तो मैं भी उन की नहीं सुनूँगा।
14. मैं ने उन्हें आँधी से उड़ा कर तमाम दीगर अक़्वाम में मुन्तशिर कर दिया, ऐसी क़ौमों में जिन से वह नावाक़िफ़ थे। उन के जाने पर वतन इतना वीरान-ओ-सुन्सान हुआ कि कोई न रहा जो उस में आए या वहाँ से जाए। यूँ उन्हों ने उस ख़ुशगवार मुल्क को तबाह कर दिया’।”

  Zechariah (7/14)