Ruth (2/4)  

1. बैत-लहम में नओमी के मर्हूम शौहर का रिश्तेदार रहता था जिस का नाम बोअज़ था। वह असर-ओ-रसूख़ रखता था, और उस की ज़मीनें थीं।
2. एक दिन रूत ने अपनी सास से कहा, “मैं खेतों में जा कर फ़सल की कटाई से बची हुई बालें चुन लूँ। कोई न कोई तो मुझे इस की इजाज़त देगा।” नओमी ने जवाब दिया, “ठीक है बेटी, जाएँ।”
3. रूत किसी खेत में गई और मज़्दूरों के पीछे पीछे चलती हुई बची हुई बालें चुनने लगी। उसे मालूम न था कि खेत का मालिक सुसर का रिश्तेदार बोअज़ है।
4. इतने में बोअज़ बैत-लहम से पहुँचा। उस ने अपने मज़्दूरों से कहा, “रब्ब आप के साथ हो।” उन्हों ने जवाब दिया, “और रब्ब आप को भी बर्कत दे!”
5. फिर बोअज़ ने मज़्दूरों के इंचार्ज से पूछा, “उस जवान औरत का मालिक कौन है?”
6. आदमी ने जवाब दिया, “यह मोआबी औरत नओमी के साथ मुल्क-ए-मोआब से आई है।
7. इस ने मुझ से मज़्दूरों के पीछे चल कर बची हुई बालें चुनने की इजाज़त ली। यह थोड़ी देर झोंपड़ी के साय में आराम करने के सिवा सुब्ह से ले कर अब तक काम में लगी रही है।”
8. यह सुन कर बोअज़ ने रूत से बात की, “बेटी, मेरी बात सुनें! किसी और खेत में बची हुई बालें चुनने के लिए न जाएँ बल्कि यहीं मेरी नौकरानियों के साथ रहें।
9. खेत के उस हिस्से पर ध्यान दें जहाँ फ़सल की कटाई हो रही है और नौकरानियों के पीछे पीछे चलती रहें। मैं ने आदमियों को आप को छेड़ने से मना किया है। जब भी आप को पियास लगे तो उन बर्तनों से पानी पीना जो आदमियों ने कुएँ से भर रखे हैं।”
10. रूत मुँह के बल झुक गई और बोली, “मैं इस लाइक़ नहीं कि आप मुझ पर इतनी मेहरबानी करें। मैं तो परदेसी हूँ। आप क्यूँ मेरी क़दर करते हैं?”
11. बोअज़ ने जवाब दिया, “मुझे वह कुछ बताया गया है जो आप ने अपने शौहर की वफ़ात से ले कर आज तक अपनी सास के लिए किया है। आप अपने माँ-बाप और अपने वतन को छोड़ कर एक क़ौम में बसने आई हैं जिसे पहले से नहीं जानती थीं।
12. आप रब्ब इस्राईल के ख़ुदा के परों तले पनाह लेने आई हैं। अब वह आप को आप की नेकी का पूरा अज्र दे।”
13. रूत ने कहा, “मेरे आक़ा, अल्लाह करे कि मैं आइन्दा भी आप की मन्ज़ूर-ए-नज़र रहूँ। गो मैं आप की नौकरानियों की हैसियत भी नहीं रखती तो भी आप ने मुझ से शफ़्क़त भरी बातें करके मुझे तसल्ली दी है।”
14. खाने के वक़्त बोअज़ ने रूत को बुला कर कहा, “इधर आ कर रोटी खाएँ और अपना नवालासिहशाख़ा सिरके में डुबो दें।” रूत उस के मज़्दूरों के साथ बैठ गई, और बोअज़ ने उसे जौ के भुने हुए दाने दे दिए। रूत ने जी भर कर खाना खाया। फिर भी कुछ बच गया।
15. जब वह काम जारी रखने के लिए खड़ी हुई तो बोअज़ ने हुक्म दिया, “उसे पूलों के दर्मियान भी बालें जमा करने दो, और अगर वह ऐसा करे तो उस की बेइज़्ज़ती मत करना।
16. न सिर्फ़ यह बल्कि काम करते वक़्त इधर उधर पूलों की कुछ बालें ज़मीन पर गिरने दो। जब वह उन्हें जमा करने आए तो उसे मत झिड़कना!”
17. रूत ने खेत में शाम तक काम जारी रखा। जब उस ने बालों को कूट लिया तो दानों के तक़्रीबन 13 किलोग्राम निकले।
18. फिर वह सब कुछ उठा कर अपने घर वापस ले आई और सास को दिखाया। साथ साथ उस ने उसे वह भुने हुए दाने भी दिए जो दोपहर के खाने से बच गए थे।
19. नओमी ने पूछा, “आप ने यह सब कुछ कहाँ से जमा किया? बताएँ, आप कहाँ थीं? अल्लाह उसे बर्कत दे जिस ने आप की इतनी क़दर की है!” रोत ने कहा, “जिस आदमी के खेत में मैं ने आज काम किया उस का नाम बोअज़ है।”
20. नओमी पुकार उठी, “रब्ब उसे बर्कत दे! वह तो हमारा क़रीबी रिश्तेदार है, और शरीअत के मुताबिक़ उस का हक़ है कि वह हमारी मदद करे। अब मुझे मालूम हुआ है कि अल्लाह हम पर और हमारे मर्हूम शौहरों पर रहम करने से बाज़ नहीं आया!”
21. रूत बोली, “उस ने मुझ से यह भी कहा कि कहीं और न जाना बल्कि कटाई के इख़तिताम तक मेरे मज़्दूरों के पीछे पीछे बालें जमा करना।”
22. नओमी ने जवाब में कहा, “बहुत अच्छा। बेटी, ऐसा ही करें। उस की नौकरानियों के साथ रहने का यह फ़ाइदा है कि आप मह्फ़ूज़ रहेंगी। किसी और के खेत में जाएँ तो हो सकता है कि कोई आप को तंग करे।”
23. चुनाँचे रूत जौ और गन्दुम की कटाई के पूरे मौसम में बोअज़ की नौकरानियों के पास जाती और बची हुई बालें चुनती। शाम को वह अपनी सास के घर वापस चली जाती थी।

  Ruth (2/4)