Revelation (4/22)  

1. इस के बाद मैं ने देखा कि आस्मान में एक दरवाज़ा खुला हुआ है और तुरम की सी आवाज़ ने जो मैं ने पहले सुनी थी कहा, “इधर ऊपर आ। फिर मैं तुझे वह कुछ दिखाऊँगा जिसे इस के बाद पेश आना है।”
2. तब रूह-उल-क़ुद्स ने मुझे फ़ौरन अपनी गिरिफ़्त में ले लिया। वहाँ आस्मान पर एक तख़्त था जिस पर कोई बैठा था।
3. और बैठने वाला देखने में यशब और अक़ीक़ से मुताबिक़त रखता था। तख़्त के इर्दगिर्द क़ौस-ए-क़ुज़ह थी जो देखने में ज़ुमुर्रद की मानिन्द थी।
4. यह तख़्त 24 तख़्तों से घिरा हुआ था जिन पर 24 बुज़ुर्ग बैठे थे। बुज़ुर्गों के लिबास सफ़ेद थे और हर एक के सर पर सोने का ताज था।
5. दर्मियानी तख़्त से बिजली की चमकें, आवाज़ें और बादल की गरजें निकल रही थीं। और तख़्त के सामने सात मशअलें जल रही थीं। यह अल्लाह की सात रूहें हैं।
6. तख़्त के सामने शीशे का सा समुन्दर भी था जो बिल्लौर से मुताबिक़त रखता था। बीच में तख़्त के इर्दगिर्द चार जानदार थे जिन के जिस्मों पर हर जगह आँखें ही आँखें थीं, सामने वाले हिस्से पर भी और पीछे वाले हिस्से पर भी।
7. पहला जानदार शेरबबर जैसा था, दूसरा बैल जैसा, तीसरे का इन्सान जैसा चिहरा था और चौथा उड़ते हुए उक़ाब की मानिन्द था।
8. इन चार जानदारों में से हर एक के छः पर थे और जिस्म पर हर जगह आँखें ही आँखें थीं, बाहर भी और अन्दर भी। दिन रात वह बिलानाग़ा कहते रहते हैं, “क़ुद्दूस, क़ुद्दूस, क़ुद्दूस है रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ ख़ुदा, जो था, जो है और जो आने वाला है।”
9. यूँ यह जानदार उस की तम्जीद, इज़्ज़त और शुक्र करते हैं जो तख़्त पर बैठा है और अबद तक ज़िन्दा है। जब भी वह यह करते हैं
10. तो 24 बुज़ुर्ग तख़्त पर बैठने वाले के सामने मुँह के बल हो कर उसे सिज्दा करते हैं जो अज़ल से अबद तक ज़िन्दा है। साथ साथ वह अपने सोने के ताज तख़्त के सामने रख कर कहते हैं,
11. “ऐ रब्ब हमारे ख़ुदा, तू जलाल, इज़्ज़त और क़ुद्रत के लाइक़ है। क्यूँकि तू ने सब कुछ ख़लक़ किया। तमाम चीज़ें तेरी ही मर्ज़ी से थीं और पैदा हुईं।”

  Revelation (4/22)