Psalms (91/150)  

1. जो अल्लाह तआला की पनाह में रहे वह क़ादिर-ए-मुतलक़ के साय में सुकूनत करेगा।
2. मैं कहूँगा, “ऐ रब्ब, तू मेरी पनाह और मेरा क़िलआ है, मेरा ख़ुदा जिस पर मैं भरोसा रखता हूँ।”
3. क्यूँकि वह तुझे चिड़ीमार के फंदे और मुहलक मर्ज़ से छुड़ाएगा।
4. वह तुझे अपने शाहपरों के नीचे ढाँप लेगा, और तू उस के परों तले पनाह ले सकेगा। उस की वफ़ादारी तेरी ढाल और पुश्ता रहेगी।
5. रात की दह्शतों से ख़ौफ़ मत खा, न उस तीर से जो दिन के वक़्त चले।
6. उस मुहलक मर्ज़ से दह्शत मत खा जो तारीकी में घूमे फिरे, न उस वबाई बीमारी से जो दोपहर के वक़्त तबाही फैलाए।
7. गो तेरे साथ खड़े हज़ार अफ़राद हलाक हो जाएँ और तेरे दहने हाथ दस हज़ार मर जाएँ, लेकिन तू उस की ज़द में नहीं आएगा।
8. तू अपनी आँखों से इस का मुलाहज़ा करेगा, तू ख़ुद बेदीनों की सज़ा देखेगा।
9. क्यूँकि तू ने कहा है, “रब्ब मेरी पनाहगाह है,” तू अल्लाह तआला के साय में छुप गया है।
10. इस लिए तेरा किसी बला से वास्ता नहीं पड़ेगा, कोई आफ़त भी तेरे ख़ैमे के क़रीब फटकने नहीं पाएगी।
11. क्यूँकि वह अपने फ़रिश्तों को हर राह पर तेरी हिफ़ाज़त करने का हुक्म देगा,
12. और वह तुझे अपने हाथों पर उठा लेंगे ताकि तेरे पाँओ को पत्थर से ठेस न लगे।
13. तू शेरबबरों और ज़हरीले साँपों पर क़दम रखेगा, तू जवान शेरों और अझ़्दहाओं को कुचल देगा।
14. रब्ब फ़रमाता है, “चूँकि वह मुझ से लिपटा रहता है इस लिए मैं उसे बचाऊँगा। चूँकि वह मेरा नाम जानता है इस लिए मैं उसे मह्फ़ूज़ रखूँगा।
15. वह मुझे पुकारेगा तो मैं उस की सुनूँगा। मुसीबत में मैं उस के साथ हूँगा। मैं उसे छुड़ा कर उस की इज़्ज़त करूँगा।
16. मैं उसे उम्र की दराज़ी बख़्शूँगा और उस पर अपनी नजात ज़ाहिर करूँगा।”

  Psalms (91/150)