Psalms (44/150)  

1. क़ोरह की औलाद का ज़बूर। हिक्मत का गीत। मूसीक़ी के राहनुमा के लिए। ऐ अल्लाह, जो कुछ तू ने हमारे बापदादा के अय्याम में यानी क़दीम ज़माने में किया वह हम ने अपने कानों से उन से सुना है।
2. तू ने ख़ुद अपने हाथ से दीगर क़ौमों को निकाल कर हमारे बापदादा को मुल्क में पौदे की तरह लगा दिया। तू ने ख़ुद दीगर उम्मतों को शिकस्त दे कर हमारे बापदादा को मुल्क में फलने फूलने दिया।
3. उन्हों ने अपनी ही तल्वार के ज़रीए मुल्क पर क़ब्ज़ा नहीं किया, अपने ही बाज़ू से फ़त्ह नहीं पाई बल्कि तेरे दहने हाथ, तेरे बाज़ू और तेरे चिहरे के नूर ने यह सब कुछ किया। क्यूँकि वह तुझे पसन्द थे।
4. तू मेरा बादशाह, मेरा ख़ुदा है। तेरे ही हुक्म पर याक़ूब को मदद हासिल होती है।
5. तेरी मदद से हम अपने दुश्मनों को ज़मीन पर पटख़ देते, तेरा नाम ले कर अपने मुख़ालिफ़ों को कुचल देते हैं।
6. क्यूँकि मैं अपनी कमान पर एतिमाद नहीं करता, और मेरी तल्वार मुझे नहीं बचाएगी
7. बल्कि तू ही हमें दुश्मन से बचाता, तू ही उन्हें शर्मिन्दा होने देता है जो हम से नफ़रत करते हैं।
8. पूरा दिन हम अल्लाह पर फ़ख़र करते हैं, और हम हमेशा तक तेरे नाम की तम्जीद करेंगे। (सिलाह)
9. लेकिन अब तू ने हमें रद्द कर दिया, हमें शर्मिन्दा होने दिया है। जब हमारी फ़ौजें लड़ने के लिए निकलती हैं तो तू उन का साथ नहीं देता।
10. तू ने हमें दुश्मन के सामने पसपा होने दिया, और जो हम से नफ़रत करते हैं उन्हों ने हमें लूट लिया है।
11. तू ने हमें भेड़-बक्रियों की तरह क़स्साब के हाथ में छोड़ दिया, हमें मुख़्तलिफ़ क़ौमों में मुन्तशिर कर दिया है।
12. तू ने अपनी क़ौम को ख़फ़ीफ़ सी रक़म के लिए बेच डाला, उसे फ़रोख़्त करने से नफ़ा हासिल न हुआ।
13. यह तेरी तरफ़ से हुआ कि हमारे पड़ोसी हमें रुसवा करते, गिर्द-ओ-नवाह के लोग हमें लान-तान करते हैं।
14. हम अक़्वाम में इब्रतअंगेज़ मिसाल बन गए हैं। लोग हमें देख कर तौबा तौबा कहते हैं।
15. दिन भर मेरी रुस्वाई मेरी आँखों के सामने रहती है। मेरा चिहरा शर्मसार ही रहता है,
16. क्यूँकि मुझे उन की गालियाँ और कुफ़्र सुनना पड़ता है, दुश्मन और इन्तिक़ाम लेने पर तुले हुए को बर्दाश्त करना पड़ता है।
17. यह सब कुछ हम पर आ गया है, हालाँकि न हम तुझे भूल गए और न तेरे अह्द से बेवफ़ा हुए हैं।
18. न हमारा दिल बाग़ी हो गया, न हमारे क़दम तेरी राह से भटक गए हैं।
19. ताहम तू ने हमें चूर चूर करके गीदड़ों के दर्मियान छोड़ दिया, तू ने हमें गहरी तारीकी में डूबने दिया है।
20. अगर हम अपने ख़ुदा का नाम भूल कर अपने हाथ किसी और माबूद की तरफ़ उठाते
21. तो क्या अल्लाह को यह बात मालूम न हो जाती? ज़रूर! वह तो दिल के राज़ों से वाक़िफ़ होता है।
22. लेकिन तेरी ख़ातिर हमें दिन भर मौत का सामना करना पड़ता है, लोग हमें ज़बह होने वाली भेड़ों के बराबर समझते हैं।
23. ऐ रब्ब, जाग उठ! तू क्यूँ सोया हुआ है? हमें हमेशा के लिए रद्द न कर बल्कि हमारी मदद करने के लिए खड़ा हो जा।
24. तू अपना चिहरा हम से पोशीदा क्यूँ रखता है, हमारी मुसीबत और हम पर होने वाले ज़ुल्म को नज़रअन्दाज़ क्यूँ करता है?
25. हमारी जान ख़ाक में दब गई, हमारा बदन मिट्टी से चिमट गया है।
26. उठ कर हमारी मदद कर! अपनी शफ़्क़त की ख़ातिर फ़िद्या दे कर हमें छुड़ा!

  Psalms (44/150)