Psalms (36/150)  

1. रब्ब के ख़ादिम दाऊद का ज़बूर। मूसीक़ी के राहनुमा के लिए। बदकारी बेदीन के दिल ही में उस से बात करती है। उस की आँखों के सामने अल्लाह का ख़ौफ़ नहीं होता,
2. क्यूँकि उस की नज़र में यह बात फ़ख़र का बाइस है कि उसे क़ुसूरवार पाया गया, कि वह नफ़रत करता है।
3. उस के मुँह से शरारत और फ़रेब निकलता है, वह समझदार होने और नेक काम करने से बाज़ आया है।
4. अपने बिस्तर पर भी वह शरारत के मन्सूबे बाँधता है। वह मज़्बूती से बुरी राह पर खड़ा रहता और बुराई को मुस्तरद नहीं करता।
5. ऐ रब्ब, तेरी शफ़्क़त आस्मान तक, तेरी वफ़ादारी बादलों तक पहुँचती है।
6. तेरी रास्ती बुलन्दतरीन पहाड़ों की मानिन्द, तेरा इन्साफ़ समुन्दर की गहराइयों जैसा है। ऐ रब्ब, तू इन्सान-ओ-हैवान की मदद करता है।
7. ऐ अल्लाह, तेरी शफ़्क़त कितनी बेशक़ीमत है! आदमज़ाद तेरे परों के साय में पनाह लेते हैं।
8. वह तेरे घर के उम्दा खाने से तर-ओ-ताज़ा हो जाते हैं, और तू उन्हें अपनी ख़ुशियों की नदी में से पिलाता है।
9. क्यूँकि ज़िन्दगी का सरचश्मा तेरे ही पास है, और हम तेरे नूर में रह कर नूर का मुशाहदा करते हैं।
10. अपनी शफ़्क़त उन पर फैलाए रख जो तुझे जानते हैं, अपनी रास्ती उन पर जो दिल से दियानतदार हैं।
11. मग़रूरों का पाँओ मुझ तक न पहुँचे, बेदीनों का हाथ मुझे बेघर न बनाए।
12. देखो, बदकार गिर गए हैं! उन्हें ज़मीन पर पटख़ दिया गया है, और वह दुबारा कभी नहीं उठेंगे।

  Psalms (36/150)