Psalms (30/150)  

1. दाऊद का ज़बूर। रब्ब के घर की मख़्सूसियत के मौक़े पर गीत। ऐ रब्ब, मैं तेरी सिताइश करता हूँ, क्यूँकि तू ने मुझे गहराइयों में से खैंच निकाला। तू ने मेरे दुश्मनों को मुझ पर बग़लें बजाने का मौक़ा नहीं दिया।
2. ऐ रब्ब मेरे ख़ुदा, मैं ने चीख़ते चिल्लाते हुए तुझ से मदद माँगी, और तू ने मुझे शिफ़ा दी।
3. ऐ रब्ब, तू मेरी जान को पाताल से निकाल लाया, तू ने मेरी जान को मौत के गढ़े में उतरने से बचाया है।
4. ऐ ईमानदारो, साज़ बजा कर रब्ब की तारीफ़ में गीत गाओ। उस के मुक़द्दस नाम की हम्द-ओ-सना करो।
5. क्यूँकि वह लम्हा भर के लिए ग़ुस्से होता, लेकिन ज़िन्दगी भर के लिए मेहरबानी करता है। गो शाम को रोना पड़े, लेकिन सुब्ह को हम ख़ुशी मनाएँगे।
6. जब हालात पुरसुकून थे तो मैं बोला, “मैं कभी नहीं डगमगाऊँगा।”
7. ऐ रब्ब, जब तू मुझ से ख़ुश था तो तू ने मुझे मज़्बूत पहाड़ पर रख दिया। लेकिन जब तू ने अपना चिहरा मुझ से छुपा लिया तो मैं सख़्त घबरा गया।
8. ऐ रब्ब, मैं ने तुझे पुकारा, हाँ ख़ुदावन्द से मैं ने इल्तिजा की,
9. “क्या फ़ाइदा है अगर मैं हलाक हो कर मौत के गढ़े में उतर जाऊँ? क्या ख़ाक तेरी सिताइश करेगी? क्या वह लोगों को तेरी वफ़ादारी के बारे में बताएगी?
10. ऐ रब्ब, मेरी सुन, मुझ पर मेहरबानी कर। ऐ रब्ब, मेरी मदद करने के लिए आ!”
11. तू ने मेरा मातम ख़ुशी के नाच में बदल दिया, तू ने मेरे मातमी कपड़े उतार कर मुझे शादमानी से मुलब्बस किया।
12. क्यूँकि तू चाहता है कि मेरी जान ख़ामोश न हो बल्कि गीत गा कर तेरी तम्जीद करती रहे। ऐ रब्ब मेरे ख़ुदा, मैं अबद तक तेरी हम्द-ओ-सना करूँगा।

  Psalms (30/150)