Psalms (19/150)  

1. दाऊद का ज़बूर। मूसीक़ी के राहनुमा के लिए। आस्मान अल्लाह के जलाल का एलान करते हैं, आस्मानी गुम्बद उस के हाथों का काम बयान करता है।
2. एक दिन दूसरे को इत्तिला देता, एक रात दूसरी को ख़बर पहुँचाती है,
3. लेकिन ज़बान से नहीं। गो उन की आवाज़ सुनाई नहीं देती,
4. तो भी उन की आवाज़ निकल कर पूरी दुनिया में सुनाई देती, उन के अल्फ़ाज़ दुनिया की इन्तिहा तक पहुँच जाते हैं। वहाँ अल्लाह ने आफ़्ताब के लिए ख़ैमा लगाया है।
5. जिस तरह दूल्हा अपनी ख़्वाबगाह से निकलता है उसी तरह सूरज निकल कर पहलवान की तरह अपनी दौड़ दौड़ने पर ख़ुशी मनाता है।
6. आस्मान के एक सिरे से चढ़ कर उस का चक्कर दूसरे सिरे तक लगता है। उस की तपती गर्मी से कोई भी चीज़ पोशीदा नहीं रहती।
7. रब्ब की शरीअत कामिल है, उस से जान में जान आ जाती है। रब्ब के अह्काम क़ाबिल-ए-एतिमाद हैं, उन से सादालौह दानिशमन्द हो जाता है।
8. रब्ब की हिदायात बा-इन्साफ़ हैं, उन से दिल बाग़ बाग़ हो जाता है। रब्ब के अह्काम पाक हैं, उन से आँखें चमक उठती हैं।
9. रब्ब का ख़ौफ़ पाक है और अबद तक क़ाइम रहेगा। रब्ब के फ़रमान सच्चे और सब के सब रास्त हैं।
10. वह सोने बल्कि ख़ालिस सोने के ढेर से ज़ियादा मर्ग़ूब हैं। वह शहद बल्कि छत्ते के ताज़ा शहद से ज़ियादा मीठे हैं।
11. उन से तेरे ख़ादिम को आगाह किया जाता है, उन पर अमल करने से बड़ा अज्र मिलता है।
12. जो ख़ताएँ बेख़बरी में सरज़द हुईं कौन उन्हें जानता है? मेरे पोशीदा गुनाहों को मुआफ़ कर!
13. अपने ख़ादिम को गुस्ताखों से मह्फ़ूज़ रख ताकि वह मुझ पर हुकूमत न करें। तब मैं बेइल्ज़ाम हो कर संगीन गुनाह से पाक रहूँगा।
14. ऐ रब्ब, बख़्श दे कि मेरे मुँह की बातें और मेरे दिल की सोच-बिचार तुझे पसन्द आए। तू ही मेरी चटान और मेरा छुड़ाने वाला है।

  Psalms (19/150)