Psalms (147/150)  

1. रब्ब की हम्द हो! अपने ख़ुदा की मद्हसराई करना कितना भला है, उस की तम्जीद करना कितना पियारा और ख़ूबसूरत है।
2. रब्ब यरूशलम को तामीर करता और इस्राईल के मुन्तशिर जिलावतनों को जमा करता है।
3. वह दिलशिकस्तों को शिफ़ा दे कर उन के ज़ख़्मों पर मर्हम-पट्टी लगाता है।
4. वह सितारों की तादाद गिन लेता और हर एक का नाम ले कर उन्हें बुलाता है।
5. हमारा रब्ब अज़ीम है, और उस की क़ुद्रत ज़बरदस्त है। उस की हिक्मत की कोई इन्तिहा नहीं।
6. रब्ब मुसीबतज़दों को उठा खड़ा करता लेकिन बदकारों को ख़ाक में मिला देता है।
7. रब्ब की तम्जीद में शुक्र का गीत गाओ, हमारे ख़ुदा की ख़ुशी में सरोद बजाओ।
8. क्यूँकि वह आस्मान पर बादल छाने देता, ज़मीन को बारिश मुहय्या करता और पहाड़ों पर घास फूटने देता है।
9. वह मवेशी को चारा और कव्वे के बच्चों को वह कुछ खिलाता है जो वह शोर मचा कर माँगते हैं।
10. न वह घोड़े की ताक़त से लुत्फ़अन्दोज़ होता, न आदमी की मज़्बूत टाँगों से ख़ुश होता है।
11. रब्ब उन ही से ख़ुश होता है जो उस का ख़ौफ़ मानते और उस की शफ़्क़त के इन्तिज़ार में रहते हैं।
12. ऐ यरूशलम, रब्ब की मद्हसराई कर! ऐ सिय्यून, अपने ख़ुदा की हम्द कर!
13. क्यूँकि उस ने तेरे दरवाज़ों के कुंडे मज़्बूत करके तेरे दर्मियान बसने वाली औलाद को बर्कत दी है।
14. वही तेरे इलाक़े में अम्न और सुकून क़ाइम रखता और तुझे बेहतरीन गन्दुम से सेर करता है।
15. वह अपना फ़रमान ज़मीन पर भेजता है तो उस का कलाम तेज़ी से पहुँचता है।
16. वह ऊन जैसी बर्फ़ मुहय्या करता और पाला राख की तरह चारों तरफ़ बिखेर देता है।
17. वह अपने ओले कंकरों की तरह ज़मीन पर फैंक देता है। कौन उस की शदीद सर्दी बर्दाश्त कर सकता है?
18. वह एक बार फिर अपना फ़रमान भेजता है तो बर्फ़ पिघल जाती है। वह अपनी हवा चलने देता है तो पानी टपकने लगता है।
19. उस ने याक़ूब को अपना कलाम सुनाया, इस्राईल पर अपने अह्काम और आईन ज़ाहिर किए हैं।
20. ऐसा सुलूक उस ने किसी और क़ौम से नहीं किया। दीगर अक़्वाम तो तेरे अह्काम नहीं जानतीं। रब्ब की हम्द हो!

  Psalms (147/150)