Psalms (145/150)  

1. दाऊद का ज़बूर। हम्द-ओ-सना का गीत। ऐ मेरे ख़ुदा, मैं तेरी ताज़ीम करूँगा। ऐ बादशाह, मैं हमेशा तक तेरे नाम की सिताइश करूँगा।
2. रोज़ाना मैं तेरी तम्जीद करूँगा, हमेशा तक तेरे नाम की हम्द करूँगा।
3. रब्ब अज़ीम और बड़ी तारीफ़ के लाइक़ है। उस की अज़्मत इन्सान की समझ से बाहर है।
4. एक पुश्त अगली पुश्त के सामने वह कुछ सराहे जो तू ने किया है, वह दूसरों को तेरे ज़बरदस्त काम सुनाएँ।
5. मैं तेरे शानदार जलाल की अज़्मत और तेरे मोजिज़ों में महव-ए-ख़याल रहूँगा।
6. लोग तेरे हैबतनाक कामों की क़ुद्रत पेश करें, और मैं भी तेरी अज़्मत बयान करूँगा।
7. वह जोश से तेरी बड़ी भलाई को सराहें और ख़ुशी से तेरी रास्ती की मद्हसराई करें।
8. रब्ब मेहरबान और रहीम है। वह तहम्मुल और शफ़्क़त से भरपूर है।
9. रब्ब सब के साथ भलाई करता है, वह अपनी तमाम मख़्लूक़ात पर रहम करता है।
10. ऐ रब्ब, तेरी तमाम मख़्लूक़ात तेरा शुक्र करें। तेरे ईमानदार तेरी तम्जीद करें।
11. वह तेरी बादशाही के जलाल पर फ़ख़र करें और तेरी क़ुद्रत बयान करें
12. ताकि आदमज़ाद तेरे क़वी कामों और तेरी बादशाही की जलाली शान-ओ-शौकत से आगाह हो जाएँ।
13. तेरी बादशाही की कोई इन्तिहा नहीं, और तेरी सल्तनत पुश्त-दर-पुश्त हमेशा तक क़ाइम रहेगी।
14. रब्ब तमाम गिरने वालों का सहारा है। जो भी दब जाए उसे वह उठा खड़ा करता है।
15. सब की आँखें तेरे इन्तिज़ार में रहती हैं, और तू हर एक को वक़्त पर उस का खाना मुहय्या करता है।
16. तू अपनी मुट्ठी खोल कर हर जानदार की ख़्वाहिश पूरी करता है।
17. रब्ब अपनी तमाम राहों में रास्त और अपने तमाम कामों में वफ़ादार है।
18. रब्ब उन सब के क़रीब है जो उसे पुकारते हैं, जो दियानतदारी से उसे पुकारते हैं।
19. जो उस का ख़ौफ़ मानें उन की आर्ज़ू वह पूरी करता है। वह उन की फ़र्यादें सुन कर उन की मदद करता है।
20. रब्ब उन सब को मह्फ़ूज़ रखता है जो उसे पियार करते हैं, लेकिन बेदीनों को वह हलाक करता है।
21. मेरा मुँह रब्ब की तारीफ़ बयान करे, तमाम मख़्लूक़ात हमेशा तक उस के मुक़द्दस नाम की सिताइश करें।

  Psalms (145/150)