Psalms (14/150)  

1. दाऊद का ज़बूर। मूसीक़ी के राहनुमा के लिए। अहमक़ दिल में कहता है, “अल्लाह है ही नहीं!” ऐसे लोग बदचलन हैं, उन की हर्कतें क़ाबिल-ए-घिन हैं। एक भी नहीं है जो अच्छा काम करे।
2. रब्ब ने आस्मान से इन्सान पर नज़र डाली ताकि देखे कि क्या कोई समझदार है? क्या कोई अल्लाह का तालिब है?
3. अफ़्सोस, सब सहीह राह से भटक गए, सब के सब बिगड़ गए हैं। कोई नहीं जो भलाई करता हो, एक भी नहीं।
4. क्या जो बदी करके मेरी क़ौम को रोटी की तरह खा लेते हैं उन में से एक को भी समझ नहीं आती? वह तो रब्ब को पुकारते ही नहीं।
5. तब उन पर सख़्त दह्शत छा गई, क्यूँकि अल्लाह रास्तबाज़ की नसल के साथ है।
6. तुम नाचार के मन्सूबों को ख़ाक में मिलाना चाहते हो, लेकिन रब्ब ख़ुद उस की पनाहगाह है।
7. काश कोह-ए-सिय्यून से इस्राईल की नजात निकले! जब रब्ब अपनी क़ौम को बहाल करेगा तो याक़ूब ख़ुशी के नारे लगाएगा, इस्राईल बाग़ बाग़ होगा।

  Psalms (14/150)