Psalms (115/150)  

1. ऐ रब्ब, हमारी ही इज़्ज़त की ख़ातिर काम न कर बल्कि इस लिए कि तेरे नाम को जलाल मिले, इस लिए कि तू मेहरबान और वफ़ादार ख़ुदा है।
2. दीगर अक़्वाम क्यूँ कहें, “उन का ख़ुदा कहाँ है?”
3. हमारा ख़ुदा तो आस्मान पर है, और जो जी चाहे करता है।
4. उन के बुत सोने-चाँदी के हैं, इन्सान के हाथ ने उन्हें बनाया है।
5. उन के मुँह हैं लेकिन वह बोल नहीं सकते। उन की आँखें हैं लेकिन वह देख नहीं सकते।
6. उन के कान हैं लेकिन वह सुन नहीं सकते, उन की नाक है लेकिन वह सूँघ नहीं सकते।
7. उन के हाथ हैं, लेकिन वह छू नहीं सकते। उन के पाँओ हैं, लेकिन वह चल नहीं सकते। उन के गले से आवाज़ नहीं निकलती।
8. जो बुत बनाते हैं वह उन की मानिन्द हो जाएँ, जो उन पर भरोसा रखते हैं वह उन जैसे बेहिस्स-ओ-हर्कत हो जाएँ।
9. ऐ इस्राईल, रब्ब पर भरोसा रख! वही तेरा सहारा और तेरी ढाल है।
10. ऐ हारून के घराने, रब्ब पर भरोसा रख! वही तेरा सहारा और तेरी ढाल है।
11. ऐ रब्ब का ख़ौफ़ मानने वालो, रब्ब पर भरोसा रखो! वही तुम्हारा सहारा और तुम्हारी ढाल है।
12. रब्ब ने हमारा ख़याल किया है, और वह हमें बर्कत देगा। वह इस्राईल के घराने को बर्कत देगा, वह हारून के घराने को बर्कत देगा।
13. वह रब्ब का ख़ौफ़ मानने वालों को बर्कत देगा, ख़्वाह छोटे हों या बड़े।
14. रब्ब तुम्हारी तादाद में इज़ाफ़ा करे, तुम्हारी भी और तुम्हारी औलाद की भी।
15. रब्ब जो आस्मान-ओ-ज़मीन का ख़ालिक़ है तुम्हें बर्कत से मालामाल करे।
16. आस्मान तो रब्ब का है, लेकिन ज़मीन को उस ने आदमज़ादों को बख़्श दिया है।
17. ऐ रब्ब, मुर्दे तेरी सिताइश नहीं करते, ख़ामोशी के मुल्क में उतरने वालों में से कोई भी तेरी तम्जीद नहीं करता।
18. लेकिन हम रब्ब की सिताइश अब से अबद तक करेंगे। रब्ब की हम्द हो!

  Psalms (115/150)