Psalms (103/150)  

1. दाऊद का ज़बूर। ऐ मेरी जान, रब्ब की सिताइश कर! मेरा रग-ओ-रेशा उस के क़ुद्दूस नाम की हम्द करे!
2. ऐ मेरी जान, रब्ब की सिताइश कर और जो कुछ उस ने तेरे लिए किया है उसे भूल न जा।
3. क्यूँकि वह तेरे तमाम गुनाहों को मुआफ़ करता, तुझे तमाम बीमारियों से शिफ़ा देता है।
4. वह इवज़ाना दे कर तेरी जान को मौत के गढ़े से छुड़ा लेता, तेरे सर को अपनी शफ़्क़त और रहमत के ताज से आरास्ता करता है।
5. वह तेरी ज़िन्दगी को अच्छी चीज़ों से सेर करता है, और तू दुबारा जवान हो कर उक़ाब की सी तक़वियत पाता है।
6. रब्ब तमाम मज़्लूमों के लिए रास्ती और इन्साफ़ क़ाइम करता है।
7. उस ने अपनी राहें मूसा पर और अपने अज़ीम काम इस्राईलियों पर ज़ाहिर किए।
8. रब्ब रहीम और मेहरबान है, वह तहम्मुल और शफ़्क़त से भरपूर है।
9. न वह हमेशा डाँटता रहेगा, न अबद तक नाराज़ रहेगा।
10. न वह हमारी ख़ताओं के मुताबिक़ सज़ा देता, न हमारे गुनाहों का मुनासिब अज्र देता है।
11. क्यूँकि जितना बुलन्द आस्मान है, उतनी ही अज़ीम उस की शफ़्क़त उन पर है जो उस का ख़ौफ़ मानते हैं।
12. जितनी दूर मशरिक़ मग़रिब से है उतना ही उस ने हमारे क़ुसूर हम से दूर कर दिए हैं।
13. जिस तरह बाप अपने बच्चों पर तरस खाता है उसी तरह रब्ब उन पर तरस खाता है जो उस का ख़ौफ़ मानते हैं।
14. क्यूँकि वह हमारी साख़्त जानता है, उसे याद है कि हम ख़ाक ही हैं।
15. इन्सान के दिन घास की मानिन्द हैं, और वह जंगली फूल की तरह ही फलता फूलता है।
16. जब उस पर से हवा गुज़रे तो वह नहीं रहता, और उस के नाम-ओ-निशान का भी पता नहीं चलता।
17. लेकिन जो रब्ब का ख़ौफ़ मानें उन पर वह हमेशा तक मेहरबानी करेगा, वह अपनी रास्ती उन के पोतों और नवासों पर भी ज़ाहिर करेगा।
18. शर्त यह है कि वह उस के अह्द के मुताबिक़ ज़िन्दगी गुज़ारें और ध्यान से उस के अह्काम पर अमल करें।
19. रब्ब ने आस्मान पर अपना तख़्त क़ाइम किया है, और उस की बादशाही सब पर हुकूमत करती है।
20. ऐ रब्ब के फ़रिश्तो, उस के ताक़तवर सूर्माओ, जो उस के फ़रमान पूरे करते हो ताकि उस का कलाम माना जाए, रब्ब की सिताइश करो!
21. ऐ तमाम लश्करो, तुम सब जो उस के ख़ादिम हो और उस की मर्ज़ी पूरी करते हो, रब्ब की सिताइश करो!
22. तुम सब जिन्हें उस ने बनाया, रब्ब की सिताइश करो! उस की सल्तनत की हर जगह पर उस की तम्जीद करो। ऐ मेरी जान, रब्ब की सिताइश कर!

  Psalms (103/150)