Proverbs (9/31)  

1. हिक्मत ने अपना घर तामीर करके अपने लिए सात सतून तराश लिए हैं।
2. अपने जानवरों को ज़बह करने और अपनी मै तय्यार करने के बाद उस ने अपनी मेज़ बिछाई है।
3. अब उस ने अपनी नौकरानियों को भेजा है, और ख़ुद भी लोगों को शहर की बुलन्दियों से ज़ियाफ़त करने की दावत देती है,
4. “जो सादालौह है, वह मेरे पास आए।” नासमझ लोगों से वह कहती है,
5. “आओ, मेरी रोटी खाओ, वह मै पियो जो मैं ने तय्यार कर रखी है।
6. अपनी सादालौह राहों से बाज़ आओ तो जीते रहोगे, समझ की राह पर चल पड़ो।”
7. जो लान-तान करने वाले को तालीम दे उस की अपनी रुस्वाई हो जाएगी, और जो बेदीन को डाँटे उसे नुक़्सान पहुँचेगा।
8. लान-तान करने वाले की मलामत न कर वर्ना वह तुझ से नफ़रत करेगा। दानिशमन्द की मलामत कर तो वह तुझ से मुहब्बत करेगा।
9. दानिशमन्द को हिदायत दे तो उस की हिक्मत मज़ीद बढ़ेगी, रास्तबाज़ को तालीम दे तो वह अपने इल्म में इज़ाफ़ा करेगा।
10. रब्ब का ख़ौफ़ मानने से ही हिक्मत शुरू होती है, क़ुद्दूस ख़ुदा को जानने से ही समझ हासिल होती है।
11. मुझ से ही तेरी उम्र के दिनों और सालों में इज़ाफ़ा होगा।
12. अगर तू दानिशमन्द हो तो ख़ुद इस से फ़ाइदा उठाएगा, अगर लान-तान करने वाला हो तो तुझे ही इस का नुक़्सान झेलना पड़ेगा।
13. हमाक़त बीबी बेलगाम और नासमझ है, वह कुछ नहीं जानती।
14. उस का घर शहर की बुलन्दी पर वाक़े है। दरवाज़े के पास कुर्सी पर बैठी
15. वह गुज़रने वालों को जो सीधी राह पर चलते हैं ऊँची आवाज़ से दावत देती है,
16. “जो सादालौह है वह मेरे पास आए।” जो नासमझ हैं उन से वह कहती है,
17. “चोरी का पानी मीठा और पोशीदगी में खाई गई रोटी लज़ीज़ होती है।”
18. लेकिन उन्हें मालूम नहीं कि हमाक़त बीबी के घर में सिर्फ़ मुर्दों की रूहें बसती हैं, कि उस के मेहमान पाताल की गहराइयों में रहते हैं।

  Proverbs (9/31)