Proverbs (7/31)  

1. मेरे बेटे, मेरे अल्फ़ाज़ की पैरवी कर, मेरे अह्काम अपने अन्दर मह्फ़ूज़ रख।
2. मेरे अह्काम के ताबे रह तो जीता रहेगा। अपनी आँख की पुतली की तरह मेरी हिदायत की हिफ़ाज़त कर।
3. उन्हें अपनी उंगली के साथ बाँध, अपने दिल की तख़्ती पर कन्दा कर।
4. हिक्मत से कह, “तू मेरी बहन है,” और समझ से, “तू मेरी क़रीबी रिश्तेदार है।”
5. यही तुझे ज़िनाकार औरत से मह्फ़ूज़ रखेंगी, दूसरे की उस बीवी से जो अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों से तुझे फुसलाने की कोशिश करती है।
6. एक दिन मैं ने अपने घर की खिड़की में से बाहर झाँका
7. तो क्या देखता हूँ कि वहाँ कुछ सादालौह नौजवान खड़े हैं। उन में से एक बेअक़ल जवान नज़र आया।
8. वह गली में से गुज़र कर ज़िनाकार औरत के कोने की तरफ़ टहलने लगा। चलते चलते वह उस रास्ते पर आ गया जो औरत के घर तक ले जाता है।
9. शाम का धुन्दल्का था, दिन ढलने और रात का अंधेरा छाने लगा था।
10. तब एक औरत कस्बी का लिबास पहने हुए चालाकी से उस से मिलने आई।
11. यह औरत इतनी बेलगाम और ख़ुदसर है कि उस के पाँओ उस के घर में नहीं टिकते।
12. कभी वह गली में, कभी चौकों में होती है, हर कोने पर वह ताक में बैठी रहती है।
13. अब उस ने नौजवान को पकड़ कर उसे बोसा दिया। बेहया नज़र उस पर डाल कर उस ने कहा,
14. “मुझे सलामती की क़ुर्बानियाँ पेश करनी थीं, और आज ही मैं ने अपनी मन्नतें पूरी कीं।
15. इस लिए मैं निकल कर तुझ से मिलने आई, मैं ने तेरा पता किया और अब तू मुझे मिल गया है।
16. मैं ने अपने बिस्तर पर मिस्र के रंगीन कम्बल बिछाए,
17. उस पर मुर, ऊद और दारचीनी की ख़ुश्बू छिड़की है।
18. आओ, हम सुब्ह तक मुहब्बत का पियाला तह तक पी लें, हम इश्क़बाज़ी से लुत्फ़अन्दोज़ हों!
19. क्यूँकि मेरा ख़ावन्द घर में नहीं है, वह लम्बे सफ़र के लिए रवाना हुआ है।
20. वह बटवे में पैसे डाल कर चला गया है और पूरे चाँद तक वापस नहीं आएगा।”
21. ऐसी बातें करते करते औरत ने नौजवान को तरग़ीब दे कर अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों से वरग़लाया।
22. नौजवान सीधा उस के पीछे यूँ हो लिया जिस तरह बैल ज़बह होने के लिए जाता या हिरन उछल कर फंदे में फंस जाता है।
23. क्यूँकि एक वक़्त आएगा कि तीर उस का दिल चीर डालेगा। लेकिन फ़िलहाल उस की हालत उस चिड़िया की मानिन्द है जो उड़ कर जाल में आ जाती और ख़याल तक नहीं करती कि मेरी जान ख़त्रे में है।
24. चुनाँचे मेरे बेटो, मेरी सुनो, मेरे मुँह की बातों पर ध्यान दो!
25. तेरा दिल भटक कर उस तरफ़ रुख़ न करे जहाँ ज़िनाकार औरत फिरती है, ऐसा न हो कि तू आवारा हो कर उस की राहों में उलझ जाए।
26. क्यूँकि उन की तादाद बड़ी है जिन्हें उस ने गिरा कर मौत के घाट उतारा है, उस ने मुतअद्दिद लोगों को मार डाला है।
27. उस का घर पाताल का रास्ता है जो लोगों को मौत की कोठड़ियों तक पहुँचाता है।

  Proverbs (7/31)