Proverbs (31/31)    

1. ज़ैल में मस्सा के बादशाह लमूएल की कहावतें हैं। उस की माँ ने उसे यह तालीम दी,
2. ऐ मेरे बेटे, मेरे पेट के फल, जो मेरी मन्नतों से पैदा हुआ, मैं तुझे क्या बताऊँ?
3. अपनी पूरी ताक़त औरतों पर ज़ाए न कर, उन पर जो बादशाहों की तबाही का बाइस हैं।
4. ऐ लमूएल, बादशाहों के लिए मै पीना मुनासिब नहीं, हुक्मरानों के लिए शराब की आर्ज़ू रखना मौज़ूँ नहीं।
5. ऐसा न हो कि वह पी पी कर क़वानीन भूल जाएँ और तमाम मज़्लूमों का हक़ मारें।
6. शराब उन्हें पिला जो तबाह होने वाले हैं, मै उन्हें पिला जो ग़म खाते हैं,
7. ऐसे ही पी पी कर अपनी ग़ुर्बत और मुसीबत भूल जाएँ।
8. अपना मुँह उन के लिए खोल जो बोल नहीं सकते, उन के हक़ में जो ज़रूरतमन्द हैं।
9. अपना मुँह खोल कर इन्साफ़ से अदालत कर और मुसीबतज़दा और ग़रीबों के हुक़ूक़ मह्फ़ूज़ रख।
10. सुघड़ बीवी कौन पा सकता है? ऐसी औरत मोतियों से कहीं ज़ियादा बेशक़ीमत है।
11. उस पर उस के शौहर को पूरा एतिमाद है, और वह नफ़ा से महरूम नहीं रहेगा।
12. उम्र भर वह उसे नुक़्सान नहीं पहुँचाएगी बल्कि बर्कत का बाइस होगी।
13. वह ऊन और सन चुन कर बड़ी मेहनत से धागा बना लेती है।
14. तिजारती जहाज़ों की तरह वह दूरदराज़ इलाक़ों से अपनी रोटी ले आती है।
15. वह पौ फटने से पहले ही जाग उठती है ताकि अपने घर वालों के लिए खाना और अपनी नौकरानियों के लिए उन का हिस्सा तय्यार करे।
16. सोच-बिचार के बाद वह खेत ख़रीद लेती, अपने कमाए हुए पैसों से अंगूर का बाग़ लगा लेती है।
17. ताक़त से कमरबस्ता हो कर वह अपने बाज़ूओं को मज़्बूत करती है।
18. वह मह्सूस करती है, “मेरा कारोबार फ़ाइदामन्द है,” इस लिए उस का चराग़ रात के वक़्त भी नहीं बुझता।
19. उस के हाथ हर वक़्त ऊन और कतान कातने में मसरूफ़ रहते हैं।
20. वह अपनी मुट्ठी मुसीबतज़दों और ग़रीबों के लिए खोल कर उन की मदद करती है।
21. जब बर्फ़ पड़े तो उसे घर वालों के बारे में कोई डर नहीं, क्यूँकि सब गर्म गर्म कपड़े पहने हुए हैं।
22. अपने बिस्तर के लिए वह अच्छे कम्बल बना लेती, और ख़ुद वह बारीक कतान और अर्ग़वानी रंग के लिबास पहने फिरती है।
23. शहर के दरवाज़े में बैठे मुल्क के बुज़ुर्ग उस के शौहर से ख़ूब वाक़िफ़ हैं, और जब कभी कोई फ़ैसला करना हो तो वह भी शूरा में शरीक होता है।
24. बीवी कपड़ों की सिलाई करके उन्हें फ़रोख़्त करती है, सौदागर उस के कमरबन्द ख़रीद लेते हैं।
25. वह ताक़त और वक़ार से मुलब्बस रहती और हंस कर आने वाले दिनों का सामना करती है।
26. वह हिक्मत से बात करती, और उस की ज़बान पर शफ़ीक़ तालीम रहती है।
27. वह सुस्ती की रोटी नहीं खाती बल्कि अपने घर में हर मुआमले की देख-भाल करती है।
28. उस के बेटे खड़े हो कर उसे मुबारक कहते हैं, उस का शौहर भी उस की तारीफ़ करके कहता है,
29. “बहुत सी औरतें सुघड़ साबित हुई हैं, लेकिन तू उन सब पर सब्क़त रखती है!”
30. दिलफ़रेबी, धोका और हुस्न पल भर का है, लेकिन जो औरत अल्लाह का ख़ौफ़ माने वह क़ाबिल-ए-तारीफ़ है।
31. उसे उस की मेहनत का अज्र दो! शहर के दरवाज़ों में उस के काम उस की सिताइश करें!।

  Proverbs (31/31)