Proverbs (14/31)  

1. हिक्मत बीबी अपना घर तामीर करती है, लेकिन हमाक़त बीबी अपने ही हाथों से उसे ढा देती है।
2. जो सीधी राह पर चलता है वह अल्लाह का ख़ौफ़ मानता है, लेकिन जो ग़लत राह पर चलता है वह उसे हक़ीर जानता है।
3. अहमक़ की बातों से वह डंडा निकलता है जो उसे उस के तकब्बुर की सज़ा देता है, लेकिन दानिशमन्द के होंट उसे मह्फ़ूज़ रखते हैं।
4. जहाँ बैल नहीं वहाँ चरनी ख़ाली रहती है, बैल की ताक़त ही से कस्रत की फ़सलें पैदा होती हैं।
5. वफ़ादार गवाह झूट नहीं बोलता, लेकिन झूटे गवाह के मुँह से झूट निकलता है।
6. तानाज़न हिक्मत को ढूँडता है, लेकिन बेफ़ाइदा। समझदार के इल्म में आसानी से इज़ाफ़ा होता है।
7. अहमक़ से दूर रह, क्यूँकि तू उस की बातों में इल्म नहीं पाएगा।
8. ज़हीन की हिक्मत इस में है कि वह सोच समझ कर अपनी राह पर चले, लेकिन अहमक़ की हमाक़त सरासर धोका ही है।
9. अहमक़ अपने क़ुसूर का मज़ाक़ उड़ाते हैं, लेकिन सीधी राह पर चलने वाले रब्ब को मन्ज़ूर हैं।
10. हर दिल की अपनी ही तल्ख़ी होती है जिस से सिर्फ़ वही वाक़िफ़ है, और उस की ख़ुशी में भी कोई और शरीक नहीं हो सकता।
11. बेदीन का घर तबाह हो जाएगा, लेकिन सीधी राह पर चलने वाले का ख़ैमा फले फूलेगा।
12. ऐसी राह भी होती है जो देखने में ठीक तो लगती है गो उस का अन्जाम मौत है।
13. दिल हंसते वक़्त भी रंजीदा हो सकता है, और ख़ुशी के इख़तिताम पर दुख ही बाक़ी रह जाता है।
14. जिस का दिल बेवफ़ा है वह जी भर कर अपने चाल-चलन का कड़वा फल खाएगा जबकि नेक आदमी अपने आमाल के मीठे फल से सेर हो जाएगा।
15. सादालौह हर एक की बात मान लेता है जबकि ज़हीन आदमी अपना हर क़दम सोच समझ कर उठाता है।
16. दानिशमन्द डरते डरते ग़लत काम से दरेग़ करता है, लेकिन अहमक़ ख़ुदएतिमाद है और एक दम मुश्तइल हो जाता है।
17. ग़ुसीला आदमी अहमक़ाना हर्कतें करता है, और लोग साज़िशी शख़्स से नफ़रत करते हैं।
18. सादालौह मीरास में हमाक़त पाता है जबकि ज़हीन आदमी का सर इल्म के ताज से आरास्ता रहता है।
19. शरीरों को नेकों के सामने झुकना पड़ेगा, और बेदीनों को रास्तबाज़ के दरवाज़े पर औंधे मुँह होना पड़ेगा।
20. ग़रीब के हमसाय भी उस से नफ़रत करते हैं जबकि अमीर के बेशुमार दोस्त होते हैं।
21. जो अपने पड़ोसी को हक़ीर जाने वह गुनाह करता है। मुबारक है वह जो ज़रूरतमन्द पर तरस खाता है।
22. बुरे मन्सूबे बाँधने वाले सब आवारा फिरते हैं। लेकिन अच्छे मन्सूबे बाँधने वाले शफ़्क़त और वफ़ा पाएँगे।
23. मेहनत-मशक़्क़त करने में हमेशा फ़ाइदा होता है, जबकि ख़ाली बातें करने से लोग ग़रीब हो जाते हैं।
24. दानिशमन्दों का अज्र दौलत का ताज है जबकि अहमक़ों का अज्र हमाक़त ही है।
25. सच्चा गवाह जानें बचाता है जबकि झूटा गवाह फ़रेबदिह है।
26. जो रब्ब का ख़ौफ़ माने उस के पास मह्फ़ूज़ क़िलआ है जिस में उस की औलाद भी पनाह ले सकती है।
27. रब्ब का ख़ौफ़ ज़िन्दगी का सरचश्मा है जो इन्सान को मुहलक फंदों से बचाए रखता है।
28. जितनी आबादी मुल्क में है उतनी ही बादशाह की शान-ओ-शौकत है। रआया की कमी हुक्मरान के तनज़्ज़ुल का बाइस है।
29. तहम्मुल करने वाला बड़ी समझदारी का मालिक है, लेकिन ग़ुसीला आदमी अपनी हमाक़त का इज़्हार करता है।
30. पुरसुकून दिल जिस्म को ज़िन्दगी दिलाता जबकि हसद हड्डियों को गलने देता है।
31. जो पस्तहाल पर ज़ुल्म करे वह उस के ख़ालिक़ की तह्क़ीर करता है जबकि जो ज़रूरतमन्द पर तरस खाए वह अल्लाह का एहतिराम करता है।
32. बेदीन की बुराई उसे ख़ाक में मिला देती है, लेकिन रास्तबाज़ मरते वक़्त भी अल्लाह में पनाह लेता है।
33. हिक्मत समझदार के दिल में आराम करती है, और वह अहमक़ों के दर्मियान भी ज़ाहिर हो जाती है।
34. रास्ती से हर क़ौम सरफ़राज़ होती है जबकि गुनाह से उम्मतें रुसवा हो जाती हैं।
35. बादशाह दानिशमन्द मुलाज़िम से ख़ुश होता है, लेकिन शर्मनाक काम करने वाला मुलाज़िम उस के ग़ुस्से का निशाना बन जाता है।

  Proverbs (14/31)