Proverbs (10/31)  

1. ज़ैल में सुलेमान की अम्साल क़लमबन्द हैं। दानिशमन्द बेटा अपने बाप को ख़ुशी दिलाता जबकि अहमक़ बेटा अपनी माँ को दुख पहुँचाता है।
2. ख़ज़ानों का कोई फ़ाइदा नहीं अगर वह बेदीन तरीक़ों से जमा हो गए हों, लेकिन रास्तबाज़ी मौत से बचाए रखती है।
3. रब्ब रास्तबाज़ को भूकों मरने नहीं देता, लेकिन बेदीनों का लालच रोक देता है।
4. ढीले हाथ ग़ुर्बत और मेहनती हाथ दौलत की तरफ़ ले जाते हैं।
5. जो गर्मियों में फ़सल जमा करता है वह दानिशमन्द बेटा है जबकि जो फ़सल की कटाई के वक़्त सोया रहता है वह वालिदैन के लिए शर्म का बाइस है।
6. रास्तबाज़ का सर बर्कत के ताज से आरास्ता रहता है जबकि बेदीनों के मुँह पर ज़ुल्म का पर्दा पड़ा रहता है।
7. लोग रास्तबाज़ को याद करके उसे मुबारक कहते हैं, लेकिन बेदीन का नाम सड़ कर मिट जाएगा।
8. जो दिल से दानिशमन्द है वह अह्काम क़बूल करता है, लेकिन बकवासी तबाह हो जाएगा।
9. जिस का चाल-चलन बेइल्ज़ाम है वह सुकून से ज़िन्दगी गुज़ारता है, लेकिन जो टेढ़ा रास्ता इख़तियार करे उसे पकड़ा जाएगा।
10. आँख मारने वाला दुख पहुँचाता है, और बकवासी तबाह हो जाएगा।
11. रास्तबाज़ का मुँह ज़िन्दगी का सरचश्मा है, लेकिन बेदीन के मुँह पर ज़ुल्म का पर्दा पड़ा रहता है।
12. नफ़रत झगड़े छेड़ती रहती जबकि मुहब्बत तमाम ख़ताओं पर पर्दा डाल देती है।
13. समझदार के होंटों पर हिक्मत पाई जाती है, लेकिन नासमझ सिर्फ़ डंडे का पैग़ाम समझता है।
14. दानिशमन्द अपना इल्म मह्फ़ूज़ रखते हैं, लेकिन अहमक़ का मुँह जल्द ही तबाही की तरफ़ ले जाता है।
15. अमीर की दौलत क़िलआबन्द शहर है जिस में वह मह्फ़ूज़ है जबकि ग़रीब की ग़ुर्बत उस की तबाही का बाइस है।
16. जो कुछ रास्तबाज़ कमा लेता है वह ज़िन्दगी का बाइस है, लेकिन बेदीन अपनी रोज़ी गुनाह करने के लिए इस्तेमाल करता है।
17. जो तर्बियत क़बूल करे वह दूसरों को ज़िन्दगी की राह पर लाता है, जो नसीहत नज़रअन्दाज़ करे वह दूसरों को सहीह राह से दूर ले जाता है।
18. जो अपनी नफ़रत छुपाए रखे वह झूट बोलता है, जो दूसरों के बारे में ग़लत ख़बरें फैलाए वह अहमक़ है।
19. जहाँ बहुत बातें की जाती हैं वहाँ गुनाह भी आ मौजूद होता है, जो अपनी ज़बान को क़ाबू में रखे वह दानिशमन्द है।
20. रास्तबाज़ की ज़बान उम्दा चाँदी है जबकि बेदीन के दिल की कोई क़दर नहीं।
21. रास्तबाज़ की ज़बान बहुतों की पर्वरिश करती है , लेकिन अहमक़ अपनी बेअक़्ली के बाइस हलाक हो जाते हैं।
22. रब्ब की बर्कत दौलत का बाइस है, हमारी अपनी मेहनत-मशक़्क़त इस में इज़ाफ़ा नहीं करती।
23. अहमक़ ग़लत काम से अपना दिल बहलाता, लेकिन समझदार हिक्मत से लुत्फ़अन्दोज़ होता है।
24. जिस चीज़ से बेदीन दह्शत खाता है वही उस पर आएगी, लेकिन रास्तबाज़ की आर्ज़ू पूरी हो जाएगी।
25. जब तूफ़ान आते हैं तो बेदीन का नाम-ओ-निशान मिट जाता जबकि रास्तबाज़ हमेशा तक क़ाइम रहता है।
26. जिस तरह दाँत सिरके से और आँखें धुएँ से तंग आ जाती हैं उसी तरह वह तंग आ जाता है जो सुस्त आदमी से काम करवाता है।
27. जो रब्ब का ख़ौफ़ माने उस की ज़िन्दगी के दिनों में इज़ाफ़ा होता है जबकि बेदीन की ज़िन्दगी वक़्त से पहले ही ख़त्म हो जाती है।
28. रास्तबाज़ आख़िरकार ख़ुशी मनाएँगे, क्यूँकि उन की उम्मीद बर आएगी। लेकिन बेदीनों की उम्मीद जाती रहेगी।
29. रब्ब की राह बेइल्ज़ाम शख़्स के लिए पनाहगाह, लेकिन बदकार के लिए तबाही का बाइस है।
30. रास्तबाज़ कभी डाँवाँडोल नहीं होगा, लेकिन बेदीन मुल्क में आबाद नहीं रहेंगे।
31. रास्तबाज़ का मुँह हिक्मत का फल लाता रहता है, लेकिन कजगो ज़बान को काट डाला जाएगा।
32. रास्तबाज़ के होंट जानते हैं कि अल्लाह को क्या पसन्द है, लेकिन बेदीन का मुँह टेढ़ी बातें ही जानता है।

  Proverbs (10/31)