Matthew (5/28)  

1. भीड़ को देख कर ईसा पहाड़ पर चढ़ कर बैठ गया। उस के शागिर्द उस के पास आए
2. और वह उन्हें यह तालीम देने लगा :
3. “मुबारक हैं वह जिन की रूह ज़रूरतमन्द है, क्यूँकि आस्मान की बादशाही उन ही की है।
4. मुबारक हैं वह जो मातम करते हैं, क्यूँकि उन्हें तसल्ली दी जाएगी।
5. मुबारक हैं वह जो हलीम हैं, क्यूँकि वह ज़मीन विरसे में पाएँगे।
6. मुबारक हैं वह जिन्हें रास्तबाज़ी की भूक और पियास है, क्यूँकि वह सेर हो जाएँगे।
7. मुबारक हैं वह जो रहमदिल हैं, क्यूँकि उन पर रहम किया जाएगा।
8. मुबारक हैं वह जो ख़ालिस दिल हैं, क्यूँकि वह अल्लाह को देखेंगे।
9. मुबारक हैं वह जो सुलह कराते हैं, क्यूँकि वह अल्लाह के फ़र्ज़न्द कहलाएँगे।
10. मुबारक हैं वह जिन को रास्तबाज़ होने के सबब से सताया जाता है, क्यूँकि उन्हें आस्मान की बादशाही विरसे में मिलेगी।
11. मुबारक हो तुम जब लोग मेरी वजह से तुम्हें लान-तान करते, तुम्हें सताते और तुम्हारे बारे में हर क़िस्म की बुरी और झूटी बात करते हैं।
12. ख़ुशी मनाओ और बाग़ बाग़ हो जाओ, तुम को आस्मान पर बड़ा अज्र मिलेगा। क्यूँकि इसी तरह उन्हों ने तुम से पहले नबियों को भी ईज़ा पहुँचाई थी।
13. तुम दुनिया का नमक हो। लेकिन अगर नमक का ज़ाइक़ा जाता रहे तो फिर उसे क्यूँकर दुबारा नमकीन किया जा सकता है? वह किसी भी काम का नहीं रहा बल्कि बाहर फैंका जाएगा जहाँ वह लोगों के पाँओ तले रौंदा जाएगा।
14. तुम दुनिया की रौशनी हो। पहाड़ पर वाक़े शहर की तरह तुम को छुपाया नहीं जा सकता।
15. जब कोई चराग़ जलाता है तो वह उसे बर्तन के नीचे नहीं रखता बल्कि शमादान पर रख देता है जहाँ से वह घर के तमाम अफ़राद को रौशनी देता है।
16. इसी तरह तुम्हारी रौशनी भी लोगों के सामने चमके ताकि वह तुम्हारे नेक काम देख कर तुम्हारे आस्मानी बाप को जलाल दें।
17. यह न समझो कि मैं मूसवी शरीअत और नबियों की बातों को मन्सूख़ करने आया हूँ। मन्सूख़ करने नहीं बल्कि उन की तक्मील करने आया हूँ।
18. मैं तुम को सच्च बताता हूँ, जब तक आस्मान-ओ-ज़मीन क़ाइम रहेंगे तब तक शरीअत भी क़ाइम रहेगी - न उस का कोई हर्फ़, न उस का कोई ज़ेर या ज़बर मन्सूख़ होगा जब तक सब कुछ पूरा न हो जाए।
19. जो इन सब से छोटे अह्काम में से एक को भी मन्सूख़ करे और लोगों को ऐसा करना सिखाए उसे आस्मान की बादशाही में सब से छोटा क़रार दिया जाएगा। इस के मुक़ाबले में जो इन अह्काम पर अमल करके इन्हें सिखाता है उसे आस्मान की बादशाही में बड़ा क़रार दिया जाएगा।
20. क्यूँकि मैं तुम को बताता हूँ कि अगर तुम्हारी रास्तबाज़ी शरीअत के उलमा और फ़रीसियों की रास्तबाज़ी से ज़ियादा नहीं तो तुम आस्मान की बादशाही में दाख़िल होने के लाइक़ नहीं।
21. तुम ने सुना है कि बापदादा को फ़रमाया गया, ‘क़त्ल न करना। और जो क़त्ल करे उसे अदालत में जवाब देना होगा।’
22. लेकिन मैं तुम को बताता हूँ कि जो भी अपने भाई पर ग़ुस्सा करे उसे अदालत में जवाब देना होगा। इसी तरह जो अपने भाई को ‘अहमक़’ कहे उसे यहूदी अदालत-ए-अलिया में जवाब देना होगा। और जो उस को ‘बेवुक़ूफ़!’ कहे वह जहन्नुम की आग में फैंके जाने के लाइक़ ठहरेगा।
23. लिहाज़ा अगर तुझे बैत-उल-मुक़द्दस में क़ुर्बानी पेश करते वक़्त याद आए कि तेरे भाई को तुझ से कोई शिकायत है
24. तो अपनी क़ुर्बानी को वहीं क़ुर्बानगाह के सामने ही छोड़ कर अपने भाई के पास चला जा। पहले उस से सुलह कर और फिर वापस आ कर अल्लाह को अपनी क़ुर्बानी पेश कर।
25. फ़र्ज़ करो कि किसी ने तुझ पर मुक़द्दमा चलाया है। अगर ऐसा हो तो कचहरी में दाख़िल होने से पहले पहले जल्दी से झगड़ा ख़त्म कर। ऐसा न हो कि वह तुझे जज के हवाले करे, जज तुझे पुलिस अफ़्सर के हवाले करे और नतीजे में तुझ को जेल में डाला जाए।
26. मैं तुझे सच्च बताता हूँ, वहाँ से तू उस वक़्त तक नहीं निकल पाएगा जब तक जुर्माने की पूरी पूरी रक़म अदा न कर दे।
27. तुम ने यह हुक्म सुन लिया है कि ‘ज़िना न करना।’
28. लेकिन मैं तुम्हें बताता हूँ, जो किसी औरत को बुरी ख़्वाहिश से देखता है वह अपने दिल में उस के साथ ज़िना कर चुका है।
29. अगर तेरी बाईं आँख तुझे गुनाह करने पर उकसाए तो उसे निकाल कर फैंक दे। इस से पहले कि तेरे पूरे जिस्म को जहन्नुम में डाला जाए बेहतर यह है कि तेरा एक ही उज़्व जाता रहे।
30. और अगर तेरा दहना हाथ तुझे गुनाह करने पर उकसाए तो उसे काट कर फैंक दे। इस से पहले कि तेरा पूरा जिस्म जहन्नुम में जाए बेहतर यह है कि तेरा एक ही उज़्व जाता रहे।
31. यह भी फ़रमाया गया है, ‘जो भी अपनी बीवी को तलाक़ दे वह उसे तलाक़नामा लिख दे।’
32. लेकिन मैं तुम को बताता हूँ कि अगर किसी की बीवी ने ज़िना न किया हो तो भी शौहर उसे तलाक़ दे तो वह उस से ज़िना कराता है। और जो तलाकशुदा औरत से शादी करे वह ज़िना करता है।
33. तुम ने यह भी सुना है कि बापदादा को फ़रमाया गया, ‘झूटी क़सम मत खाना बल्कि जो वादे तू ने रब्ब से क़सम खा कर किए हों उन्हें पूरा करना।’
34. लेकिन मैं तुम्हें बताता हूँ, क़सम बिलकुल न खाना। न ‘आस्मान की क़सम’ क्यूँकि आस्मान अल्लाह का तख़्त है,
35. न ‘ज़मीन की’ क्यूँकि ज़मीन उस के पाँओ की चौकी है। ‘यरूशलम की क़सम’ भी न खाना क्यूँकि यरूशलम अज़ीम बादशाह का शहर है।
36. यहाँ तक कि अपने सर की क़सम भी न खाना, क्यूँकि तू अपना एक बाल भी काला या सफ़ेद नहीं कर सकता।
37. सिर्फ़ इतना ही कहना, ‘जी हाँ’ या ‘जी नहीं।’ अगर इस से ज़ियादा कहो तो यह इब्लीस की तरफ़ से है।
38. तुम ने सुना है कि यह फ़रमाया गया है, ‘आँख के बदले आँख, दाँत के बदले दाँत।’
39. लेकिन मैं तुम को बताता हूँ कि बदकार का मुक़ाबला मत करना। अगर कोई तेरे दहने गाल पर थप्पड़ मारे तो उसे दूसरा गाल भी पेश कर दे।
40. अगर कोई तेरी क़मीस लेने के लिए तुझ पर मुक़द्दमा करना चाहे तो उसे अपनी चादर भी दे देना।
41. अगर कोई तुझ को उस का सामान उठा कर एक किलोमीटर जाने पर मज्बूर करे तो उस के साथ दो किलोमीटर चला जाना।
42. जो तुझ से कुछ माँगे उसे दे देना और जो तुझ से क़र्ज़ लेना चाहे उस से इन्कार न करना।
43. तुम ने सुना है कि फ़रमाया गया है, ‘अपने पड़ोसी से मुहब्बत रखना और अपने दुश्मन से नफ़रत करना।’
44. लेकिन मैं तुम को बताता हूँ, अपने दुश्मनों से मुहब्बत रखो और उन के लिए दुआ करो जो तुम को सताते हैं।
45. फिर तुम अपने आस्मानी बाप के फ़र्ज़न्द ठहरोगे, क्यूँकि वह अपना सूरज सब पर तुलू होने देता है, ख़्वाह वह अच्छे हों या बुरे। और वह सब पर बारिश बरसने देता है, ख़्वाह वह रास्तबाज़ हों या नारास्त।
46. अगर तुम सिर्फ़ उन ही से मुहब्बत करो जो तुम से करते हैं तो तुम को क्या अज्र मिलेगा? टैक्स लेने वाले भी तो ऐसा ही करते हैं।
47. और अगर तुम सिर्फ़ अपने भाइयों के लिए सलामती की दुआ करो तो कौन सी ख़ास बात करते हो? ग़ैरयहूदी भी तो ऐसा ही करते हैं।
48. चुनाँचे वैसे ही कामिल हो जैसा तुम्हारा आस्मानी बाप कामिल है।

  Matthew (5/28)