Leviticus (26/27)  

1. अपने लिए बुत न बनाना। न अपने लिए देवता के मुजस्समे या पत्थर के मख़्सूस किए हुए सतून खड़े करना, न सिज्दा करने के लिए अपने मुल्क में ऐसे पत्थर रखना जिन में देवता की तस्वीर कन्दा की गई हो। मैं रब्ब तुम्हारा ख़ुदा हूँ।
2. सबत का दिन मनाना और मेरे मक़्दिस की ताज़ीम करना। मैं रब्ब हूँ।
3. अगर तुम मेरी हिदायात पर चलो और मेरे अह्काम मान कर उन पर अमल करो
4. तो मैं वक़्त पर बारिश भेजूँगा, ज़मीन अपनी पैदावार देगी और दरख़्त अपने अपने फल लाएँगे।
5. कस्रत के बाइस अनाज की फ़सल की कटाई अंगूर तोड़ते वक़्त तक जारी रहेगी और अंगूर की फ़सल उस वक़्त तक तोड़ी जाएगी जब तक बीज बोने का मौसम आएगा। इतनी ख़ुराक मिलेगी कि तुम कभी भूके नहीं होगे। और तुम अपने मुल्क में मह्फ़ूज़ रहोगे।
6. मैं मुल्क को अम्न-ओ-अमान बख़्शूँगा। तुम आराम से लेट जाओगे, क्यूँकि किसी ख़त्रे से डरने की ज़रूरत नहीं होगी। मैं वहशी जानवर मुल्क से दूर कर दूँगा, और वह तल्वार की क़त्ल-ओ-ग़ारत से बचा रहेगा।
7. तुम अपने दुश्मनों पर ग़ालिब आ कर उन का ताक़्क़ुब करोगे, और वह तुम्हारी तल्वार से मारे जाएँगे।
8. तुम्हारे पाँच आदमी सौ दुश्मनों का पीछा करेंगे, और तुम्हारे सौ आदमी उन के दस हज़ार आदमियों को भगा देंगे। तुम्हारे दुश्मन तुम्हारी तल्वार से मारे जाएँगे।
9. मेरी नज़र-ए-करम तुम पर होगी। मैं तुम्हारी औलाद की तादाद बढ़ाऊँगा और तुम्हारे साथ अपना अह्द क़ाइम रखूँगा।
10. एक साल इतनी फ़सल होगी कि जब अगली फ़सल की कटाई होगी तो नए अनाज के लिए जगह बनाने की ख़ातिर पुराने अनाज को फैंक देना पड़ेगा।
11. मैं तुम्हारे दर्मियान अपना मस्कन क़ाइम करूँगा और तुम से घिन नहीं खाऊँगा।
12. मैं तुम में फिरूँगा, और तुम मेरी क़ौम होगे।
13. मैं रब्ब तुम्हारा ख़ुदा हूँ जो तुम्हें मिस्र से निकाल लाया ताकि तुम्हारी ग़ुलामी की हालत ख़त्म हो जाए। मैं ने तुम्हारे जूए को तोड़ डाला, और अब तुम आज़ाद और सीधे हो कर चल सकते हो।
14. लेकिन अगर तुम मेरी नहीं सुनोगे और इन तमाम अह्काम पर नहीं चलोगे,
15. अगर तुम मेरी हिदायात को रद्द करके मेरे अह्काम से घिन खाओगे और उन पर अमल न करके मेरा अह्द तोड़ोगे
16. तो मैं जवाब में तुम पर अचानक दह्शत तारी कर दूँगा। जिस्म को ख़त्म करने वाली बीमारियों और बुख़ार से तुम्हारी आँखें ज़ाए हो जाएँगी और तुम्हारी जान छिन जाएगी। जब तुम बीज बोओगे तो बेफ़ाइदा, क्यूँकि दुश्मन उस की फ़सल खा जाएगा।
17. मैं तुम्हारे ख़िलाफ़ हो जाऊँगा, इस लिए तुम अपने दुश्मनों के हाथ से शिकस्त खाओगे। तुम से नफ़रत रखने वाले तुम पर हुकूमत करेंगे। उस वक़्त भी जब कोई तुम्हारा ताक़्क़ुब नहीं करेगा तुम भाग जाओगे।
18. अगर तुम इस के बाद भी मेरी न सुनो तो मैं तुम्हारे गुनाहों के सबब से तुम्हें सात गुना ज़ियादा सज़ा दूँगा।
19. मैं तुम्हारा सख़्त ग़रूर ख़ाक में मिला दूँगा। तुम्हारे ऊपर आस्मान लोहे जैसा और तुम्हारे नीचे ज़मीन पीतल जैसी होगी।
20. जितनी भी मेहनत करोगे वह बेफ़ाइदा होगी, क्यूँकि तुम्हारे खेतों में फ़सलें नहीं पकेंगी और तुम्हारे दरख़्त फल नहीं लाएँगे।
21. अगर तुम फिर भी मेरी मुख़ालफ़त करोगे और मेरी नहीं सुनोगे तो मैं इन गुनाहों के जवाब में तुम्हें इस से भी सात गुना ज़ियादा सज़ा दूँगा।
22. मैं तुम्हारे ख़िलाफ़ जंगली जानवर भेज दूँगा जो तुम्हारे बच्चों को फाड़ खाएँगे और तुम्हारे मवेशी बर्बाद कर देंगे। आख़िर में तुम्हारी तादाद इतनी कम हो जाएगी कि तुम्हारी सड़कें वीरान हो जाएँगी।
23. अगर तुम फिर भी मेरी तर्बियत क़बूल न करो बल्कि मेरे मुख़ालिफ़ रहो
24. तो मैं ख़ुद तुम्हारे ख़िलाफ़ हो जाऊँगा। इन गुनाहों के जवाब में मैं तुम्हें सात गुना ज़ियादा सज़ा दूँगा।
25. मैं तुम पर तल्वार चला कर इस का बदला लूँगा कि तुम ने मेरे अह्द को तोड़ा है। जब तुम अपनी हिफ़ाज़त के लिए शहरों में भाग कर जमा होगे तो मैं तुम्हारे दर्मियान वबाई बीमारियाँ फैलाऊँगा और तुम्हें दुश्मनों के हाथ में दे दूँगा।
26. अनाज की इतनी कमी होगी कि दस औरतें तुम्हारी पूरी रोटी एक ही तनूर में पका सकेंगी, और वह उसे बड़ी एहतियात से तोल तोल कर तक़्सीम करेंगी। तुम खा कर भी भूके रहोगे।
27. अगर तुम फिर भी मेरी नहीं सुनोगे बल्कि मेरे मुख़ालिफ़ रहोगे
28. तो मेरा ग़ुस्सा भड़केगा और मैं तुम्हारे ख़िलाफ़ हो कर तुम्हारे गुनाहों के जवाब में तुमहें सात गुना ज़ियादा सज़ा दूँगा।
29. तुम मुसीबत के बाइस अपने बेटे-बेटियों का गोश्त खाओगे।
30. मैं तुम्हारी ऊँची जगहों की क़ुर्बानगाहें और तुम्हारी बख़ूर की क़ुर्बानगाहें बर्बाद कर दूँगा। मैं तुम्हारी लाशों के ढेर तुम्हारे बेजान बुतों पर लगाऊँगा और तुम से घिन खाऊँगा।
31. मैं तुम्हारे शहरों को खंडरात में बदल कर तुम्हारे मन्दिरों को बर्बाद करूँगा। तुम्हारी क़ुर्बानियों की ख़ुश्बू मुझे पसन्द नहीं आएगी।
32. मैं तुम्हारे मुल्क का सत्यानास यूँ करूँगा कि जो दुश्मन उस में आबाद हो जाएँगे उन के रोंगटे खड़े हो जाएँगे।
33. मैं तुमहें मुख़्तलिफ़ ममालिक में मुन्तशिर कर दूँगा, लेकिन वहाँ भी अपनी तल्वार को हाथ में लिए तुम्हारा पीछा करूँगा। तुम्हारी ज़मीन वीरान होगी और तुम्हारे शहर खंडरात बन जाएँगे।
34. उस वक़्त जब तुम अपने दुश्मनों के मुल्क में रहोगे तुम्हारी ज़मीन वीरान हालत में आराम के वह साल मना सकेगी जिन से वह महरूम रही है।
35. उन तमाम दिनों में जब वह बर्बाद रहेगी उसे वह आराम मिलेगा जो उसे न मिला जब तुम मुल्क में रहते थे।
36. तुम में से जो बच कर अपने दुश्मनों के ममालिक में रहेंगे उन के दिलों पर मैं दह्शत तारी करूँगा। वह हवा के झोंकों से गिरने वाले पत्ते की आवाज़ से चौंक कर भाग जाएँगे। वह फ़रार होंगे गोया कोई हाथ में तल्वार लिए उन का ताक़्क़ुब कर रहा हो। और वह गिर कर मर जाएँगे हालाँकि कोई उन का पीछा नहीं कर रहा होगा।
37. वह एक दूसरे से टकरा कर लड़खड़ाएँगे गोया कोई तल्वार ले कर उन के पीछे चल रहा हो हालाँकि कोई नहीं है। चुनाँचे तुम अपने दुश्मनों का सामना नहीं कर सकोगे।
38. तुम दीगर क़ौमों में मुन्तशिर हो कर हलाक हो जाओगे, और तुम्हारे दुश्मनों की ज़मीन तुम्हें हड़प कर लेगी।
39. तुम में से बाक़ी लोग अपने और अपने बापदादा के क़ुसूर के बाइस अपने दुश्मनों के ममालिक में गल सड़ जाएँगे।
40. लेकिन एक वक़्त आएगा कि वह अपने और अपने बापदादा का क़ुसूर मान लेंगे। वह मेरे साथ अपनी बेवफ़ाई और वह मुख़ालफ़त तस्लीम करेंगे
41. जिस के सबब से मैं उन के ख़िलाफ़ हुआ और उन्हें उन के दुश्मनों के मुल्क में धकेल दिया था। पहले उन का ख़तना सिर्फ़ ज़ाहिरी तौर पर हुआ था, लेकिन अब उन का दिल आजिज़ हो जाएगा और वह अपने क़ुसूर की क़ीमत अदा करेंगे।
42. फिर मैं इब्राहीम के साथ अपना अह्द, इस्हाक़ के साथ अपना अह्द और याक़ूब के साथ अपना अह्द याद करूँगा। मैं मुल्क-ए-कनआन भी याद करूँगा।
43. लेकिन पहले वह ज़मीन को छोड़ेंगे ताकि वह उन की ग़ैरमौजूदगी में वीरान हो कर आराम के साल मनाए। यूँ इस्राईली अपने क़ुसूर के नतीजे भुगतेंगे, इस सबब से कि उन्हों ने मेरे अह्काम रद्द किए और मेरी हिदायात से घिन खाई।
44. इस के बावुजूद भी मैं उन्हें दुश्मनों के मुल्क में छोड़ कर रद्द नहीं करूँगा, न यहाँ तक उन से घिन खाऊँगा कि वह बिलकुल तबाह हो जाएँ। क्यूँकि मैं उन के साथ अपना अह्द नहीं तोड़ने का। मैं रब्ब उन का ख़ुदा हूँ।
45. मैं उन की ख़ातिर उन के बापदादा के साथ बंधा हुआ अह्द याद करूँगा, उन लोगों के साथ अह्द जिन्हें मैं दूसरी क़ौमों के देखते देखते मिस्र से निकाल लाया ताकि उन का ख़ुदा हूँ। मैं रब्ब हूँ।”
46. रब्ब ने मूसा को इस्राईलियों के लिए यह तमाम हिदायात और अह्काम सीना पहाड़ पर दिए।

  Leviticus (26/27)