Lamentations (4/5)  

1. हाय, सोने की आब-ओ-ताब न रही, ख़ालिस सोना भी माँद पड़ गया है। मक़्दिस के जवाहिर तमाम गलियों में बिखरे पड़े हैं।
2. पहले तो सिय्यून के गिराँक़दर फ़र्ज़न्द ख़ालिस सोने जैसे क़ीमती थे, लेकिन अब वह गोया मिट्टी के बर्तन समझे जाते हैं जो आम कुम्हार ने बनाए हैं।
3. गो गीदड़ भी अपने बच्चों को दूध पिलाते हैं, लेकिन मेरी क़ौम रेगिस्तान में रहने वाले उक़ाबी उल्लू जैसी ज़ालिम हो गई है।
4. शीरख़्वार बच्चे की ज़बान पियास के मारे तालू से चिपक गई है। छोटे बच्चे भूक के मारे रोटी माँगते हैं, लेकिन खिलाने वाला कोई नहीं है।
5. जो पहले लज़ीज़ खाना खाते थे वह अब गलियों में तबाह हो रहे हैं। जो पहले अर्ग़वानी रंग के शानदार कपड़े पहनते थे वह अब कूड़े-कर्कट में लोट-पोट हो रहे हैं।
6. मेरी क़ौम से सदूम की निस्बत कहीं ज़ियादा संगीन गुनाह सरज़द हुआ है। और सदूम का क़ुसूर इतना संगीन था कि वह एक ही लम्हे में तबाह हुआ। किसी ने भी मुदाख़लत न की।
7. सिय्यून के रईस कितने शानदार थे! जिल्द बर्फ़ जैसी निखरी, दूध जैसी सफ़ेद थी। रुख़सार मूँगे की तरह गुलाबी, शक्ल-ओ-सूरत संग-ए-लाजवर्द जैसी चमकदार थी।
8. लेकिन अब वह कोइले जैसे काले नज़र आते हैं। जब गलियों में घूमते हैं तो उन्हें पहचाना नहीं जाता। उन की हड्डियों पर की जिल्द सुकड़ कर लकड़ी की तरह सूखी हुई है।
9. जो तल्वार से हलाक हुए उन का हाल उन से बेहतर था जो भूकों मर गए। क्यूँकि खेतों से ख़ुराक न मिलने पर वह घुल घुल कर मर गए।
10. जब मेरी क़ौम तबाह हुई तो इतना सख़्त काल पड़ गया कि नर्मदिल माओं ने भी अपने बच्चों को पका कर खा लिया।
11. रब्ब ने अपना पूरा ग़ज़ब सिय्यून पर नाज़िल किया, उसे अपने शदीद क़हर का निशाना बनाया। उस ने यरूशलम में इतनी ज़बरदस्त आग लगाई कि वह बुन्यादों तक भस्म हो गया।
12. अब दुश्मन यरूशलम के दरवाज़ों में दाख़िल हुए हैं, हालाँकि दुनिया के तमाम बादशाह बल्कि सब लोग समझते थे कि यह मुम्किन ही नहीं।
13. लेकिन यह सब कुछ उस के नबियों और इमामों के सबब से हुआ जिन्हों ने शहर ही में रास्तबाज़ों की ख़ूँरेज़ी की।
14. अब यही लोग अंधों की तरह गलियों में टटोल टटोल कर फिरते हैं। वह ख़ून से इतने आलूदा हैं कि सब लोग उन के कपड़ों से लगने से गुरेज़ करते हैं।
15. उन्हें देख कर लोग गरजते हैं, “हटो, तुम नापाक हो! भाग जाओ, दफ़ा हो जाओ, हमें हाथ मत लगाना!” फिर जब वह दीगर अक़्वाम में जा कर इधर उधर फिरने लगते हैं तो वहाँ के लोग भी कहते हैं कि यह मज़ीद यहाँ न ठहरें।
16. रब्ब ने ख़ुद उन्हें मुन्तशिर कर दिया, अब से वह उन का ख़याल नहीं करेगा। अब न इमामों की इज़्ज़त होती है, न बुज़ुर्गों पर मेहरबानी की जाती है।
17. हम चारों तरफ़ आँख दौड़ाते रहे, लेकिन बेफ़ाइदा, कोई मदद न मिली। देखते देखते हमारी नज़र धुन्दला गई। क्यूँकि हम अपने बुर्जों पर खड़े एक ऐसी क़ौम के इन्तिज़ार में रहे जो हमारी मदद कर ही नहीं सकती थी।
18. हम अपने चौकों में जा न सके, क्यूँकि वहाँ दुश्मन हमारी ताक में बैठा था। हमारा ख़ातमा क़रीब आया, हमारा मुक़र्ररा वक़्त इख़तितामपज़ीर हुआ, हमारा अन्जाम आ पहुँचा।
19. जिस तरह आस्मान पर मंडलाने वाला उक़ाब एक दम शिकार पर झपट पड़ता है उसी तरह हमारा ताक़्क़ुब करने वाले हम पर टूट पड़े, और वह भी कहीं ज़ियादा तेज़ी से। वह पहाड़ों पर हमारे पीछे पीछे भागे और रेगिस्तान में हमारी घात में रहे।
20. हमारा बादशाह भी उन के गढ़ों में फंस गया। जो हमारी जान था और जिसे रब्ब ने मसह करके चुन लिया था उसे भी पकड़ लिया गया, गो हम ने सोचा था कि उस के साय में बस कर अक़्वाम के दर्मियान मह्फ़ूज़ रहेंगे।
21. ऐ अदोम बेटी, बेशक शादियाना बजा! बेशक मुल्क-ए-ऊज़ में रह कर ख़ुशी मना! लेकिन ख़बरदार, अल्लाह के ग़ज़ब का पियाला तुझे भी पिलाया जाएगा। तब तू उसे पी पी कर मस्त हो जाएगी और नशे में अपने कपड़े उतार कर बरहना फिरेगी।
22. ऐ सिय्यून बेटी, तेरी सज़ा का वक़्त पूरा हो गया है। अब से रब्ब तुझे क़ैदी बना कर जिलावतन नहीं करेगा। लेकिन ऐ अदोम बेटी, वह तुझे तेरे क़ुसूर का पूरा अज्र देगा, वह तेरे गुनाहों पर से पर्दा उठा लेगा।

  Lamentations (4/5)