Joshua (9/24)  

1. इन बातों की ख़बर दरया-ए-यर्दन के मग़रिब के तमाम बादशाहों तक पहुँची, ख़्वाह वह पहाड़ी इलाक़े, मग़रिब के निशेबी पहाड़ी इलाक़े या साहिली इलाक़े में लुब्नान तक रहते थे। उन की यह क़ौमें थीं : हित्ती, अमोरी, कनआनी, फ़रिज़्ज़ी, हिव्वी और यबूसी।
2. अब यह यशूअ और इस्राईलियों से लड़ने के लिए जमा हुए।
3. लेकिन जब जिबऊन शहर के बाशिन्दों को पता चला कि यशूअ ने यरीहू और अई के साथ क्या किया है
4. तो उन्हों ने एक चाल चली। अपने साथ सफ़र के लिए खाना ले कर वह यशूअ के पास चल पड़े। उन के गधों पर ख़स्ताहाल बोरियाँ और मै की ऐसी पुरानी और घिसी फटी मश्कें लदी हुई थीं जिन की बार बार मरम्मत हुई थी।
5. मर्दों ने ऐसे पुराने जूते पहन रखे थे जिन पर जगह जगह पैवन्द लगे हुए थे। उन के कपड़े भी घिसे फटे थे, और सफ़र के लिए जो रोटी उन के पास थी वह ख़ुश्क और टुकड़े टुकड़े हो गई थी।
6. ऐसी हालत में वह यशूअ के पास जिल्जाल की ख़ैमागाह में पहुँच गए। उन्हों ने उस से और बाक़ी इस्राईली मर्दों से कहा, “हम एक दूरदराज़ मुल्क से आए हैं। आएँ, हमारे साथ मुआहदा करें।”
7. लेकिन इस्राईलियों ने हिव्वियों से कहा, “शायद आप हमारे इलाक़े के बीच में कहीं बसते हैं। अगर ऐसा है तो हम किस तरह आप से मुआहदा कर सकते हैं?”
8. वह यशूअ से बोले, “हम आप की ख़िदमत के लिए हाज़िर हैं।” यशूअ ने पूछा, “आप कौन हैं और कहाँ से आए हैं?”
9. उन्हों ने जवाब दिया, “आप के ख़ादिम आप के ख़ुदा के नाम के बाइस एक निहायत दूरदराज़ मुल्क से आए हैं। क्यूँकि उस की ख़बर हम तक पहुँच गई है, और हम ने वह सब कुछ सुन लिया है जो उस ने मिस्र में
10. और दरया-ए-यर्दन के मशरिक़ में रहने वाले दो बादशाहों के साथ किया यानी हस्बोन के बादशाह सीहोन और बसन के बादशाह ओज के साथ जो अस्तारात में रहता था।
11. तब हमारे बुज़ुर्गों बल्कि हमारे मुल्क के तमाम बाशिन्दों ने हम से कहा, ‘सफ़र के लिए खाना ले कर उन से मिलने जाएँ। उन से बात करें कि हम आप की ख़िदमत के लिए हाज़िर हैं। आएँ, हमारे साथ मुआहदा करें।’
12. हमारी यह रोटी अभी गर्म थी जब हम इसे सफ़र के लिए अपने साथ ले कर आप से मिलने के लिए अपने घरों से रवाना हुए। और अब आप ख़ुद देख सकते हैं कि यह ख़ुश्क और टुकड़े टुकड़े हो गई है।
13. और मै की इन मश्कों की घिसी फटी हालत देखें। भरते वक़्त यह नई और लचकदार थीं। यही हमारे कपड़ों और जूतों की हालत भी है। सफ़र करते करते यह ख़त्म हो गए हैं।”
14. इस्राईलियों ने मुसाफ़िरों का कुछ खाना लिया। अफ़्सोस, उन्हों ने रब्ब से हिदायत न माँगी।
15. फिर यशूअ ने उन के साथ सुलह का मुआहदा किया और जमाअत के राहनुमाओं ने क़सम खा कर उस की तस्दीक़ की। मुआहदे में इस्राईल ने वादा किया कि जिबऊनियों को जीने देगा।
16. तीन दिन गुज़रे तो इस्राईलियों को पता चला कि जिबऊनी हमारे क़रीब ही और हमारे इलाक़े के ऐन बीच में रहते हैं।
17. इस्राईली रवाना हुए और तीसरे दिन उन के शहरों के पास पहुँचे जिन के नाम जिबऊन, कफ़ीरा, बैरोत और क़िर्यत-यारीम थे।
18. लेकिन चूँकि जमाअत के राहनुमाओं ने रब्ब इस्राईल के ख़ुदा की क़सम खा कर उन से वादा किया था इस लिए उन्हों ने जिबऊनियों को हलाक न किया। पूरी जमाअत राहनुमाओं पर बुड़बुड़ाने लगी,
19. लेकिन उन्हों ने जवाब में कहा, “हम ने रब्ब इस्राईल के ख़ुदा की क़सम खा कर उन से वादा किया, और अब हम उन्हें छेड़ नहीं सकते।
20. चुनाँचे हम उन्हें जीने देंगे और वह क़सम न तोड़ेंगे जो हम ने उन के साथ खाई। ऐसा न हो कि अल्लाह का ग़ज़ब हम पर नाज़िल हो जाए।
21. उन्हें जीने दो।” फिर फ़ैसला यह हुआ कि जिबऊनी लकड़हारे और पानी भरने वाले बन कर पूरी जमाअत की ख़िदमत करें। यूँ इस्राईली राहनुमाओं का उन के साथ वादा क़ाइम रहा।
22. यशूअ ने जिबऊनियों को बुला कर कहा, “तुम ने हमें धोका दे कर क्यूँ कहा कि हम आप से निहायत दूर रहते हैं हालाँकि तुम हमारे इलाक़े के बीच में ही रहते हो?
23. चुनाँचे अब तुम पर लानत हो। तुम लकड़हारे और पानी भरने वाले बन कर हमेशा के लिए मेरे ख़ुदा के घर की ख़िदमत करोगे।”
24. उन्हों ने जवाब दिया, “आप के ख़ादिमों को साफ़ बताया गया था कि रब्ब आप के ख़ुदा ने अपने ख़ादिम मूसा को क्या हुक्म दिया था, कि उसे आप को पूरा मुल्क देना और आप के आगे आगे तमाम बाशिन्दों को हलाक करना है। यह सुन कर हम बहुत डर गए कि हमारी जान नहीं बचेगी। इसी लिए हम ने यह सब कुछ किया।
25. अब हम आप के हाथ में हैं। हमारे साथ वह कुछ करें जो आप को अच्छा और ठीक लगता है।”
26. चुनाँचे यशूअ ने उन्हें इस्राईलियों से बचाया, और उन्हों ने जिबऊनियों को हलाक न किया।
27. उसी दिन उस ने जिबऊनियों को लकड़हारे और पानी भरने वाले बना दिया ताकि वह जमाअत और रब्ब की उस क़ुर्बानगाह की ख़िदमत करें जिस का मक़ाम रब्ब को अभी चुनना था। और यह लोग आज तक यही कुछ करते हैं।

  Joshua (9/24)