Joshua (23/24)  

1. अब इस्राईली काफ़ी देर से सलामती से अपने मुल्क में रहते थे, क्यूँकि रब्ब ने उन्हें इर्दगिर्द के दुश्मनों के हम्लों से मह्फ़ूज़ रखा। जब यशूअ बहुत बूढ़ा हो गया था
2. तो उस ने इस्राईल के तमाम बुज़ुर्गों, सरदारों, क़ाज़ियों और निगहबानों को अपने पास बुला कर कहा, “अब मैं बूढ़ा हो गया हूँ।
3. आप ने अपनी आँखों से देखा कि रब्ब ने इस इलाक़े की तमाम क़ौमों के साथ क्या कुछ किया है। रब्ब आप के ख़ुदा ही ने आप के लिए जंग की।
4. याद रखें कि मैं ने मशरिक़ में दरया-ए-यर्दन से ले कर मग़रिब में समुन्दर तक सारा मुल्क आप के क़बीलों में तक़्सीम कर दिया है। बहुत सी क़ौमों पर मैं ने फ़त्ह पाई, लेकिन चन्द एक अब तक बाक़ी रह गई हैं।
5. लेकिन रब्ब आप का ख़ुदा आप के आगे आगे चलते हुए उन्हें भी निकाल कर भगा देगा। आप उन की ज़मीनों पर क़ब्ज़ा कर लेंगे जिस तरह रब्ब आप के ख़ुदा ने वादा किया है।
6. अब पूरी हिम्मत से हर बात पर अमल करें जो मूसा की शरीअत की किताब में लिखी हुई है। न दाईं और न बाईं तरफ़ हटें।
7. उन दीगर क़ौमों से रिश्ता मत बाँधना जो अब तक मुल्क में बाक़ी रह गई हैं। उन के बुतों के नाम अपनी ज़बान पर न लाना, न उन के नाम ले कर क़सम खाना। न उन की ख़िदमत करना, न उन्हें सिज्दा करना।
8. रब्ब अपने ख़ुदा के साथ यूँ लिपटे रहना जिस तरह आज तक लिपटे रहे हैं।
9. रब्ब ने आप के आगे आगे चल कर बड़ी बड़ी और ताक़तवर क़ौमें निकाल दी हैं। आज तक आप के सामने कोई नहीं खड़ा रह सका।
10. आप में से एक शख़्स हज़ार दुश्मनों को भगा देता है, क्यूँकि रब्ब आप का ख़ुदा ख़ुद आप के लिए लड़ता है जिस तरह उस ने वादा किया था।
11. चुनाँचे सन्जीदगी से ध्यान दें कि आप रब्ब अपने ख़ुदा से पियार करें, क्यूँकि आप की ज़िन्दगी इसी पर मुन्हसिर है।
12. अगर आप उस से दूर हो कर उन दीगर क़ौमों से लिपट जाएँ जो अब तक मुल्क में बाक़ी हैं और उन के साथ रिश्ता बाँधें
13. तो रब्ब आप का ख़ुदा यक़ीनन इन क़ौमों को आप के आगे से नहीं निकालेगा। इस के बजाय यह आप को फंसाने के लिए फंदा और जाल बनेंगे। यह यक़ीनन आप की पीठों के लिए कोड़े और आँखों के लिए काँटे बन जाएँगे। आख़िर में आप उस अच्छे मुल्क में से मिट जाएँगे जो रब्ब आप के ख़ुदा ने आप को दे दिया है।
14. आज मैं वहाँ जा रहा हूँ जहाँ किसी न किसी दिन दुनिया के हर शख़्स को जाना होता है। लेकिन आप ने पूरे दिल-ओ-जान से जान लिया है कि जो भी वादा रब्ब आप के ख़ुदा ने आप के साथ किया वह पूरा हुआ है। एक भी अधूरा नहीं रह गया।
15. लेकिन जिस तरह रब्ब ने हर वादा पूरा किया है बिलकुल उसी तरह वह तमाम आफ़तें आप पर नाज़िल करेगा जिन के बारे में उस ने आप को ख़बरदार किया है अगर आप उस के ताबे न रहें। फिर वह आप को उस अच्छे मुल्क में से मिटा देगा जो उस ने आप को दे दिया है।
16. अगर आप उस अह्द को तोड़ें जो उस ने आप के साथ बाँधा है और दीगर माबूदों की पूजा करके उन्हें सिज्दा करें तो फिर रब्ब का पूरा ग़ज़ब आप पर नाज़िल होगा और आप जल्द ही उस अच्छे मुल्क में से मिट जाएँगे जो उस ने आप को दे दिया है।”

  Joshua (23/24)