Joshua (12/24)  

1. दर्ज-ए-ज़ैल दरया-ए-यर्दन के मशरिक़ में उन बादशाहों की फ़हरिस्त है जिन्हें इस्राईलियों ने शिकस्त दी थी और जिन के इलाक़े पर उन्हों ने क़ब्ज़ा किया था। यह इलाक़ा जुनूब में वादी-ए-अर्नोन से ले कर शिमाल में हर्मून पहाड़ तक था, और उस में वादी-ए-यर्दन का पूरा मशरिक़ी हिस्सा शामिल था।
2. पहले का नाम सीहोन था। वह अमोरियों का बादशाह था और उस का दार-उल-हकूमत हस्बोन था। अरोईर शहर यानी वादी-ए-अर्नोन के दर्मियान से ले कर अम्मोनियों की सरहद्द दरया-ए-यब्बोक़ तक सारा इलाक़ा उस की गिरिफ़्त में था। इस में जिलिआद का आधा हिस्सा भी शामिल था।
3. इस के इलावा सीहोन का क़ब्ज़ा दरया-ए-यर्दन के पूरे मशरिक़ी किनारे पर किन्नरत यानी गलील की झील से ले कर बहीरा-ए-मुर्दार के पास शहर बैत-यसीमोत तक बल्कि उस के जुनूब में पहाड़ी सिलसिले पिसगा के दामन तक था।
4. दूसरा बादशाह जिस ने शिकस्त खाई थी बसन का बादशाह ओज था। वह रफ़ाइयों के देओ क़बीले में से बाक़ी रह गया था, और उस की हुकूमत के मर्कज़ अस्तारात और इद्रई थे।
5. शिमाल में उस की सल्तनत की सरहद्द हर्मून पहाड़ थी और मशरिक़ में सल्का शहर। बसन का तमाम इलाक़ा जसूरियों और माकातियों की सरहद्द तक उस के हाथ में था और इसी तरह जिलिआद का शिमाली हिस्सा बादशाह सीहोन की सरहद्द तक।
6. इस्राईल ने रब्ब के ख़ादिम मूसा की राहनुमाई में इन दो बादशाहों पर फ़त्ह पाई थी, और मूसा ने यह इलाक़ा रूबिन, जद और मनस्सी के आधे क़बीले के सपुर्द किया था।
7. दर्ज-ए-ज़ैल दरया-ए-यर्दन के मग़रिब के उन बादशाहों की फ़हरिस्त है जिन्हें इस्राईलियों ने यशूअ की राहनुमाई में शिकस्त दी थी और जिन की सल्तनत वादी-ए-लुब्नान के शहर बाल-जद से ले कर सईर की तरफ़ बढ़ने वाले पहाड़ ख़लक़ तक थी। बाद में यशूअ ने यह सारा मुल्क इस्राईल के क़बीलों में तक़्सीम करके उन्हें मीरास में दे दिया
8. यानी पहाड़ी इलाक़ा, मग़रिब का निशेबी पहाड़ी इलाक़ा, यर्दन की वादी, उस के मग़रिब में वाक़े पहाड़ी ढलानें, यहूदाह का रेगिस्तान और दश्त-ए-नजब। पहले यह सब कुछ हित्तियों, अमोरियों, कनआनियों, फ़रिज़्ज़ियों, हिव्वियों और यबूसियों के हाथ में था। ज़ैल के हर शहर का अपना बादशाह था, और हर एक ने शिकस्त खाई :
9. यरीहू, अई नज़्द बैत-एल,
10. यरूशलम, हब्रून,
11. यर्मूत, लकीस,
12. इज्लून, जज़र,
13. दबीर, जिदर,
14. हुर्मा, अराद,
15. लिब्ना, अदुल्लाम,
16. मक़्क़ेदा, बैत-एल,
17. तफ़्फ़ूअह, हिफ़र,
18. अफ़ीक़, लश्शरून,
19. मदून, हसूर,
20. सिम्रोन-मरोन, अक्शाफ़,
21. तानक, मजिद्दो,
22. क़ादिस, कर्मिल का युक़्निआम,
23. नाफ़त-दोर में वाक़े दोर, जिल्जाल का गोइम
24. और तिर्ज़ा। बादशाहों की कुल तादाद 31 थी।

  Joshua (12/24)