Jonah (2/4)  

1. मछली के पेट में यूनुस ने रब्ब अपने ख़ुदा से ज़ैल की दुआ की,
2. “मैं ने बड़ी मुसीबत में आ कर रब्ब से इल्तिजा की, और उस ने मुझे जवाब दिया। मैं ने पाताल की गहराइयों से चीख़ कर फ़र्याद की तो तू ने मेरी सुनी।
3. तू ने मुझे गहरे पानी बल्कि समुन्दर के बीच में ही फैंक दिया। पानी के ज़ोरदार बहाओ ने मुझे घेर लिया, तेरी तमाम लहरें और मौजें मुझ पर से गुज़र गईं।
4. तब मैं बोला, ‘मुझे तेरे हुज़ूर से ख़ारिज कर दिया गया है, लेकिन मैं तेरे मुक़द्दस घर की तरफ़ तकता रहूँगा।’
5. पानी मेरे गले तक पहुँच गया, समुन्दर की गहराइयों ने मुझे छुपा लिया। मेरे सर से समुन्दरी पौदे लिपट गए।
6. पानी में उतरते उतरते मैं पहाड़ों की बुन्यादों तक पहुँच गया। मैं ज़मीन में धँस कर एक ऐसे मुल्क में आ गया जिस के दरवाज़े हमेशा के लिए मेरे पीछे बन्द हो गए। लेकिन ऐ रब्ब, मेरे ख़ुदा, तू ही मेरी जान को गढ़े से निकाल लाया!
7. जब मेरी जान निकलने लगी तो तू, ऐ रब्ब मुझे याद आया, और मेरी दुआ तेरे मुक़द्दस घर में तेरे हुज़ूर पहुँची।
8. जो बुतों की पूजा करते हैं उन्हों ने अल्लाह से वफ़ादार रहने का वादा तोड़ दिया है।
9. लेकिन मैं शुक्रगुज़ारी के गीत गाते हुए तुझे क़ुर्बानी पेश करूँगा। जो मन्नत मैं ने मानी उसे पूरा करूँगा। रब्ब ही नजात देता है।”
10. तब रब्ब ने मछली को हुक्म दिया कि वह यूनुस को ख़ुश्की पर उगल दे।

  Jonah (2/4)