Joel (2/3)  

1. कोह-ए-सिय्यून पर नरसिंगा फूँको, मेरे मुक़द्दस पहाड़ पर जंग का नारा लगाओ। मुल्क के तमाम बाशिन्दे लरज़ उठें, क्यूँकि रब्ब का दिन आने वाला है बल्कि क़रीब ही है।
2. ज़ुल्मत और तारीकी का दिन, घने बादलों और घुप अंधरे का दिन होगा। जिस तरह पौ फटते ही रौशनी पहाड़ों पर फैल जाती है उसी तरह एक बड़ी और ताक़तवर क़ौम आ रही है, ऐसी क़ौम जैसी न माज़ी में कभी थी, न मुस्तक़बिल में कभी होगी।
3. उस के आगे आगे आतिश सब कुछ भस्म करती है, उस के पीछे पीछे झुलसाने वाला शोला चलता है। जहाँ भी वह पहुँचे वहाँ मुल्क वीरान-ओ-सुन्सान हो जाता है, ख़्वाह वह बाग़-ए-अदन क्यूँ न होता। उस से कुछ नहीं बचता।
4. देखने में वह घोड़े जैसे लगते हैं, फ़ौजी घोड़ों की तरह सरपट दौड़ते हैं।
5. रथों का सा शोर मचाते हुए वह उछल उछल कर पहाड़ की चोटियों पर से गुज़रते हैं। भूसे को भस्म करने वाली आग की चटख़्ती आवाज़ सुनाई देती है जब वह जंग के लिए तय्यार बड़ी बड़ी फ़ौज की तरह आगे बढ़ते हैं।
6. उन्हें देख कर क़ौमें डर के मारे पेच-ओ-ताब खाने लगती हैं, हर चिहरा माँद पड़ जाता है।
7. वह सूर्माओं की तरह हम्ला करते, फ़ौजियों की तरह दीवारों पर छलाँग लगाते हैं। सब सफ़ बाँध कर आगे बढ़ते हैं, एक भी मुक़र्ररा रास्ते से नहीं हटता।
8. वह एक दूसरे को धक्का नहीं देते बल्कि हर एक सीधा अपनी राह पर आगे बढ़ता है। यूँ सफ़बस्ता हो कर वह दुश्मन की दिफ़ाई सफ़ों में से गुज़र जाते हैं
9. और शहर पर झपट्टा मार कर फ़सील पर छलाँग लगाते हैं, घरों की दीवारों पर चढ़ कर चोर की तरह खिड़कियों में से घुस आते हैं।
10. उन के आगे आगे ज़मीन काँप उठती, आस्मान थरथराता, सूरज और चाँद तारीक हो जाते और सितारों की चमक-दमक जाती रहती है।
11. रब्ब ख़ुद अपनी फ़ौज के आगे आगे गरजता रहता है। उस का लश्कर निहायत बड़ा है, और जो फ़ौजी उस के हुक्म पर चलते हैं वह ताक़तवर हैं। क्यूँकि रब्ब का दिन अज़ीम और निहायत हौलनाक है, कौन उसे बर्दाश्त कर सकता है? तौबा करके वापस आओ
12. रब्ब फ़रमाता है, “अब भी तुम तौबा कर सकते हो। पूरे दिल से मेरे पास वापस आओ! रोज़ा रखो, आह-ओ-ज़ारी करो, मातम करो!
13. रंजिश का इज़्हार करने के लिए अपने कपड़ों को मत फाड़ो बल्कि अपने दिल को।” रब्ब अपने ख़ुदा के पास वापस आओ, क्यूँकि वह मेहरबान और रहीम है। वह तहम्मुल और शफ़्क़त से भरपूर है और जल्द ही सज़ा देने से पछताता है।
14. कौन जाने, शायद वह इस बार भी पछता कर अपने पीछे बर्कत छोड़ जाए और तुम नए सिरे से रब्ब अपने ख़ुदा को ग़ल्ला और मै की नज़रें पेश कर सको।
15. कोह-ए-सिय्यून पर नरसिंगा फूँको, मुक़द्दस रोज़े का एलान करो, लोगों को ख़ास इजतिमा के लिए बुलाओ!
16. लोगों को जमा करो, फिर जमाअत को मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस करो। न सिर्फ़ बुज़ुर्गों को बल्कि बच्चों को भी शीरख़्वारों समेत इकट्ठा करो। दूल्हा और दुल्हन भी अपने अपने उरूसी कमरों से निकल कर आएँ।
17. लाज़िम है कि इमाम जो अल्लाह के ख़ादिम हैं रब्ब के घर के बराम्दे और क़ुर्बानगाह के दर्मियान खड़े हो कर आह-ओ-ज़ारी करें। वह इक़्रार करें, “ऐ रब्ब, अपनी क़ौम पर तरस की निगाह डाल! अपनी मौरूसी मिल्कियत को लान-तान का निशाना बनने न दे। ऐसा न हो कि दीगर अक़्वाम उस का मज़ाक़ उड़ा कर कहें, ‘उन का ख़ुदा कहाँ है’?”
18. तब रब्ब अपने मुल्क के लिए ग़ैरत खा कर अपनी क़ौम पर तरस खाएगा।
19. वह अपनी क़ौम से वादा करेगा, “मैं तुम्हें इतना अनाज, अंगूर और ज़ैतून भेज देता हूँ कि तुम सेर हो जाओगे। आइन्दा मैं तुमहें दीगर अक़्वाम के मज़ाक़ का निशाना नहीं बनाऊँगा।
20. मैं शिमाल से आए हुए दुश्मन को तुम से दूर करके वीरान-ओ-सुन्सान मुल्क में भगा दूँगा। वहाँ उस के अगले दस्ते मशरिक़ी समुन्दर में और उस के पिछले दस्ते मग़रिबी समुन्दर में डूब जाएँगे। तब उन की गली सड़ी नाशों की बदबू चारों तरफ़ फैल जाएगी।” क्यूँकि उस ने अज़ीम काम किए हैं।
21. ऐ मुल्क, मत डरना बल्कि शादियाना बजा कर ख़ुशी मना! क्यूँकि रब्ब ने अज़ीम काम किए हैं।
22. ऐ जंगली जानवरो, मत डरना, क्यूँकि खुले मैदान की हरियाली दुबारा उगने लगी है। दरख़्त नए सिरे से फल ला रहे हैं, अन्जीर और अंगूर की बड़ी फ़सल पक रही है।
23. ऐ सिय्यून के बाशिन्दो, तुम भी शादियाना बजा कर रब्ब अपने ख़ुदा की ख़ुशी मनाओ। क्यूँकि वह अपनी रास्ती के मुताबिक़ तुम पर मेंह बरसाता, पहले की तरह ख़िज़ाँ और बहार की बारिशें बख़्श देता है।
24. अनाज की कस्रत से गाहने की जगहें भर जाएँगी, अंगूर और ज़ैतून की कस्रत से हौज़ छलक उठेंगे।
25. रब्ब फ़रमाता है, “मैं तुम्हें सब कुछ वापस कर दूँगा जो टिड्डियों की बड़ी फ़ौज ने खा लिया है। तुम्हें सब कुछ वापस मिल जाएगा जो बालिग़ टिड्डी, टिड्डी के बच्चे, जवान टिड्डी और टिड्डियों के लार्वों ने खा लिया जब मैं ने उन्हें तुम्हारे ख़िलाफ़ भेजा था।
26. तुम दुबारा जी भर कर खा सकोगे। तब तुम रब्ब अपने ख़ुदा के नाम की सिताइश करोगे जिस ने तुम्हारी ख़ातिर इतने बड़े मोजिज़े किए हैं। आइन्दा मेरी क़ौम कभी शर्मिन्दा न होगी।
27. तब तुम जान लोगे कि मैं इस्राईल के दर्मियान मौजूद हूँ, कि मैं, रब्ब तुम्हारा ख़ुदा हूँ और मेरे सिवा और कोई नहीं है। आइन्दा मेरी क़ौम कभी भी शर्मसार नहीं होगी।
28. इस के बाद मैं अपने रूह को तमाम इन्सानों पर उंडेल दूँगा। तुम्हारे बेटे-बेटियाँ नुबुव्वत करेंगे, तुम्हारे बुज़ुर्ग ख़्वाब और तुम्हारे नौजवान रोयाएँ देखेंगे।
29. उन दिनों में मैं अपने रूह को ख़ादिमों और ख़ादिमाओं पर भी उंडेल दूँगा।
30. मैं आस्मान पर मोजिज़े दिखाऊँगा और ज़मीन पर इलाही निशान ज़ाहिर करूँगा, ख़ून, आग और धुएँ के बादल।
31. सूरज तारीक हो जाएगा, चाँद का रंग ख़ून सा हो जाएगा, और फिर रब्ब का अज़ीम और जलाली दिन आएगा।
32. उस वक़्त जो भी रब्ब का नाम लेगा नजात पाएगा। क्यूँकि कोह-ए-सिय्यून पर और यरूशलम में नजात मिलेगी, बिलकुल उसी तरह जिस तरह रब्ब ने फ़रमाया है। जिन बचे हुओं को रब्ब ने बुलाया है उन ही में नजात पाई जाएगी।

  Joel (2/3)