Job (5/42)  

1. बेशक आवाज़ दे, लेकिन कौन जवाब देगा? कोई नहीं! मुक़द्दसीन में से तू किस की तरफ़ रुजू कर सकता है?
2. क्यूँकि अहमक़ की रंजीदगी उसे मार डालती, सादालौह की सरगर्मी उसे मौत के घाट उतार देती है।
3. मैं ने ख़ुद एक अहमक़ को जड़ पकड़ते देखा, लेकिन मैं ने फ़ौरन ही उस के घर पर लानत भेजी।
4. उस के फ़र्ज़न्द नजात से दूर रहते। उन्हें शहर के दरवाज़े में रौंदा जाता है, और बचाने वाला कोई नहीं।
5. भूके उस की फ़सल खा जाते, काँटेदार बाड़ों में मह्फ़ूज़ माल भी छीन लेते हैं। पियासे अफ़राद हाँपते हुए उस की दौलत के पीछे पड़ जाते हैं।
6. क्यूँकि बुराई ख़ाक से नहीं निकलती और दुख-दर्द मिट्टी से नहीं फूटता
7. बल्कि इन्सान ख़ुद इस का बाइस है, दुख-दर्द उस की विरासत में ही पाया जाता है। यह इतना यक़ीनी है जितना यह कि आग की चिंगारियाँ ऊपर की तरफ़ उड़ती हैं।
8. लेकिन अगर मैं तेरी जगह होता तो अल्लाह से दरयाफ़्त करता, उसे ही अपना मुआमला पेश करता।
9. वही इतने अज़ीम काम करता है कि कोई उन की तह तक नहीं पहुँच सकता, इतने मोजिज़े कि कोई उन्हें गिन नहीं सकता।
10. वही रू-ए-ज़मीन को बारिश अता करता, खुले मैदान पर पानी बरसा देता है।
11. पस्तहालों को वह सरफ़राज़ करता और मातम करने वालों को उठा कर मह्फ़ूज़ मक़ाम पर रख देता है।
12. वह चालाकों के मन्सूबे तोड़ देता है ताकि उन के हाथ नाकाम रहें।
13. वह दानिशमन्दों को उन की अपनी चालाकी के फंदे में फंसा देता है तो होश्यारों की साज़िशें अचानक ही ख़त्म हो जाती हैं।
14. दिन के वक़्त उन पर अंधेरा छा जाता, और दोपहर के वक़्त भी वह टटोल टटोल कर फिरते हैं।
15. अल्लाह ज़रूरतमन्दों को उन के मुँह की तल्वार और ज़बरदस्त के क़ब्ज़े से बचा लेता है।
16. यूँ पस्तहालों को उम्मीद दी जाती और नाइन्साफ़ी का मुँह बन्द किया जाता है।
17. मुबारक है वह इन्सान जिस की मलामत अल्लाह करता है! चुनाँचे क़ादिर-ए-मुतलक़ की तादीब को हक़ीर न जान।
18. क्यूँकि वह ज़ख़्मी करता लेकिन मर्हम-पट्टी भी लगा देता है, वह ज़र्ब लगाता लेकिन अपने हाथों से शिफ़ा भी बख़्शता है।
19. वह तुझे छः मुसीबतों से छुड़ाएगा, और अगर इस के बाद भी कोई आए तो तुझे नुक़्सान नहीं पहुँचेगा।
20. अगर काल पड़े तो वह फ़िद्या दे कर तुझे मौत से बचाएगा, जंग में तुझे तल्वार की ज़द में आने नहीं देगा।
21. तू ज़बान के कोड़ों से मह्फ़ूज़ रहेगा, और जब तबाही आए तो डरने की ज़रूरत नहीं होगी।
22. तू तबाही और काल की हंसी उड़ाएगा, ज़मीन के वहशी जानवरों से ख़ौफ़ नहीं खाएगा।
23. क्यूँकि तेरा खुले मैदान के पत्थरों के साथ अह्द होगा, इस लिए उस के जंगली जानवर तेरे साथ सलामती से ज़िन्दगी गुज़ारेंगे।
24. तू जान लेगा कि तेरा ख़ैमा मह्फ़ूज़ है। जब तू अपने घर का मुआइना करे तो मालूम होगा कि कुछ गुम नहीं हुआ।
25. तू देखेगा कि तेरी औलाद बढ़ती जाएगी, तेरे फ़र्ज़न्द ज़मीन पर घास की तरह फैलते जाएँगे।
26. तू वक़्त पर जमाशुदा पूलों की तरह उम्ररसीदा हो कर क़ब्र में उतरेगा।
27. हम ने तह्क़ीक़ करके मालूम किया है कि ऐसा ही है। चुनाँचे हमारी बात सुन कर उसे अपना ले!”

  Job (5/42)