Job (23/42)  

1. अय्यूब ने जवाब में कहा,
2. “बेशक आज मेरी शिकायत सरकशी का इज़्हार है, हालाँकि मैं अपनी आहों पर क़ाबू पाने की कोशिश कर रहा हूँ।
3. काश मैं उसे पाने का इल्म रखूँ ताकि उस की सुकूनतगाह तक पहुँच सकूँ।
4. फिर मैं अपना मुआमला तर्तीबवार उस के सामने पेश करता, मैं अपना मुँह दलाइल से भर लेता।
5. तब मुझे उस के जवाबों का पता चलता, मैं उस के बयानात पर ग़ौर कर सकता।
6. क्या वह अपनी अज़ीम क़ुव्वत मुझ से लड़ने पर सर्फ़ करता? हरगिज़ नहीं! वह यक़ीनन मुझ पर तवज्जुह देता।
7. अगर मैं वहाँ उस के हुज़ूर आ सकता तो दियानतदार आदमी की तरह उस के साथ मुक़द्दमा लड़ता। तब मैं हमेशा के लिए अपने मुन्सिफ़ से बच निकलता!
8. लेकिन अफ़्सोस, अगर मैं मशरिक़ की तरफ़ जाऊँ तो वह वहाँ नहीं होता, मग़रिब की जानिब बढ़ूँ तो वहाँ भी नहीं मिलता।
9. शिमाल मैं उसे ढूँडूँ तो वह दिखाई नहीं देता, जुनूब की तरफ़ रुख़ करूँ तो वहाँ भी पोशीदा रहता है।
10. क्यूँकि वह मेरी राह को जानता है। अगर वह मेरी जाँच-पड़ताल करता तो मैं ख़ालिस सोना साबित होता।
11. मेरे क़दम उस की राह में रहे हैं, मैं राह से न बाईं, न दाईं तरफ़ हटा बल्कि सीधा उस पर चलता रहा।
12. मैं उस के होंटों के फ़रमान से बाज़ नहीं आया बल्कि अपने दिल में ही उस के मुँह की बातें मह्फ़ूज़ रखी हैं।
13. अगर वह फ़ैसला करे तो कौन उसे रोक सकता है? जो कुछ भी वह करना चाहे उसे अमल में लाता है।
14. जो भी मन्सूबा उस ने मेरे लिए बाँधा उसे वह ज़रूर पूरा करेगा। और उस के ज़हन में मज़ीद बहुत से ऐसे मन्सूबे हैं।
15. इसी लिए मैं उस के हुज़ूर दह्शतज़दा हूँ। जब भी मैं इन बातों पर ध्यान दूँ तो उस से डरता हूँ।
16. अल्लाह ने ख़ुद मुझे शिकस्तादिल किया, क़ादिर-ए-मुतलक़ ही ने मुझे दह्शत खिलाई है।
17. क्यूँकि न मैं तारीकी से तबाह हो रहा हूँ, न इस लिए कि घने अंधेरे ने मेरे चिहरे को ढाँप दिया है।

  Job (23/42)