Jeremiah (52/52)    

1. सिदक़ियाह 21 साल की उम्र में बादशाह बना, और यरूशलम में उस की हुकूमत का दौरानिया 11 साल था। उस की माँ हमूतल बिन्त यरमियाह लिब्ना शहर की रहने वाली थी।
2. यहूयक़ीम की तरह सिदक़ियाह ऐसा काम करता रहा जो रब्ब को नापसन्द था।
3. रब्ब यरूशलम और यहूदाह के बाशिन्दों से इतना नाराज़ हुआ कि आख़िर में उस ने उन्हें अपने हुज़ूर से ख़ारिज कर दिया। एक दिन सिदक़ियाह बाबल के बादशाह से सरकश हुआ,
4. इस लिए शाह-ए-बाबल नबूकद्नज़्ज़र तमाम फ़ौज अपने साथ ले कर दुबारा यरूशलम पहुँचा ताकि उस पर हम्ला करे। सिदक़ियाह की हुकूमत के नव्वें साल में बाबल की फ़ौज यरूशलम का मुहासरा करने लगी। यह काम दसवें महीने के दसवें दिन शुरू हुआ। पूरे शहर के इर्दगिर्द बादशाह ने पुश्ते बनवाए।
5. सिदक़ियाह की हुकूमत के 11वें साल तक यरूशलम क़ाइम रहा।
6. लेकिन फिर काल ने शहर में ज़ोर पकड़ा, और अवाम के लिए खाने की चीज़ें न रहीं। चौथे महीने के नव्वें दिन
7. बाबल के फ़ौजियों ने फ़सील में रख़ना डाल दिया। उसी रात सिदक़ियाह अपने तमाम फ़ौजियों समेत फ़रार होने में काम्याब हुआ, अगरचि शहर दुश्मन से घिरा हुआ था। वह फ़सील के उस दरवाज़े से निकले जो शाही बाग़ के साथ मुल्हिक़ दो दीवारों के बीच में था। वह वादी-ए-यर्दन की तरफ़ भागने लगे,
8. लेकिन बाबल की फ़ौज ने बादशाह का ताक़्क़ुब करके उसे यरीहू के मैदान में पकड़ लिया। उस के फ़ौजी उस से अलग हो कर चारों तरफ़ मुन्तशिर हो गए,
9. और वह ख़ुद गिरिफ़्तार हो गया। फिर उसे मुल्क-ए-हमात के शहर रिब्ला में शाह-ए-बाबल के पास लाया गया, और वहीं उस ने सिदक़ियाह पर फ़ैसला सादिर किया।
10. सिदक़ियाह के देखते देखते शाह-ए-बाबल ने रिब्ला में उस के बेटों को क़त्ल किया। साथ साथ उस ने यहूदाह के तमाम बुज़ुर्गों को भी मौत के घाट उतार दिया।
11. फिर उस ने सिदक़ियाह की आँखें निकलवा कर उसे पीतल की ज़न्जीरों में जकड़ लिया और बाबल ले गया जहाँ वह जीते जी रहा।
12. शाह-ए-बाबल नबूकद्नज़्ज़र की हुकूमत के 19वें साल में बादशाह का ख़ास अफ़्सर नबूज़रादान यरूशलम पहुँचा। वह शाही मुहाफ़िज़ों पर मुक़र्रर था। पाँचवें महीने के सातवें दिन उस ने आ कर
13. रब्ब के घर, शाही महल और यरूशलम के तमाम मकानों को जला दिया। हर बड़ी इमारत भस्म हो गई।
14. उस ने अपने तमाम फ़ौजियों से शहर की पूरी फ़सील को भी गिरा दिया।
15. फिर नबूज़रादान ने सब को जिलावतन कर दिया जो यरूशलम में पीछे रह गए थे। वह भी उन में शामिल थे जो जंग के दौरान ग़द्दारी करके शाह-ए-बाबल के पीछे लग गए थे। नबूज़रादान बाक़ीमान्दा कारीगर और ग़रीबों में से भी कुछ बाबल ले गया।
16. लेकिन उस ने सब से निचले तब्क़े के बाज़ लोगों को मुल्क-ए-यहूदाह में छोड़ दिया ताकि वह अंगूर के बाग़ों और खेतों को सँभालें।
17. बाबल के फ़ौजियों ने रब्ब के घर में जा कर पीतल के दोनों सतूनों, पानी के बासनों को उठाने वाली हथगाड़ियों और समुन्दर नामी पीतल के हौज़ को तोड़ दिया और सारा पीतल उठा कर बाबल ले गए।
18. वह रब्ब के घर की ख़िदमत सरअन्जाम देने के लिए दरकार सामान भी ले गए यानी बालटियाँ, बेलचे, बत्ती कतरने के औज़ार, छिड़काओ के कटोरे, पियाले और पीतल का बाक़ी सारा सामान।
19. ख़ालिस सोने और चाँदी के बर्तन भी इस में शामिल थे यानी बासन, जलते हुए कोइले के बर्तन, छिड़काओ के कटोरे, बालटियाँ, शमादान, पियाले और मै की नज़रें पेश करने के बर्तन। शाही मुहाफ़िज़ों का यह अफ़्सर सारा सामान उठा कर बाबल ले गया।
20. जब दोनों सतूनों, समुन्दर नामी हौज़, हौज़ को उठाने वाले पीतल के बैलों और बासनों को उठाने वाली हथगाड़ियों का पीतल तुड़वाया गया तो वह इतना वज़नी था कि उसे तोला न जा सका। सुलेमान बादशाह ने यह चीज़ें रब्ब के घर के लिए बनवाई थीं।
21. हर सतून की ऊँचाई 27 फ़ुट और घेरा 18 फ़ुट था। दोनों खोखले थे, और उन की दीवारों की मोटाई 3 इंच थी।
22. उन के बालाई हिस्सों की ऊँचाई साढे सात फ़ुट थी, और वह पीतल की जाली और अनारों से सजे हुए थे।
23. 96 अनार लगे हुए थे। जाली के इर्दगिर्द कुल 100 अनार लगे थे।
24. शाही मुहाफ़िज़ों के अफ़्सर नबूज़रादान ने ज़ैल के क़ैदियों को अलग कर दिया : इमाम-ए-आज़म सिरायाह, उस के बाद आने वाले इमाम सफ़नियाह, रब्ब के घर के तीन दरबानों,
25. शहर के बचे हुओं में से उस अफ़्सर को जो शहर के फ़ौजियों पर मुक़र्रर था, सिदक़ियाह बादशाह के सात मुशीरों, उम्मत की भर्ती करने वाले अफ़्सर और शहर में मौजूद उस के 60 मर्दों को।
26. नबूज़रादान इन सब को अलग करके सूबा हमात के शहर रिब्ला ले गया जहाँ शाह-ए-बाबल था।
27. वहाँ नबूकद्नज़्ज़र ने उन्हें सज़ा-ए-मौत दी। यूँ यहूदाह के बाशिन्दों को जिलावतन कर दिया गया।
28. नबूकद्नज़्ज़र ने अपनी हुकूमत के 7वें साल में यहूदाह के 3,023 अफ़राद,
29. 18वें साल में यरूशलम के 832 अफ़राद,
30. और 23वें साल में 745 अफ़राद को जिलावतन कर दिया। यह आख़िरी लोग शाही मुहाफ़िज़ों के अफ़्सर नबूज़रादान के ज़रीए बाबल लाए गए। कुल 4,600 अफ़राद जिलावतन हुए।
31. यहूदाह के बादशाह यहूयाकीन की जिलावतनी के 37वें साल में अवील-मरूदक बाबल का बादशाह बना। उसी साल के 12वें महीने के 25वें दिन उस ने यहूयाकीन को क़ैदख़ाने से आज़ाद कर दिया।
32. उस ने उस के साथ नर्म बातें करके उसे इज़्ज़त की ऐसी कुर्सी पर बिठाया जो बाबल में जिलावतन किए गए बाक़ी बादशाहों की निस्बत ज़ियादा अहम थी।
33. यहूयाकीन को क़ैदी के कपड़े उतारने की इजाज़त मिली, और उसे ज़िन्दगी भर बादशाह की मेज़ पर बाक़ाइदगी से खाना खाने का शरफ़ हासिल रहा।
34. बादशाह ने मुक़र्रर किया कि यहूयाकीन को उम्र भर इतना वज़ीफ़ा मिलता रहे कि उस की रोज़मर्रा ज़रूरियात पूरी होती रहें।

  Jeremiah (52/52)