Jeremiah (4/52)  

1. रब्ब फ़रमाता है, “ऐ इस्राईल, अगर तू वापस आना चाहे तो मेरे पास वापस आ! अगर तू अपने घिनौने बुतों को मेरे हुज़ूर से दूर करके आवारा न फिरे
2. और रब्ब की हयात की क़सम खाते वक़्त दियानतदारी, इन्साफ़ और सदाक़त से अपना वादा पूरा करे तो ग़ैरअक़्वाम मुझ से बर्कत पा कर मुझ पर फ़ख़र करेंगी।”
3. रब्ब यहूदाह और यरूशलम के बाशिन्दों से फ़रमाता है, “अपने दिलों की ग़ैरमुस्तामल ज़मीन पर हल चला कर उसे क़ाबिल-ए-काश्त बनाओ! अपने बीज काँटेदार झाड़ियों में बो कर ज़ाए मत करना।
4. ऐ यहूदाह और यरूशलम के बाशिन्दो, अपने आप को रब्ब के लिए मख़्सूस करके अपना ख़तना कराओ यानी अपने दिलों का ख़तना कराओ, वर्ना मेरा क़हर तुम्हारे ग़लत कामों के बाइस कभी न बुझने वाली आग की तरह तुझ पर नाज़िल होगा।
5. यहूदाह में एलान करो और यरूशलम को इत्तिला दो, ‘मुल्क भर में नरसिंगा बजाओ!’ गला फाड़ कर चिल्लाओ, ‘इकट्ठे हो जाओ! आओ, हम क़िलआबन्द शहरों में पनाह लें!’
6. झंडा गाड़ दो ताकि लोग उसे देख कर सिय्यून में पनाह लें। मह्फ़ूज़ मक़ाम में भाग जाओ और कहीं न रुको, क्यूँकि मैं शिमाल की तरफ़ से आफ़त ला रहा हूँ, सब कुछ धड़ाम से गिर जाएगा।
7. शेरबबर जंगल में अपनी छुपने की जगह से निकल आया, क़ौमों को हलाक करने वाला अपने मक़ाम से रवाना हो चुका है ताकि तेरे मुल्क को तबाह करे। तेरे शहर बर्बाद हो जाएँगे, और उन में कोई नहीं रहेगा।
8. चुनाँचे टाट का लिबास पहन कर आह-ओ-ज़ारी करो, क्यूँकि रब्ब का सख़्त ग़ज़ब अब तक हम पर नाज़िल हो रहा है।”
9. रब्ब फ़रमाता है, “उस दिन बादशाह और उस के अफ़्सर हिम्मत हारेंगे, इमामों के रोंगटे खड़े हो जाएँगे और नबी ख़ौफ़ से सुन हो कर रह जाएँगे।”
10. तब मैं बोल उठा, “हाय, हाय! ऐ रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़, तू ने इस क़ौम और यरूशलम को कितना सख़्त फ़रेब दिया जब तू ने फ़रमाया, तुम्हें अम्न-ओ-अमान हासिल होगा हालाँकि हमारे गलों पर तल्वार फिरने को है।”
11. उस वक़्त इस क़ौम और यरूशलम को इत्तिला दी जाएगी, “रेगिस्तान के बंजर टीलों से सब कुछ झुलसाने वाली लू मेरी क़ौम के पास आ रही है। और यह गन्दुम को फटक कर भूसे से अलग करने वाली मुफ़ीद हवा नहीं होगी
12. बल्कि आँधी जैसी तेज़ हवा मेरी तरफ़ से आएगी। क्यूँकि अब मैं उन पर अपने फ़ैसले सादिर करूँगा।”
13. देखो, दुश्मन तूफ़ानी बादलों की तरह आगे बढ़ रहा है! उस के रथ आँधी जैसे, और उस के घोड़े उक़ाब से तेज़ हैं। हाय, हम पर अफ़्सोस! हमारा अन्जाम आ गया है।
14. ऐ यरूशलम, अपने दिल को धो कर बुराई से साफ़ कर ताकि तुझे छुटकारा मिले। तू अन्दर ही अन्दर कब तक अपने शरीर मन्सूबे बाँधती रहेगी?
15. सुनो! दान से बुरी ख़बरें आ रही हैं, इफ़्राईम के पहाड़ी इलाक़े से आफ़त का पैग़ाम पहुँच रहा है।
16. ग़ैरअक़्वाम को इत्तिला दो और यरूशलम के बारे में एलान करो, “मुहासरा करने वाले फ़ौजी दूरदराज़ मुल्क से आ रहे हैं! वह जंग के नारे लगा लगा कर यहूदाह के शहरों पर टूट पड़ेंगे।
17. तब वह खेतों की चौकीदारी करने वालों की तरह यरूशलम को घेर लेंगे। क्यूँकि यह शहर मुझ से सरकश हो गया है।” यह रब्ब का फ़रमान है।
18. “यह तेरे अपने ही चाल-चलन और हर्कतों का नतीजा है। हाय, तेरी बेदीनी का अन्जाम कितना तल्ख़ और दिलख़राश है!”
19. हाय, मेरी तड़पती जान, मेरी तड़पती जान! मैं दर्द के मारे पेच-ओ-ताब खा रहा हूँ। हाय, मेरा दिल! वह बेकाबू हो कर धड़क रहा है। मैं ख़ामोश नहीं रह सकता, क्यूँकि नरसिंगे की आवाज़ और जंग के नारे मेरे कान तक पहुँच गए हैं।
20. यके बाद दीगरे शिकस्तों की ख़बरें मिल रही हैं, चारों तरफ़ मुल्क की तबाही हुई है। अचानक ही मेरे तम्बू बर्बाद हैं, एक ही लम्हे में मेरे ख़ैमे ख़त्म हो गए हैं।
21. मुझे कब तक जंग का झंडा देखना पड़ेगा, कब तक नरसिंगे की आवाज़ सुननी पड़ेगी?
22. “मेरी क़ौम अहमक़ है और मुझे नहीं जानती। वह बेवुक़ूफ़ और नासमझ बच्चे हैं। गो वह ग़लत काम करने में बहुत तेज़ हैं, लेकिन भलाई करना उन की समझ से बाहर है।”
23. मैं ने मुल्क पर नज़र डाली तो वीरान-ओ-सुन्सान था। जब आस्मान की तरफ़ देखा तो अंधेरा था।
24. मेरी निगाह पहाड़ों पर पड़ी तो थरथरा रहे थे, तमाम पहाड़ियाँ हिच्कोले खा रही थीं।
25. कहीं कोई शख़्स नज़र न आया, तमाम परिन्दे भी उड़ कर जा चुके थे।
26. मैं ने मुल्क पर नज़र दौड़ाई तो क्या देखता हूँ कि ज़रख़ेज़ ज़मीन रेगिस्तान बन गई है। रब्ब और उस के शदीद ग़ज़ब के सामने उस के तमाम शहर नेस्त-ओ-नाबूद हो गए हैं।
27. क्यूँकि रब्ब फ़रमाता है, “पूरा मुल्क बर्बाद हो जाएगा, अगरचि मैं उसे पूरे तौर पर ख़त्म नहीं करूँगा।
28. ज़मीन मातम करेगी और आस्मान तारीक हो जाएगा, क्यूँकि मैं यह फ़रमा चुका हूँ, और मेरा इरादा अटल है। न मैं यह करने से पछताऊँगा, न इस से बाज़ आऊँगा।”
29. घुड़सवारों और तीर चलाने वालों का शोर-शराबा सुन कर लोग तमाम शहरों से निकल कर जंगलों और चटानों में खिसक जाएँगे। तमाम शहर वीरान-ओ-सुन्सान होंगे, किसी में भी लोग नहीं बसेंगे।
30. तो फिर तू क्या कर रही है, तू जिसे ख़ाक में मिला दिया गया है? अब क़िर्मिज़ी लिबास और सोने के ज़ेवरात पहनने की क्या ज़रूरत है? इस वक़्त अपनी आँखों को सुरमे से सजाने और अपने आप को आरास्ता करने का कोई फ़ाइदा नहीं। तेरे आशिक़ तो तुझे हक़ीर जानते बल्कि तुझे जान से मारने के दरपै हैं।
31. क्यूँकि मुझे दर्द-ए-ज़ह में मुब्तला औरत की आवाज़, पहली बार जन्म देने वाली की आह-ओ-ज़ारी सुनाई दे रही है। सिय्यून बेटी कराह रही है, वह अपने हाथ फैलाए हुए कह रही है, “हाय, मुझ पर अफ़्सोस! मेरी जान क़ातिलों के हाथ में आ कर निकल रही है।”

  Jeremiah (4/52)