← Jeremiah (27/52) → |
1. | जब सिदक़ियाह बिन यूसियाह यहूदाह के तख़्त पर बैठ गया तो रब्ब यरमियाह से हमकलाम हुआ। |
2. | रब्ब ने मुझे फ़रमाया, “अपने लिए जूआ और उस के रस्से बना कर उसे अपनी गर्दन पर रख ले! |
3. | फिर अदोम, मोआब, अम्मोन, सूर और सैदा के शाही सफ़ीरों के पास जा जो इस वक़्त यरूशलम में सिदक़ियाह बादशाह के पास जमा हैं। |
4. | उन के हाथ उन के बादशाहों को पैग़ाम भेज, ‘रब-उल-अफ़्वाज जो इस्राईल का ख़ुदा है फ़रमाता है कि |
5. | मैं ने अपना हाथ बढ़ा कर बड़ी क़ुद्रत से दुनिया को इन्सान-ओ-हैवान समेत ख़लक़ किया है, और मैं ही यह चीज़ें उसे अता करता हूँ जो मेरी नज़र में लाइक़ है। |
6. | इस वक़्त मैं तुम्हारे तमाम ममालिक को अपने ख़ादिम शाह-ए-बाबल नबूकद्नज़्ज़र के हवाले करूँगा। जंगली जानवर तक सब उस के ताबे हो जाएँगे। |
7. | तमाम अक़्वाम उस की और उस के बेटे और पोते की ख़िदमत करेंगी। फिर एक वक़्त आएगा कि बाबल की हुकूमत ख़त्म हो जाएगी। तब मुतअद्दिद क़ौमें और बड़े बड़े बादशाह उसे अपने ही ताबे कर लेंगे। |
8. | लेकिन इस वक़्त लाज़िम है कि हर क़ौम और सल्तनत शाह-ए-बाबल नबूकद्नज़्ज़र की ख़िदमत करके उस का जूआ क़बूल करे। जो इन्कार करे उसे मैं तल्वार, काल और मुहलक बीमारियों से उस वक़्त तक सज़ा दूँगा जब तक वह पूरे तौर पर नबूकद्नज़्ज़र के हाथ से तबाह न हो जाए। यह रब्ब का फ़रमान है। |
9. | चुनाँचे अपने नबियों, फ़ालगीरों, ख़्वाब देखने वालों, क़िस्मत का हाल बताने वालों और जादूगरों पर ध्यान न दो जब वह तुम्हें बताते हैं कि तुम शाह-ए-बाबल की ख़िदमत नहीं करोगे। |
10. | क्यूँकि वह तुम्हें झूटी पेशगोइयाँ पेश कर रहे हैं जिन का सिर्फ़ यह नतीजा निकलेगा कि मैं तुम्हें वतन से निकाल कर मुन्तशिर करूँगा और तुम हलाक हो जाओगे। |
11. | लेकिन जो क़ौम शाह-ए-बाबल का जूआ क़बूल करके उस की ख़िदमत करे उसे मैं उस के अपने मुल्क में रहने दूँगा, और वह उस की खेतीबाड़ी करके उस में बसेगी। यह रब्ब का फ़रमान है’।” |
12. | मैं ने यही पैग़ाम यहूदाह के बादशाह सिदक़ियाह को भी सुनाया। मैं बोला, “शाह-ए-बाबल के जूए को क़बूल करके उस की और उस की क़ौम की ख़िदमत करो तो तुम ज़िन्दा रहोगे। |
13. | क्या ज़रूरत है कि तू अपनी क़ौम समेत तल्वार, काल और मुहलक बीमारियों की ज़द में आ कर हलाक हो जाए? क्यूँकि रब्ब ने फ़रमाया है कि हर क़ौम जो शाह-ए-बाबल की ख़िदमत करने से इन्कार करे उस का यही अन्जाम होगा। |
14. | उन नबियों पर तवज्जुह मत देना जो तुम से कहते हैं, ‘तुम शाह-ए-बाबल की ख़िदमत नहीं करोगे।’ उन की यह पेशगोई झूट ही है। |
15. | रब्ब फ़रमाता है, ‘मैं ने उन्हें नहीं भेजा बल्कि वह मेरा नाम ले कर झूटी पेशगोइयाँ सुना रहे हैं। अगर तुम उन की सुनो तो मैं तुमहें मुन्तशिर कर दूँगा, और तुम नुबुव्वत करने वाले उन नबियों समेत हलाक हो जाओगे’।” |
16. | फिर मैं इमामों और पूरी क़ौम से मुख़ातिब हुआ, “रब्ब फ़रमाता है, ‘उन नबियों की न सुनो जो नुबुव्वत करके कहते हैं कि अब रब्ब के घर का सामान जल्द ही मुल्क-ए-बाबल से वापस लाया जाएगा। वह तुम्हें झूटी पेशगोइयाँ बयान कर रहे हैं। |
17. | उन पर तवज्जुह मत देना। बाबल के बादशाह की ख़िदमत करो तो तुम ज़िन्दा रहोगे। यह शहर क्यूँ मल्बे का ढेर बन जाए? |
18. | अगर यह लोग वाक़ई नबी हों और इन्हें रब्ब का कलाम मिला हो तो इन्हें रब्ब के घर, शाही महल और यरूशलम में अब तक बचे हुए सामान के लिए दुआ करनी चाहिए। वह रब्ब-उल-अफ़्वाज से शफ़ाअत करें कि यह चीज़ें मुल्क-ए-बाबल न ले जाई जाएँ बल्कि यहीं रहें। |
19. | अब तक पीतल के सतून, पीतल का हौज़ बनाम समुन्दर, पानी के बासन उठाने वाली हथगाड़ियाँ और इस शहर का बाक़ी बचा हुआ सामान यहीं मौजूद है। नबूकद्नज़्ज़र ने इन्हें उस वक़्त अपने साथ नहीं लिया था जब वह यहूदाह के बादशाह यहूयाकीन बिन यहूयक़ीम को यरूशलम और यहूदाह के तमाम शुरफ़ा समेत जिलावतन करके मुल्क-ए-बाबल ले गया था। लेकिन रब्ब-उल-अफ़्वाज जो इस्राईल का ख़ुदा है इन चीज़ों के बारे में फ़रमाता है कि जितनी भी क़ीमती चीज़ें अब तक रब्ब के घर, शाही महल या यरूशलम में कहीं और बच गई हैं वह भी मुल्क-ए-बाबल में पहुँचाई जाएँगी। वहीं वह उस वक़्त तक रहेंगी जब तक मैं उन पर नज़र डाल कर उन्हें इस जगह वापस न लाऊँ।’ यह रब्ब का फ़रमान है।” |
20. | अब तक पीतल के सतून, पीतल का हौज़ बनाम समुन्दर, पानी के बासन उठाने वाली हथगाड़ियाँ और इस शहर का बाक़ी बचा हुआ सामान यहीं मौजूद है। नबूकद्नज़्ज़र ने इन्हें उस वक़्त अपने साथ नहीं लिया था जब वह यहूदाह के बादशाह यहूयाकीन बिन यहूयक़ीम को यरूशलम और यहूदाह के तमाम शुरफ़ा समेत जिलावतन करके मुल्क-ए-बाबल ले गया था। लेकिन रब्ब-उल-अफ़्वाज जो इस्राईल का ख़ुदा है इन चीज़ों के बारे में फ़रमाता है कि जितनी भी क़ीमती चीज़ें अब तक रब्ब के घर, शाही महल या यरूशलम में कहीं और बच गई हैं वह भी मुल्क-ए-बाबल में पहुँचाई जाएँगी। वहीं वह उस वक़्त तक रहेंगी जब तक मैं उन पर नज़र डाल कर उन्हें इस जगह वापस न लाऊँ।’ यह रब्ब का फ़रमान है।” |
21. | अब तक पीतल के सतून, पीतल का हौज़ बनाम समुन्दर, पानी के बासन उठाने वाली हथगाड़ियाँ और इस शहर का बाक़ी बचा हुआ सामान यहीं मौजूद है। नबूकद्नज़्ज़र ने इन्हें उस वक़्त अपने साथ नहीं लिया था जब वह यहूदाह के बादशाह यहूयाकीन बिन यहूयक़ीम को यरूशलम और यहूदाह के तमाम शुरफ़ा समेत जिलावतन करके मुल्क-ए-बाबल ले गया था। लेकिन रब्ब-उल-अफ़्वाज जो इस्राईल का ख़ुदा है इन चीज़ों के बारे में फ़रमाता है कि जितनी भी क़ीमती चीज़ें अब तक रब्ब के घर, शाही महल या यरूशलम में कहीं और बच गई हैं वह भी मुल्क-ए-बाबल में पहुँचाई जाएँगी। वहीं वह उस वक़्त तक रहेंगी जब तक मैं उन पर नज़र डाल कर उन्हें इस जगह वापस न लाऊँ।’ यह रब्ब का फ़रमान है।” |
22. | अब तक पीतल के सतून, पीतल का हौज़ बनाम समुन्दर, पानी के बासन उठाने वाली हथगाड़ियाँ और इस शहर का बाक़ी बचा हुआ सामान यहीं मौजूद है। नबूकद्नज़्ज़र ने इन्हें उस वक़्त अपने साथ नहीं लिया था जब वह यहूदाह के बादशाह यहूयाकीन बिन यहूयक़ीम को यरूशलम और यहूदाह के तमाम शुरफ़ा समेत जिलावतन करके मुल्क-ए-बाबल ले गया था। लेकिन रब्ब-उल-अफ़्वाज जो इस्राईल का ख़ुदा है इन चीज़ों के बारे में फ़रमाता है कि जितनी भी क़ीमती चीज़ें अब तक रब्ब के घर, शाही महल या यरूशलम में कहीं और बच गई हैं वह भी मुल्क-ए-बाबल में पहुँचाई जाएँगी। वहीं वह उस वक़्त तक रहेंगी जब तक मैं उन पर नज़र डाल कर उन्हें इस जगह वापस न लाऊँ।’ यह रब्ब का फ़रमान है।” |
← Jeremiah (27/52) → |