← Jeremiah (11/52) → |
1. | रब्ब यरमियाह से हमकलाम हुआ, |
2. | “यरूशलम और यहूदाह के बाशिन्दों से कह कि उस अह्द की शराइत पर ध्यान दो जो मैं ने तुम्हारे साथ बाँधा था। |
3. | रब्ब जो इस्राईल का ख़ुदा है फ़रमाता है कि उस पर लानत जो उस अह्द की शराइत पूरी न करे |
4. | जो मैं ने तुम्हारे बापदादा से बाँधा था जब उन्हें मिस्र से निकाल लाया, उस मक़ाम से जो लोहा पिघलाने वाली भट्टी की मानिन्द था। उस वक़्त मैं बोला, ‘मेरी सुनो और मेरे हर हुक्म पर अमल करो तो तुम मेरी क़ौम होगे और मैं तुम्हारा ख़ुदा हूँगा। |
5. | फिर मैं वह वादा पूरा करूँगा जो मैं ने क़सम खा कर तुम्हारे बापदादा से किया था, मैं तुमहें वह मुल्क दूँगा जिस में दूध और शहद की कस्रत है।’ आज तुम उसी मुल्क में रह रहे हो।” मैं, यरमियाह ने जवाब दिया, “ऐ रब्ब, आमीन, ऐसा ही हो!” |
6. | तब रब्ब ने मुझे हुक्म दिया कि यहूदाह के शहरों और यरूशलम की गलियों में फिर कर यह तमाम बातें सुना दे। एलान कर, “अह्द की शराइत पर ध्यान दे कर उन पर अमल करो। |
7. | तुम्हारे बापदादा को मिस्र से निकालते वक़्त मैं ने उन्हें आगाह किया कि मेरी सुनो। आज तक मैं बार बार यही बात दुहराता रहा, |
8. | लेकिन उन्हों ने न मेरी सुनी, न ध्यान दिया बल्कि हर एक अपने शरीर दिल की ज़िद के मुताबिक़ ज़िन्दगी गुज़ारता रहा। अह्द की जिन बातों पर मैं ने उन्हें अमल करने का हुक्म दिया था उन पर उन्हों ने अमल न किया। नतीजे में मैं उन पर वह तमाम लानतें लाया जो अह्द में बयान की गई हैं।” |
9. | रब्ब मज़ीद मुझ से हमकलाम हुआ, “यहूदाह और यरूशलम के बाशिन्दों ने मेरे ख़िलाफ़ साज़िश की है। |
10. | उन से वही गुनाह सरज़द हुए हैं जो उन के बापदादा ने किए थे। क्यूँकि यह भी मेरी बातें सुनने के लिए तय्यार नहीं हैं, यह भी अजनबी माबूदों के पीछे हो लिए हैं ताकि उन की ख़िदमत करें। इस्राईल और यहूदाह ने मिल कर वह अह्द तोड़ा है जो मैं ने उन के बापदादा से बाँधा था। |
11. | इस लिए रब्ब फ़रमाता है कि मैं उन पर ऐसी आफ़त नाज़िल करूँगा जिस से वह बच नहीं सकेंगे। तब वह मदद के लिए मुझ से फ़र्याद करेंगे, लेकिन मैं उन की नहीं सुनूँगा। |
12. | फिर यहूदाह और यरूशलम के बाशिन्दे अपने शहरों से निकल कर चीख़ते चिल्लाते उन देवताओं से मिन्नत करेंगे जिन के सामने बख़ूर जलाते रहे हैं। लेकिन अब जब वह मुसीबत में मुब्तला होंगे तो यह उन्हें नहीं बचाएँगे। |
13. | ऐ यहूदाह, तेरे देवता तेरे शहरों जैसे बेशुमार हो गए हैं। शर्मनाक देवता बाल के लिए बख़ूर जलाने की इतनी क़ुर्बानगाहें खड़ी की गई हैं जितनी यरूशलम में गलियाँ होती हैं। |
14. | ऐ यरमियाह, इस क़ौम के लिए दुआ मत करना! इस के लिए न मिन्नत कर, न समाजत। क्यूँकि जब आफ़त उन पर आएगी और वह चिल्ला कर मुझ से फ़र्याद करेंगे तो मैं उन की नहीं सुनूँगा। |
15. | मेरी पियारी क़ौम मेरे घर में क्यूँ हाज़िर होती है? वह तो अपनी बेशुमार साज़िशों से बाज़ ही नहीं आती। क्या आने वाली आफ़त क़ुर्बानी का मुक़द्दस गोश्त पेश करने से रुक जाएगी? अगर ऐसा होता तो तू ख़ुशी मना सकती। |
16. | रब्ब ने तेरा नाम ‘ज़ैतून का फलता फूलता दरख़्त जिस का ख़ूबसूरत फल है’ रखा, लेकिन अब वह ज़बरदस्त आँधी का शोर मचा कर दरख़्त को आग लगाएगा। तब उस की तमाम डालियाँ भस्म हो जाएँगी। |
17. | ऐ इस्राईल और यहूदाह, रब्ब-उल-अफ़्वाज ने ख़ुद तुम्हें ज़मीन में लगाया। लेकिन अब उस ने तुम पर आफ़त लाने का फ़ैसला किया है। क्यूँ? तुम्हारे ग़लत काम की वजह से, और इस लिए कि तुम ने बाल देवता को बख़ूर की क़ुर्बानियाँ पेश करके मुझे तैश दिलाया है।” |
18. | रब्ब ने मुझे इत्तिला दी तो मुझे मालूम हुआ। हाँ, उस वक़्त तू ही ने मुझे उन के मन्सूबों से आगाह किया। |
19. | पहले मैं उस भूले-भाले भेड़ के बच्चे की मानिन्द था जिसे क़साई के पास लाया जा रहा हो। मुझे क्या पता था कि यह मेरे ख़िलाफ़ साज़िशें कर रहे हैं। आपस में वह कह रहे थे, “आओ, हम दरख़्त को फल समेत ख़त्म करें, आओ हम उसे ज़िन्दों के मुल्क में से मिटाएँ ताकि उस का नाम-ओ-निशान तक याद न रहे।” |
20. | ऐ रब्ब-उल-अफ़्वाज, तू आदिल मुन्सिफ़ है जो लोगों के सब से गहरे ख़यालात और राज़ जाँच लेता है। अब बख़्श दे कि मैं अपनी आँखों से वह इन्तिक़ाम देखूँ जो तू मेरे मुख़ालिफ़ों से लेगा। क्यूँकि मैं ने अपना मुआमला तेरे ही सपुर्द कर दिया है। |
21. | रब्ब फ़रमाता है, “अनतोत के आदमी तुझे क़त्ल करना चाहते हैं। वह कहते हैं, ‘रब्ब का नाम ले कर नुबुव्वत मत करना, वर्ना तू हमारे हाथों मार दिया जाएगा’।” |
22. | चूँकि यह लोग ऐसी बातें करते हैं इस लिए रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है, “मैं उन्हें सज़ा दूँगा! उन के जवान आदमी तल्वार से और उन के बेटे-बेटियाँ काल से हलाक हो जाएँगे। |
23. | उन में से एक भी नहीं बचेगा। क्यूँकि जिस साल उन की सज़ा नाज़िल होगी, उस वक़्त मैं अनतोत के आदमियों पर सख़्त आफ़त लाऊँगा।” |
← Jeremiah (11/52) → |