← Isaiah (63/66) → |
1. | यह कौन है जो अदोम से आ रहा है, जो सुर्ख़ सुर्ख़ कपड़े पहने बुस्रा शहर से पहुँच रहा है? यह कौन है जो रोब से मुलब्बस बड़ी ताक़त के साथ आगे बढ़ रहा है? “मैं ही हूँ, वह जो इन्साफ़ से बोलता, जो बड़ी क़ुद्रत से तुझे बचाता है।” |
2. | तेरे कपड़े क्यूँ इतने लाल हैं? लगता है कि तेरा लिबास हौज़ में अंगूर कुचलने से सुर्ख़ हो गया है। |
3. | “मैं अंगूरों को अकेला ही कुचलता रहा हूँ, अक़्वाम में से कोई मेरे साथ नहीं था। मैं ने ग़ुस्से में आ कर उन्हें कुचला, तैश में उन्हें रौंदा। उन के ख़ून की छींटें मेरे कपड़ों पर पड़ गईं, मेरा सारा लिबास आलूदा हुआ। |
4. | क्यूँकि मेरा दिल इन्तिक़ाम लेने पर तुला हुआ था, अपनी क़ौम का इवज़ाना देने का साल आ गया था। |
5. | मैं ने अपने इर्दगिर्द नज़र दौड़ाई, लेकिन कोई नहीं था जो मेरी मदद करता। मैं हैरान था कि किसी ने भी मेरा साथ न दिया। चुनाँचे मेरे अपने बाज़ू ने मेरी मदद की, और मेरे तैश ने मुझे सहारा दिया। |
6. | ग़ुस्से में आ कर मैं ने अक़्वाम को पामाल किया, तैश में उन्हें मदहोश करके उन का ख़ून ज़मीन पर गिरा दिया।” |
7. | मैं रब्ब की मेहरबानियाँ सुनाऊँगा, उस के क़ाबिल-ए-तारीफ़ कामों की तम्जीद करूँगा। जो कुछ रब्ब ने हमारे लिए किया, जो मुतअद्दिद भलाइयाँ उस ने अपने रहम और बड़े फ़ज़्ल से इस्राईल को दिखाई हैं उन की सिताइश करूँगा। |
8. | उस ने फ़रमाया, “यक़ीनन यह मेरी क़ौम के हैं, ऐसे फ़र्ज़न्द जो बेवफ़ा नहीं होंगे।” यह कह कर वह उन का नजातदिहन्दा बन गया, |
9. | वह उन की तमाम मुसीबत में शरीक हुआ, और उस के हुज़ूर के फ़रिश्ते ने उन्हें छुटकारा दिया। वह उन्हें पियार करता, उन पर तरस खाता था, इस लिए उस ने इवज़ाना दे कर उन्हें छुड़ाया। हाँ, क़दीम ज़माने से आज तक वह उन्हें उठाए फिरता रहा। |
10. | लेकिन वह सरकश हुए, उन्हों ने उस के क़ुद्दूस रूह को दुख पहुँचाया। तब वह मुड़ कर उन का दुश्मन बन गया। ख़ुद वह उन से लड़ने लगा। |
11. | फिर उस की क़ौम को वह क़दीम ज़माना याद आया जब मूसा अपनी क़ौम के दर्मियान था, और वह पुकार उठे, “वह कहाँ है जो अपनी भेड़-बक्रियों को उन के गल्लाबानों समेत समुन्दर में से निकाल लाया? वह कहाँ है जिस ने अपने रूह-उल-क़ुद्स को उन के दर्मियान नाज़िल किया, |
12. | जिस की जलाली क़ुद्रत मूसा के दाएँ हाथ हाज़िर रही ताकि उस को सहारा दे? वह कहाँ है जिस ने पानी को इस्राईलियों के सामने तक़्सीम करके अपने लिए अबदी शुहरत पैदा की |
13. | और उन्हें गहराइयों में से गुज़रने दिया? उस वक़्त वह खुले मैदान में चलने वाले घोड़े की तरह आराम से गुज़रे और कहीं भी ठोकर न खाई। |
14. | जिस तरह गाय-बैल आराम के लिए वादी में उतरते हैं उसी तरह उन्हें रब्ब के रूह से आराम और सुकून हासिल हुआ।” इसी तरह तू ने अपनी क़ौम की राहनुमाई की ताकि तेरे नाम को जलाल मिले। |
15. | ऐ अल्लाह, आस्मान से हम पर नज़र डाल, बुलन्दियों पर अपनी मुक़द्दस और शानदार सुकूनतगाह से देख! इस वक़्त तेरी ग़ैरत और क़ुद्रत कहाँ है? हम तेरी नर्मी और मेहरबानियों से महरूम रह गए हैं! |
16. | तू तो हमारा बाप है। क्यूँकि इब्राहीम हमें नहीं जानता और इस्राईल हमें नहीं पहचानता, लेकिन तू, रब्ब हमारा बाप है, क़दीम ज़माने से ही तेरा नाम ‘हमारा छुड़ाने वाला’ है। |
17. | ऐ रब्ब, तू हमें अपनी राहों से क्यूँ भटकने देता है? तू ने हमारे दिलों को इतना सख़्त क्यूँ कर दिया कि हम तेरा ख़ौफ़ नहीं मान सकते? हमारी ख़ातिर वापस आ! क्यूँकि हम तेरे ख़ादिम, तेरी मौरूसी मिल्कियत के क़बीले हैं। |
18. | तेरा मक़्दिस थोड़ी ही देर के लिए तेरी क़ौम की मिल्कियत रहा, लेकिन अब हमारे मुख़ालिफ़ों ने उसे पाँओ तले रौंद डाला है। |
19. | लगता है कि हम कभी तेरी हुकूमत के तहत नहीं रहे, कि हम पर कभी तेरे नाम का ठप्पा नहीं लगा था। |
← Isaiah (63/66) → |