← Isaiah (44/66) → |
1. | लेकिन अब सुन, ऐ याक़ूब मेरे ख़ादिम! मेरी बात पर तवज्जुह दे, ऐ इस्राईल जिसे मैं ने चुन लिया है। |
2. | रब्ब जिस ने तुझे बनाया और माँ के पेट से ही तश्कील दे कर तेरी मदद करता आया है वह फ़रमाता है, ‘ऐ याक़ूब मेरे ख़ादिम, मत डर! ऐ यसूरून जिसे मैं ने चुन लिया है, ख़ौफ़ न खा। |
3. | क्यूँकि मैं पियासी ज़मीन पर पानी डालूँगा और ख़ुश्की पर नदियाँ बहने दूँगा। मैं अपना रूह तेरी औलाद पर नाज़िल करूँगा, अपनी बर्कत तेरे बच्चों को बख़्शूँगा। |
4. | तब वह पानी के दर्मियान की हरियाली की तरह फूट निकलेंगे, नहरों पर सफ़ेदा के दरख़्तों की तरह फलें फूलेंगे।’ |
5. | एक कहेगा, ‘मैं रब्ब का हूँ,’ दूसरा याक़ूब का नाम ले कर पुकारेगा और तीसरा अपने हाथ पर ‘रब्ब का बन्दा’ लिख कर इस्राईल का एज़ाज़ी नाम रखेगा।” |
6. | रब्ब-उल-अफ़्वाज जो इस्राईल का बादशाह और छुड़ाने वाला है फ़रमाता है, “मैं अव्वल और आख़िर हूँ। मेरे सिवा कोई और ख़ुदा नहीं है। |
7. | कौन मेरी मानिन्द है? वह आवाज़ दे कर बताए और अपने दलाइल पेश करे। वह तर्तीब से सब कुछ सुनाए जो उस क़दीम वक़्त से हुआ है जब मैं ने अपनी क़ौम को क़ाइम किया। वह आने वाली बातों का एलान करके बताए कि आइन्दा क्या कुछ पेश आएगा। |
8. | घबरा कर दह्शतज़दा न हो। क्या मैं ने बहुत देर पहले तुझे इत्तिला नहीं दी थी कि यह कुछ पेश आएगा? तुम ख़ुद मेरे गवाह हो। क्या मेरे सिवा कोई और ख़ुदा है? हरगिज़ नहीं! और कोई चटान नहीं है, मैं किसी और को नहीं जानता।” |
9. | बुत बनाने वाले सब हेच ही हैं, और जो चीज़ें उन्हें पियारी लगती हैं वह बेफ़ाइदा हैं। उन के गवाह न देख और न जान सकते हैं, लिहाज़ा आख़िरकार शर्मिन्दा हो जाएँगे। |
10. | यह किस तरह के लोग हैं जो अपने लिए देवता बनाते और बेफ़ाइदा बुत ढाल लेते हैं? |
11. | उन के तमाम साथी शर्मिन्दा हो जाएँगे। आख़िर बुत बनाने वाले इन्सान ही तो हैं। आओ, वह सब जमा हो कर ख़ुदा के हुज़ूर खड़े हो जाएँ। क्यूँकि वह दह्शत खा कर सख़्त शर्मिन्दा हो जाएँगे। |
12. | लोहार औज़ार ले कर उसे जलते हुए कोइलों में इस्तेमाल करता है। फिर वह अपने हथौड़े से ठोंक ठोंक कर बुत को तश्कील देता है। पूरे ज़ोर से काम करते करते वह ताक़त का जवाब देने तक भूका हो जाता, पानी न पीने की वजह से निढाल हो जाता है। |
13. | जब बुत को लकड़ी से बनाना है तो कारीगर फ़ीते से नाप कर पैन्सिल से लकड़ी पर ख़ाका खैंचता है। परकार भी काम आ जाता है। फिर कारीगर लकड़ी को छुरी से तराश तराश कर आदमी की शक्ल बनाता है। यूँ शानदार आदमी का मुजस्समा किसी के घर में लगने के लिए तय्यार हो जाता है। |
14. | कारीगर बुत बनाने के लिए देओदार का दरख़्त काट लेता है। कभी कभी वह बलूत या किसी और क़िस्म का दरख़्त चुन कर उसे जंगल के दीगर दरख़्तों के बीच में उगने देता है। या वह सनोबर का दरख़्त लगाता है, और बारिश उसे फलने फूलने देती है। |
15. | ध्यान दो कि इन्सान लकड़ी को ईंधन के लिए भी इस्तेमाल करता, कुछ ले कर आग तापता, कुछ जला कर रोटी पकाता है। बाक़ी हिस्से से वह बुत बना कर उसे सिज्दा करता, देवता का मुजस्समा तय्यार करके उस के सामने झुक जाता है। |
16. | वह लकड़ी का आधा हिस्सा जला कर उस पर अपना गोश्त भूनता, फिर जी भर कर खाना खाता है। साथ साथ वह आग सेंक कर कहता है, “वाह, आग की गर्मी कितनी अच्छी लग रही है, अब गर्मी मह्सूस हो रही है।” |
17. | लेकिन बाक़ी लकड़ी से वह अपने लिए देवता का बुत बनाता है जिस के सामने वह झुक कर पूजा करता है। उस से वह इलतिमास करता है, “मुझे बचा, क्यूँकि तू मेरा देवता है।” |
18. | यह लोग कुछ नहीं जानते, कुछ नहीं समझते। उन की आँखों और दिलों पर पर्दा पड़ा है, इस लिए न वह देख सकते, न समझ सकते हैं। |
19. | वह इस पर ग़ौर नहीं करते, उन्हें फ़हम और समझ तक नहीं कि सोचें, “मैं ने लकड़ी का आधा हिस्सा आग में झोंक कर उस के कोइलों पर रोटी पकाई और गोश्त भून लिया। यह चीज़ें खाने के बाद मैं बाक़ी लकड़ी से क़ाबिल-ए-घिन बुत क्यूँ बनाऊँ, लकड़ी के टुकड़े के सामने क्यूँ झुक जाऊँ?” |
20. | जो यूँ राख में मुलव्वस हो जाए उस ने धोका खाया, उस के दिल ने उसे फ़रेब दिया है। वह अपनी जान छुड़ा कर नहीं मान सकता कि जो बुत मैं दहने हाथ में थामे हुए हूँ वह झूट है। |
21. | “ऐ याक़ूब की औलाद, ऐ इस्राईल, याद रख कि तू मेरा ख़ादिम है। मैं ने तुझे तश्कील दिया, तू मेरा ही ख़ादिम है। ऐ इस्राईल, मैं तुझे कभी नहीं भूलूँगा। |
22. | मैं ने तेरे जराइम और गुनाहों को मिटा डाला है, वह धूप में धुन्द या तेज़ हवा से बिखरे बादलों की तरह ओझल हो गए हैं। अब मेरे पास वापस आ, क्यूँकि मैं ने इवज़ाना दे कर तुझे छुड़ाया है।” |
23. | ऐ आस्मान, ख़ुशी के नारे लगा, क्यूँकि रब्ब ने सब कुछ किया है। ऐ ज़मीन की गहराइयो, शादियाना बजाओ! ऐ पहाड़ो और जंगलो, अपने तमाम दरख़्तों समेत ख़ुशी के गीत गाओ, क्यूँकि रब्ब ने इवज़ाना दे कर याक़ूब को छुड़ाया है, इस्राईल में उस ने अपना जलाल ज़ाहिर किया है। |
24. | रब्ब तेरा छुड़ाने वाला जिस ने तुझे माँ के पेट से ही तश्कील दिया फ़रमाता है, “मैं रब्ब हूँ। मैं ही सब कुछ वुजूद में लाया, मैं ने अकेले ही आस्मान को ज़मीन के ऊपर तान लिया और ज़मीन को बिछाया। |
25. | मैं ही क़िस्मत का हाल बताने वालों के अजीब-ओ-ग़रीब निशान नाकाम होने देता, फ़ाल खोलने वालों को अहमक़ साबित करता और दानाओं को पीछे हटा कर उन के इल्म की हमाक़त ज़ाहिर करता हूँ। |
26. | मैं ही अपने ख़ादिम का कलाम पूरा होने देता और अपने पैग़म्बरों का मन्सूबा तक्मील तक पहुँचाता हूँ, मैं ही यरूशलम के बारे में फ़रमाता हूँ, ‘वह दुबारा आबाद हो जाएगा,’ और यहूदाह के शहरों के बारे में, ‘वह नए सिरे से तामीर हो जाएँगे, मैं उन के खंडरात दुबारा खड़े करूँगा।’ |
27. | मैं ही गहरे समुन्दर को हुक्म देता हूँ, ‘सूख जा, मैं तेरी गहराइयों को ख़ुश्क करता हूँ।’ |
28. | और मैं ही ने ख़ोरस के बारे में फ़रमाया, ‘यह मेरा गल्लाबान है! यही मेरी मर्ज़ी पूरी करके कहेगा कि यरूशलम दुबारा तामीर किया जाए, रब्ब के घर की बुन्याद नए सिरे से रखी जाए’!” |
← Isaiah (44/66) → |