Isaiah (34/66)  

1. ऐ क़ौमो, क़रीब आ कर सुन लो! ऐ उम्मतो, ध्यान दो! दुनिया और जो भी उस में है कान लगाए, ज़मीन और जो कुछ उस में से फूट निकला है तवज्जुह दे!
2. क्यूँकि रब्ब को तमाम उम्मतों पर ग़ुस्सा आ गया है, और उस का ग़ज़ब उन के तमाम लश्करों पर नाज़िल हो रहा है। वह उन्हें मुकम्मल तौर पर तबाह करेगा, इऩ्हें सफ़्फ़ाक के हवाले करेगा।
3. उन के मक़्तूलों को बाहर फैंका जाएगा, और लाशों की बदबू चारों तरफ़ फैलेगी। पहाड़ उन के ख़ून से शराबोर होंगे।
4. तमाम सितारे गल जाएँगे, और आस्मान को तूमार की तरह लपेटा जाएगा। सितारों का पूरा लश्कर अंगूर के मुरझाए हुए पत्तों की तरह झड़ जाएगा, वह अन्जीर के दरख़्त की सूखी हरियाली की तरह गिर जाएगा।
5. क्यूँकि आस्मान पर मेरी तल्वार ख़ून पी पी कर मस्त हो गई है। देखो, अब वह अदोम पर नाज़िल हो रही है ताकि उस की अदालत करे, उस क़ौम की जिस की मुकम्मल तबाही का फ़ैसला मैं कर चुका हूँ।
6. रब्ब की तल्वार ख़ूनआलूदा हो गई है, और उस से चर्बी टपकती है। भेड़-बक्रियों का ख़ून और मेंढों के गुर्दों की चर्बी उस पर लगी है, क्यूँकि रब्ब बुस्रा शहर में क़ुर्बानी की ईद और मुल्क-ए-अदोम में क़त्ल-ए-आम का तहवार मनाएगा।
7. उस वक़्त जंगली बैल उन के साथ गिर जाएँगे, और बछड़े ताक़तवर साँडों समेत ख़त्म हो जाएँगे। उन की ज़मीन ख़ून से मस्त और ख़ाक चर्बी से शराबोर होगी।
8. क्यूँकि वह दिन आ गया है जब रब्ब बदला लेगा, वह साल जब वह अदोम से इस्राईल का इन्तिक़ाम लेगा।
9. अदोम की नदियों में तारकोल ही बहेगा, और गंधक ज़मीन को ढाँपेगी। मुल्क भड़कती हुई राल से भर जाएगा,
10. जिस की आग न दिन और न रात बुझेगी बल्कि हमेशा तक धुआँ छोड़ती रहेगी। मुल्क नसल-दर-नसल वीरान-ओ-सुन्सान रहेगा, यहाँ तक कि मुसाफ़िर भी हमेशा तक उस में से गुज़रने से गुरेज़ करेंगे।
11. दश्ती उल्लू और ख़ारपुश्त उस पर क़ब्ज़ा करेंगे, चिंघाड़ने वाले उल्लू और कव्वे उस में बसेरा करेंगे। क्यूँकि रब्ब फ़ीते और साहूल से अदोम का पूरा मुल्क नाप नाप कर उजाड़ और वीरानी के हवाले करेगा।
12. उस के शुरफ़ा का नाम-ओ-निशान तक नहीं रहेगा। कुछ नहीं रहेगा जो बादशाही कहलाए, मुल्क के तमाम रईस जाते रहेंगे।
13. काँटेदार पौदे उस के महलों पर छा जाएँगे, ख़ुदरौ पौदे और ऊँटकटारे उस के क़िलआबन्द शहरों में फैल जाएँगे। मुल्क गीदड़ और उक़ाबी उल्लू का घर बनेगा।
14. वहाँ रेगिस्तान के जानवर जंगली कुत्तों से मिलेंगे, और बक्रानुमा जिन एक दूसरे से मुलाक़ात करेंगे। लीलीत नामी आसेब भी उस में ठहरेगा, वहाँ उसे भी आरामगाह मिलेगी।
15. मादा साँप उस के साय में बिल बना कर उस में अपने अंडे देगी और उन्हें से कर पालेगी। शिकारी परिन्दे भी दो दो हो कर वहाँ जमा होंगे।
16. रब्ब की किताब में पढ़ कर इस की तह्क़ीक़ करो! अदोम में यह तमाम चीज़ें मिल जाएँगी। मुल्क एक से भी महरूम नहीं रहेगा बल्कि सब मिल कर उस में पाई जाएँगी। क्यूँकि रब्ब ही के मुँह ने इस का हुक्म दिया है, और उसी का रूह इन्हें इकट्ठा करेगा।
17. वही सारी ज़मीन की पैमाइश करेगा और फिर क़ुरआ डाल कर मज़्कूरा जानदारों में तक़्सीम करेगा। तब मुल्क अबद तक उन की मिल्कियत में आएगा, और वह नसल-दर-नसल उस में आबाद होंगे।

  Isaiah (34/66)