Hosea (9/14)  

1. ऐ इस्राईल, ख़ुशी न मना, दीगर अक़्वाम की तरह शादियाना मत बजा। क्यूँकि तू ज़िना करते करते अपने ख़ुदा से दूर होता जा रहा है। जहाँ भी लोग गन्दुम गाहते हैं वहाँ तू जा कर अपनी इस्मतफ़रोशी के पैसे जमा करता है, यही कुछ तुझे पियारा है।
2. इस लिए आइन्दा गन्दुम गाहने और अंगूर का रस निकालने की जगहें उन्हें ख़ुराक मुहय्या नहीं करेंगी, और अंगूर की फ़सल उन्हें रस मुहय्या नहीं करेगी।
3. इस्राईली रब्ब के मुल्क में नहीं रहेंगे बल्कि उन्हें मिस्र वापस जाना पड़ेगा, उन्हें असूर में नापाक चीज़ें खानी पड़ेंगी।
4. वहाँ वह रब्ब को न मै की और न ज़बह की क़ुर्बानियाँ पेश कर सकेंगे। उन की रोटी मातम करने वालों की रोटी जैसी होगी यानी जो भी उसे खाए वह नापाक हो जाएगा। हाँ, उन का खाना सिर्फ़ उन की अपनी भूक मिटाने के लिए होगा, और वह रब्ब के घर में नहीं आएगा।
5. उस वक़्त तुम ईदों पर क्या करोगे? रब्ब के तहवारों को तुम कैसे मनाओगे?
6. जो तबाहशुदा मुल्क से निकलेंगे उन्हें मिस्र इकट्ठा करेगा, उऩ्हें मेम्फ़िस दफ़नाएगा। ख़ुदरौ पौदे उन की क़ीमती चाँदी पर क़ब्ज़ा करेंगे, काँटेदार झाड़ियाँ उन के घरों पर छा जाएँगी।
7. सज़ा के दिन आ गए हैं, हिसाब-किताब के दिन पहुँच गए हैं। इस्राईल यह बात जान ले। तुम कहते हो, “यह नबी अहमक़ है, रूह का यह बन्दा पागल है।” क्यूँकि जितना संगीन तुम्हारा गुनाह है उतने ही ज़ोर से तुम मेरी मुख़ालफ़त करते हो।
8. नबी मेरे ख़ुदा की तरफ़ से इस्राईल का पहरेदार बनाया गया है। लेकिन जहाँ भी वह जाए वहाँ उसे फंसाने के फंदे लगाए गए हैं, बल्कि उसे उस के ख़ुदा के घर में भी सताया जाता है।
9. उन से निहायत ही ख़राब काम सरज़द हुआ है, ऐसा शरीर काम जैसा जिबिआ के बाशिन्दों से हुआ था। अल्लाह उन का क़ुसूर याद करके उन के गुनाहों की मुनासिब सज़ा देगा।
10. रब्ब फ़रमाता है, “जब मेरा इस्राईल से पहला वास्ता पड़ा तो रेगिस्तान में अंगूर जैसा लग रहा था। तुम्हारे बापदादा अन्जीर के दरख़्त पर लगे पहले पकने वाले फल जैसे नज़र आए। लेकिन बाल-फ़ग़ूर के पास पहुँचते ही उन्हों ने अपने आप को उस शर्मनाक बुत के लिए मख़्सूस कर लिया। तब वह अपने आशिक़ जैसे मक्रूह हो गए।
11. अब इस्राईल की शान-ओ-शौकत परिन्दे की तरह उड़ कर ग़ाइब हो जाएगी। आइन्दा न कोई उम्मीद से होगी, न बच्चा जनेगी।
12. अगर वह अपने बच्चों को पर्वान चढ़ने तक पालें भी तो भी मैं उन्हें बेऔलाद कर दूँगा। एक भी नहीं रहेगा। उन पर अफ़्सोस जब मैं उन से दूर हो जाऊँगा।
13. पहले जब मैं ने इस्राईल पर नज़र डाली तो वह सूर की मानिन्द शानदार था, उसे शादाब जगह पर पौदे की तरह लगाया गया था। लेकिन अब उसे अपनी औलाद को बाहर ला कर क़ातिल के हवाले करना पड़ेगा।”
14. ऐ रब्ब, उन्हें दे! क्या दे? होने दे कि उन के बच्चे पेट में ज़ाए हो जाएँ, कि औरतें दूध न पिला सकें।
15. रब्ब फ़रमाता है, “जब उन की तमाम बेदीनी जिल्जाल में ज़ाहिर हुई तो मैं ने उन से नफ़रत की। उन की बुरी हर्कतों की वजह से मैं उन्हें अपने घर से निकाल दूँगा। आइन्दा मैं उन्हें पियार नहीं करूँगा। उन के तमाम राहनुमा सरकश हैं।
16. इस्राईल को मारा गया, लोगों की जड़ सूख गई है, और वह फल नहीं ला सकते। उन के बच्चे पैदा हो भी जाएँ तो मैं उन की क़ीमती औलाद को मार डालूँगा।”
17. मेरा ख़ुदा उन्हें रद्द करेगा, इस लिए कि उन्हों ने उस की नहीं सुनी। चुनाँचे उन्हें दीगर अक़्वाम में मारे मारे फिरना पड़ेगा।

  Hosea (9/14)