Genesis (31/50)  

1. एक दिन याक़ूब को पता चला कि लाबन के बेटे मेरे बारे में कह रहे हैं, “याक़ूब ने हमारे अब्बू से सब कुछ छीन लिया है। उस ने यह तमाम दौलत हमारे बाप की मिल्कियत से हासिल की है।”
2. याक़ूब ने यह भी देखा कि लाबन का मेरे साथ रवय्या पहले की निस्बत बिगड़ गया है।
3. फिर रब्ब ने उस से कहा, “अपने बाप के मुल्क और अपने रिश्तेदारों के पास वापस चला जा। मैं तेरे साथ हूँगा।”
4. उस वक़्त याक़ूब खुले मैदान में अपने रेवड़ों के पास था। उस ने वहाँ से राख़िल और लियाह को बुला कर
5. उन से कहा, “मैं ने देख लिया है कि आप के बाप का मेरे साथ रवय्या पहले की निस्बत बिगड़ गया है। लेकिन मेरे बाप का ख़ुदा मेरे साथ रहा है।
6. आप दोनों जानती हैं कि मैं ने आप के अब्बू के लिए कितनी जाँफ़िशानी से काम किया है।
7. लेकिन वह मुझे फ़रेब देता रहा और मेरी उजरत दस बार बदली। ताहम अल्लाह ने उसे मुझे नुक़्सान पहुँचाने न दिया।
8. जब मामूँ लाबन कहते थे, ‘जिन जानवरों के जिस्म पर धब्बे हों वही आप को उजरत के तौर पर मिलेंगे’ तो तमाम भेड़-बक्रियों के ऐसे बच्चे पैदा हुए जिन के जिस्मों पर धब्बे ही थे। जब उन्हों ने कहा, ‘जिन जानवरों के जिस्म पर धारियाँ होंगी वही आप को उजरत के तौर पर मिलेंगे’ तो तमाम भेड़-बक्रियों के ऐसे बच्चे पैदा हुए जिन के जिस्मों पर धारियाँ ही थीं।
9. यूँ अल्लाह ने आप के अब्बू के मवेशी छीन कर मुझे दे दिए हैं।
10. अब ऐसा हुआ कि हैवानों की मस्ती के मौसम में मैं ने एक ख़्वाब देखा। उस में जो मेंढे और बक्रे भेड़-बक्रियों से मिलाप कर रहे थे उन के जिस्म पर बड़े और छोटे धब्बे और धारियाँ थीं।
11. उस ख़्वाब में अल्लाह के फ़रिश्ते ने मुझ से बात की, ‘याक़ूब!’ मैं ने कहा, ‘जी, मैं हाज़िर हूँ।’
12. फ़रिश्ते ने कहा, ‘अपनी नज़र उठा कर उस पर ग़ौर कर जो हो रहा है। वह तमाम मेंढे और बक्रे जो भेड़-बक्रियों से मिलाप कर रहे हैं उन के जिस्म पर बड़े और छोटे धब्बे और धारियाँ हैं। मैं यह ख़ुद करवा रहा हूँ, क्यूँकि मैं ने वह सब कुछ देख लिया है जो लाबन ने तेरे साथ किया है।
13. मैं वह ख़ुदा हूँ जो बैत-एल में तुझ पर ज़ाहिर हुआ था, उस जगह जहाँ तू ने सतून पर तेल उंडेल कर उसे मेरे लिए मख़्सूस किया और मेरे हुज़ूर क़सम खाई थी। अब उठ और रवाना हो कर अपने वतन वापस चला जा’।”
14. राख़िल और लियाह ने जवाब में याक़ूब से कहा, “अब हमें अपने बाप की मीरास से कुछ मिलने की उम्मीद नहीं रही।
15. उस का हमारे साथ अजनबी का सा सुलूक है। पहले उस ने हमें बेच दिया, और अब उस ने वह सारे पैसे खा भी लिए हैं।
16. चुनाँचे जो भी दौलत अल्लाह ने हमारे बाप से छीन ली है वह हमारी और हमारे बच्चों की ही है। अब जो कुछ भी अल्लाह ने आप को बताया है वह करें।”
17. तब याक़ूब ने उठ कर अपने बाल-बच्चों को ऊँटों पर बिठाया
18. और अपने तमाम मवेशी और मसोपुतामिया से हासिल किया हुआ तमाम सामान ले कर मुल्क-ए-कनआन में अपने बाप के हाँ जाने के लिए रवाना हुआ।
19. उस वक़्त लाबन अपनी भेड़-बक्रियों की पश्म कतरने को गया हुआ था। उस की ग़ैरमौजूदगी में राख़िल ने अपने बाप के बुत चुरा लिए।
20. याक़ूब ने लाबन को फ़रेब दे कर उसे इत्तिला न दी कि मैं जा रहा हूँ
21. बल्कि अपनी सारी मिल्कियत समेट कर फ़रार हुआ। दरया-ए-फ़ुरात को पार करके वह जिलिआद के पहाड़ी इलाक़े की तरफ़ सफ़र करने लगा।
22. तीन दिन गुज़र गए। फिर लाबन को बताया गया कि याक़ूब भाग गया है।
23. अपने रिश्तेदारों को साथ ले कर उस ने उस का ताक़्क़ुब किया। सात दिन चलते चलते उस ने याक़ूब को आ लिया जब वह जिलिआद के पहाड़ी इलाक़े में पहुँच गया था।
24. लेकिन उस रात अल्लाह ने ख़्वाब में लाबन के पास आ कर उस से कहा, “ख़बरदार! याक़ूब को बुरा-भला न कहना।”
25. जब लाबन उस के पास पहुँचा तो याक़ूब ने जिलिआद के पहाड़ी इलाक़े में अपने ख़ैमे लगाए हुए थे। लाबन ने भी अपने रिश्तेदारों के साथ वहीं अपने ख़ैमे लगाए।
26. उस ने याक़ूब से कहा, “यह आप ने क्या किया है? आप मुझे धोका दे कर मेरी बेटियों को क्यूँ जंगी क़ैदियों की तरह हाँक लाए हैं?
27. आप क्यूँ मुझे फ़रेब दे कर ख़ामोशी से भाग आए हैं? अगर आप मुझे इत्तिला देते तो मैं आप को ख़ुशी ख़ुशी दफ़ और सरोद के साथ गाते बजाते रुख़्सत करता।
28. आप ने मुझे अपने नवासे-नवासियों और बेटियों को बोसा देने का मौक़ा भी न दिया। आप की यह हर्कत बड़ी अहमक़ाना थी।
29. मैं आप को बहुत नुक़्सान पहुँचा सकता हूँ। लेकिन पिछली रात आप के अब्बू के ख़ुदा ने मुझ से कहा, ‘ख़बरदार! याक़ूब को बुरा-भला न कहना।’
30. ठीक है, आप इस लिए चले गए कि अपने बाप के घर वापस जाने के बड़े आर्ज़ूमन्द थे। लेकिन यह आप ने क्या किया है कि मेरे बुत चुरा लाए हैं?”
31. याक़ूब ने जवाब दिया, “मुझे डर था कि आप अपनी बेटियों को मुझ से छीन लेंगे।
32. लेकिन अगर आप को यहाँ किसी के पास अपने बुत मिल जाएँ तो उसे सज़ा-ए-मौत दी जाए हमारे रिश्तेदारों की मौजूदगी में मालूम करें कि मेरे पास आप की कोई चीज़ है कि नहीं। अगर है तो उसे ले लें।” याक़ूब को मालूम नहीं था कि राख़िल ने बुतों को चुराया है।
33. लाबन याक़ूब के ख़ैमे में दाख़िल हुआ और ढूँडने लगा। वहाँ से निकल कर वह लियाह के ख़ैमे में और दोनों लौंडियों के ख़ैमे में गया। लेकिन उस के बुत कहीं नज़र न आए। आख़िर में वह राख़िल के ख़ैमे में दाख़िल हुआ।
34. राख़िल बुतों को ऊँटों की एक काठी के नीचे छुपा कर उस पर बैठ गई थी। लाबन टटोल टटोल कर पूरे ख़ैमे में से गुज़रा लेकिन बुत न मिले।
35. राख़िल ने अपने बाप से कहा, “अब्बू, मुझ से नाराज़ न होना कि मैं आप के सामने खड़ी नहीं हो सकती। मैं अय्याम-ए-माहवारी के सबब से उठ नहीं सकती।” लाबन उसे छोड़ कर ढूँडता रहा, लेकिन कुछ न मिला।
36. फिर याक़ूब को ग़ुस्सा आया और वह लाबन से झगड़ने लगा। उस ने पूछा, “मुझ से क्या जुर्म सरज़द हुआ है? मैं ने क्या गुनाह किया है कि आप इतनी तुनदी से मेरे ताक़्क़ुब के लिए निकले हैं?
37. आप ने टटोल टटोल कर मेरे सारे सामान की तलाशी ली है। तो आप का क्या निकला है? उसे यहाँ अपने और मेरे रिश्तेदारों के सामने रखें। फिर वह फ़ैसला करें कि हम में से कौन हक़ पर है।
38. मैं बीस साल तक आप के साथ रहा हूँ। उस दौरान आप की भेड़-बक्रियाँ बच्चों से महरूम नहीं रहीं बल्कि मैं ने आप का एक मेंढा भी नहीं खाया।
39. जब भी कोई भेड़ या बक्री किसी जंगली जानवर ने फाड़ डाली तो मैं उसे आप के पास न लाया बल्कि मुझे ख़ुद उस का नुक़्सान भरना पड़ा। आप का तक़ाज़ा था कि मैं ख़ुद चोरी हुए माल का इवज़ाना दूँ, ख़्वाह वह दिन के वक़्त चोरी हुआ या रात को।
40. मैं दिन की शदीद गर्मी के बाइस पिघल गया और रात की शदीद सर्दी के बाइस जम गया। काम इतना सख़्त था कि मैं नींद से महरूम रहा।
41. पूरे बीस साल इसी हालत में गुज़र गए। चौदह साल मैं ने आप की बेटियों के इवज़ काम किया और छः साल आप की भेड़-बक्रियों के लिए। उस दौरान आप ने दस बार मेरी तनख़्वाह बदल दी।
42. अगर मेरे बाप इस्हाक़ का ख़ुदा और मेरे दादा इब्राहीम का माबूद मेरे साथ न होता तो आप मुझे ज़रूर ख़ाली हाथ रुख़्सत करते। लेकिन अल्लाह ने मेरी मुसीबत और मेरी सख़्त मेहनत-मशक़्क़त देखी है, इस लिए उस ने कल रात को मेरे हक़ में फ़ैसला दिया।”
43. तब लाबन ने याक़ूब से कहा, “यह बेटियाँ तो मेरी बेटियाँ हैं, और इन के बच्चे मेरे बच्चे हैं। यह भेड़-बक्रियाँ भी मेरी ही हैं। लेकिन अब मैं अपनी बेटियों और उन के बच्चों के लिए कुछ नहीं कर सकता।
44. इस लिए आओ, हम एक दूसरे के साथ अह्द बाँधें। इस के लिए हम यहाँ पत्थरों का ढेर लगाएँ जो अह्द की गवाही देता रहे।”
45. चुनाँचे याक़ूब ने एक पत्थर ले कर उसे सतून के तौर पर खड़ा किया।
46. उस ने अपने रिश्तेदारों से कहा, “कुछ पत्थर जमा करें।” उन्हों ने पत्थर जमा करके ढेर लगा दिया। फिर उन्हों ने उस ढेर के पास बैठ कर खाना खाया।
47. लाबन ने उस का नाम यज्र-शाहदूथा रखा जबकि याक़ूब ने जल-एद रखा। दोनों नामों का मतलब ‘गवाही का ढेर’ है यानी वह ढेर जो गवाही देता है।
48. लाबन ने कहा, “आज हम दोनों के दर्मियान यह ढेर अह्द की गवाही देता है।” इस लिए उस का नाम जल-एद रखा गया।
49. उस का एक और नाम मिस्फ़ाह यानी ‘पहरेदारों का मीनार’ भी रखा गया। क्यूँकि लाबन ने कहा, “रब्ब हम पर पहरा दे जब हम एक दूसरे से अलग हो जाएँगे।
50. मेरी बेटियों से बुरा सुलूक न करना, न उन के इलावा किसी और से शादी करना। अगर मुझे पता भी न चले लेकिन ज़रूर याद रखें कि अल्लाह मेरे और आप के सामने गवाह है।
51. यहाँ यह ढेर है जो मैं ने लगा दिया है और यहाँ यह सतून भी है।
52. यह ढेर और सतून दोनों इस के गवाह हैं कि न मैं यहाँ से गुज़र कर आप को नुक़्सान पहुँचाऊँगा और न आप यहाँ से गुज़र कर मुझे नुक़्सान पहुँचाएँगे।
53. इब्राहीम, नहूर और उन के बाप का ख़ुदा हम दोनों के दर्मियान फ़ैसला करे अगर ऐसा कोई मुआमला हो।” जवाब में याक़ूब ने इस्हाक़ के माबूद की क़सम खाई कि मैं यह अह्द कभी नहीं तोड़ूँगा।
54. उस ने पहाड़ पर एक जानवर क़ुर्बानी के तौर पर चढ़ाया और अपने रिश्तेदारों को खाना खाने की दावत दी। उन्हों ने खाना खा कर वहीं पहाड़ पर रात गुज़ारी।
55. अगले दिन सुब्ह-सवेरे लाबन ने अपने नवासे-नवासियों और बेटियों को बोसा दे कर उन्हें बर्कत दी। फिर वह अपने घर वापस चला गया।

  Genesis (31/50)