Genesis (27/50)  

1. इस्हाक़ बूढ़ा हो गया तो उस की नज़र धुन्दला गई। उस ने अपने बड़े बेटे को बुला कर कहा, “बेटा।” एसौ ने जवाब दिया, “जी, मैं हाज़िर हूँ।”
2. इस्हाक़ ने कहा, “मैं बूढ़ा हो गया हूँ और ख़ुदा जाने कब मर जाऊँ।
3. इस लिए अपना तीर कमान ले कर जंगल में निकल जा और मेरे लिए किसी जानवर का शिकार कर।
4. उसे तय्यार करके ऐसा लज़ीज़ खाना पका जो मुझे पसन्द है। फिर उसे मेरे पास ले आ। मरने से पहले मैं वह खाना खा कर तुझे बर्कत देना चाहता हूँ।”
5. रिब्क़ा ने इस्हाक़ की एसौ के साथ बातचीत सुन ली थी। जब एसौ शिकार करने के लिए चला गया तो उस ने याक़ूब से कहा,
6. “अभी अभी मैं ने तुम्हारे अब्बू को एसौ से यह बात करते हुए सुना कि
7. ‘मेरे लिए किसी जानवर का शिकार करके ले आ। उसे तय्यार करके मेरे लिए लज़ीज़ खाना पका। मरने से पहले मैं यह खाना खा कर तुझे रब्ब के सामने बर्कत देना चाहता हूँ।’
8. अब सुनो, मेरे बेटे! जो कुछ मैं बताती हूँ वह करो।
9. जा कर रेवड़ में से बक्रियों के दो अच्छे अच्छे बच्चे चुन लो। फिर मैं वही लज़ीज़ खाना पकाऊँगी जो तुम्हारे अब्बू को पसन्द है।
10. तुम यह खाना उस के पास ले जाओगे तो वह उसे खा कर मरने से पहले तुम्हें बर्कत देगा।”
11. लेकिन याक़ूब ने एतिराज़ किया, “आप जानती हैं कि एसौ के जिस्म पर घने बाल हैं जबकि मेरे बाल कम हैं।
12. कहीं मुझे छूने से मेरे बाप को पता न चल जाए कि मैं उसे फ़रेब दे रहा हूँ। फिर मुझ पर बर्कत नहीं बल्कि लानत आएगी।”
13. उस की माँ ने कहा, “तुम पर आने वाली लानत मुझ पर आए, बेटा। बस मेरी बात मान लो। जाओ और बक्रियों के वह बच्चे ले आओ।”
14. चुनाँचे वह गया और उन्हें अपनी माँ के पास ले आया। रिब्क़ा ने ऐसा लज़ीज़ खाना पकाया जो याक़ूब के बाप को पसन्द था।
15. एसौ के ख़ास मौक़ों के लिए अच्छे लिबास रिब्क़ा के पास घर में थे। उस ने उन में से बेहतरीन लिबास चुन कर अपने छोटे बेटे को पहना दिया।
16. साथ साथ उस ने बक्रियों की खालें उस के हाथों और गर्दन पर जहाँ बाल न थे लपेट दीं।
17. फिर उस ने अपने बेटे याक़ूब को रोटी और वह लज़ीज़ खाना दिया जो उस ने पकाया था।
18. याक़ूब ने अपने बाप के पास जा कर कहा, “अब्बू जी।” इस्हाक़ ने कहा, “जी, बेटा। तू कौन है?”
19. उस ने कहा, “मैं आप का पहलौठा एसौ हूँ। मैं ने वह किया है जो आप ने मुझे कहा था। अब ज़रा उठें और बैठ कर मेरे शिकार का खाना खाएँ ताकि आप बाद में मुझे बर्कत दें।”
20. इस्हाक़ ने पूछा, “बेटा, तुझे यह शिकार इतनी जल्दी किस तरह मिल गया?” उस ने जवाब दिया, “रब्ब आप के ख़ुदा ने उसे मेरे सामने से गुज़रने दिया।”
21. इस्हाक़ ने कहा, “बेटा, मेरे क़रीब आ ताकि मैं तुझे छू लूँकि तू वाक़ई मेरा बेटा एसौ है कि नहीं।”
22. याक़ूब अपने बाप के नज़्दीक आया। इस्हाक़ ने उसे छू कर कहा, “तेरी आवाज़ तो याक़ूब की है लेकिन तेरे हाथ एसौ के हैं।”
23. यूँ उस ने फ़रेब खाया। चूँकि याक़ूब के हाथ एसौ के हाथ की मानिन्द थे इस लिए उस ने उसे बर्कत दी।
24. तो भी उस ने दुबारा पूछा, “क्या तू वाक़ई मेरा बेटा एसौ है?” याक़ूब ने जवाब दिया, “जी, मैं वही हूँ।”
25. आख़िरकार इस्हाक़ ने कहा, “शिकार का खाना मेरे पास ले आ, बेटा। उसे खाने के बाद मैं तुझे बर्कत दूँगा।” याक़ूब खाना और मै ले आया। इस्हाक़ ने खाया और पिया,
26. फिर कहा, “बेटा, मेरे पास आ और मुझे बोसा दे।”
27. याक़ूब ने पास आ कर उसे बोसा दिया। इस्हाक़ ने उस के लिबास को सूँघ कर उसे बर्कत दी। उस ने कहा, “मेरे बेटे की ख़ुश्बू उस खुले मैदान की ख़ुश्बू की मानिन्द है जिसे रब्ब ने बर्कत दी है।
28. अल्लाह तुझे आस्मान की ओस और ज़मीन की ज़रख़ेज़ी दे। वह तुझे कस्रत का अनाज और अंगूर का रस दे।
29. क़ौमें तेरी ख़िदमत करें, और उम्मतें तेरे सामने झुक जाएँ। अपने भाइयों का हुक्मरान बन, और तेरी माँ की औलाद तेरे सामने घुटने टेके। जो तुझ पर लानत करे वह ख़ुद लानती हो और जो तुझे बर्कत दे वह ख़ुद बर्कत पाए।”
30. इस्हाक़ की बर्कत के बाद याक़ूब अभी रुख़्सत ही हुआ था कि उस का भाई एसौ शिकार करके वापस आया।
31. वह भी लज़ीज़ खाना पका कर उसे अपने बाप के पास ले आया। उस ने कहा, “अब्बू जी, उठें और मेरे शिकार का खाना खाएँ ताकि आप मुझे बर्कत दें।”
32. इस्हाक़ ने पूछा, “तू कौन है?” उस ने जवाब दिया, “मैं आप का बड़ा बेटा एसौ हूँ।”
33. इस्हाक़ घबरा कर शिद्दत से काँपने लगा। उस ने पूछा, “फिर वह कौन था जो किसी जानवर का शिकार करके मेरे पास ले आया? तेरे आने से ज़रा पहले मैं ने उस शिकार का खाना खा कर उस शख़्स को बर्कत दी। अब वह बर्कत उसी पर रहेगी।”
34. यह सुन कर एसौ ज़ोरदार और तल्ख़ चीख़ें मारने लगा। “अब्बू, मुझे भी बर्कत दें,” उस ने कहा।
35. लेकिन इस्हाक़ ने जवाब दिया, “तेरे भाई ने आ कर मुझे फ़रेब दिया। उस ने तेरी बर्कत तुझ से छीन ली है।”
36. एसौ ने कहा, “उस का नाम याक़ूब ठीक ही रखा गया है, क्यूँकि अब उस ने मुझे दूसरी बार धोका दिया है। पहले उस ने पहलौठे का हक़ मुझ से छीन लिया और अब मेरी बर्कत भी ज़बरदस्ती ले ली। क्या आप ने मेरे लिए कोई बर्कत मह्फ़ूज़ नहीं रखी?”
37. लेकिन इस्हाक़ ने कहा, “मैं ने उसे तेरा हुक्मरान और उस के तमाम भाइयों को उस के ख़ादिम बना दिया है। मैं ने उसे अनाज और अंगूर का रस मुहय्या किया है। अब मुझे बता बेटा, क्या कुछ रह गया है जो मैं तुझे दूँ?”
38. लेकिन एसौ ख़ामोश न हुआ बल्कि कहा, “अब्बू, क्या आप के पास वाक़ई सिर्फ़ यही बर्कत थी? अब्बू, मुझे भी बर्कत दें।” वह ज़ार-ओ-क़तार रोने लगा।
39. फिर इस्हाक़ ने कहा, “तू ज़मीन की ज़रख़ेज़ी और आस्मान की ओस से महरूम रहेगा।
40. तू सिर्फ़ अपनी तल्वार के सहारे ज़िन्दा रहेगा और अपने भाई की ख़िदमत करेगा। लेकिन एक दिन तू बेचैन हो कर उस का जूआ अपनी गर्दन पर से उतार फैंकेगा।”
41. बाप की बर्कत के सबब से एसौ याक़ूब का दुश्मन बन गया। उस ने दिल में कहा, “वह दिन क़रीब आ गए हैं कि अब्बू इन्तिक़ाल कर जाएँगे और हम उन का मातम करेंगे। फिर मैं अपने भाई को मार डालूँगा।”
42. रिब्क़ा को अपने बड़े बेटे एसौ का यह इरादा मालूम हुआ। उस ने याक़ूब को बुला कर कहा, “तुम्हारा भाई बदला लेना चाहता है। वह तुम्हें क़त्ल करने का इरादा रखता है।
43. बेटा, अब मेरी सुनो, यहाँ से हिज्रत कर जाओ। हारान शहर में मेरे भाई लाबन के पास चले जाओ।
44. वहाँ कुछ दिन ठहरे रहना जब तक तुम्हारे भाई का ग़ुस्सा ठंडा न हो जाए
45. जब उस का ग़ुस्सा ठंडा हो जाएगा और वह तुम्हारे उस के साथ किए गए सुलूक को भूल जाएगा, तब मैं इत्तिला दूँगी कि तुम वहाँ से वापस आ सकते हो। मैं क्यूँ एक ही दिन में तुम दोनों से महरूम हो जाऊँ?”
46. फिर रिब्क़ा ने इस्हाक़ से बात की, “मैं एसौ की बीवियों के सबब से अपनी ज़िन्दगी से तंग हूँ। अगर याक़ूब भी इस मुल्क की औरतों में से किसी से शादी करे तो बेहतर है कि मैं पहले ही मर जाऊँ।”

  Genesis (27/50)