Genesis (24/50)  

1. इब्राहीम अब बहुत बूढ़ा हो गया था। रब्ब ने उसे हर लिहाज़ से बर्कत दी थी।
2. एक दिन उस ने अपने घर के सब से बुज़ुर्ग नौकर से जो उस की जायदाद का पूरा इन्तिज़ाम चलाता था बात की। “क़सम के लिए अपना हाथ मेरी रान के नीचे रखो।
3. रब्ब की क़सम खाओ जो आस्मान-ओ-ज़मीन का ख़ुदा है कि तुम इन कनआनियों में से जिन के दर्मियान मैं रहता हूँ मेरे बेटे के लिए बीवी नहीं लाओगे
4. बल्कि मेरे वतन में मेरे रिश्तेदारों के पास जाओगे और उन ही में से मेरे बेटे के लिए बीवी लाओगे।”
5. उस के नौकर ने कहा, “शायद वह औरत मेरे साथ यहाँ आना न चाहे। क्या मैं इस सूरत में आप के बेटे को उस वतन में वापस ले जाऊँ जिस से आप निकले हैं?”
6. इब्राहीम ने कहा, “ख़बरदार! उसे हरगिज़ वापस न ले जाना।
7. रब्ब जो आस्मान का ख़ुदा है अपना फ़रिश्ता तुम्हारे आगे भेजेगा, इस लिए तुम वहाँ मेरे बेटे के लिए बीवी चुनने में ज़रूर काम्याब होगे। क्यूँकि वही मुझे मेरे बाप के घर और मेरे वतन से यहाँ ले आया है, और उसी ने क़सम खा कर मुझ से वादा किया है कि मैं कनआन का यह मुल्क तेरी औलाद को दूँगा।
8. अगर वहाँ की औरत यहाँ आना न चाहे तो फिर तुम अपनी क़सम से आज़ाद होगे। लेकिन किसी सूरत में भी मेरे बेटे को वहाँ वापस न ले जाना।”
9. इब्राहीम के नौकर ने अपना हाथ उस की रान के नीचे रख कर क़सम खाई कि मैं सब कुछ ऐसा ही करूँगा।
10. फिर वह अपने आक़ा के दस ऊँटों पर क़ीमती तुह्फ़े लाद कर मसोपुतामिया की तरफ़ रवाना हुआ। चलते चलते वह नहूर के शहर पहुँच गया।
11. उस ने ऊँटों को शहर के बाहर कुएँ के पास बिठाया। शाम का वक़्त था जब औरतें कुएँ के पास आ कर पानी भर्ती थीं।
12. फिर उस ने दुआ की, “ऐ रब्ब मेरे आक़ा इब्राहीम के ख़ुदा, मुझे आज काम्याबी बख़्श और मेरे आक़ा इब्राहीम पर मेहरबानी कर।
13. अब मैं इस चश्मे पर खड़ा हूँ, और शहर की बेटियाँ पानी भरने के लिए आ रही हैं।
14. मैं उन में से किसी से कहूँगा, ‘ज़रा अपना घड़ा नीचे करके मुझे पानी पिलाएँ।’ अगर वह जवाब दे, ‘पी लें, मैं आप के ऊँटों को भी पानी पिला देती हूँ,’ तो वह वही होगी जिसे तू ने अपने ख़ादिम इस्हाक़ के लिए चुन रखा है। अगर ऐसा हुआ तो मैं जान लूँगा कि तू ने मेरे आक़ा पर मेहरबानी की है।”
15. वह अभी दुआ कर ही रहा था कि रिब्क़ा शहर से निकल आई। उस के कंधे पर घड़ा था। वह बतूएल की बेटी थी (बतूएल इब्राहीम के भाई नहूर की बीवी मिल्काह का बेटा था)।
16. रिब्क़ा निहायत ख़ूबसूरत जवान लड़की थी, और वह कुंवारी भी थी। वह चश्मे तक उतरी, अपना घड़ा भरा और फिर वापस ऊपर आई।
17. इब्राहीम का नौकर दौड़ कर उस से मिला। उस ने कहा, “ज़रा मुझे अपने घड़े से थोड़ा सा पानी पिलाएँ।”
18. रिब्क़ा ने कहा, “जनाब, पी लें।” जल्दी से उस ने अपने घड़े को कंधे पर से उतार कर हाथ में पकड़ा ताकि वह पी सके।
19. जब वह पीने से फ़ारिग़ हुआ तो रिब्क़ा ने कहा, “मैं आप के ऊँटों के लिए भी पानी ले आती हूँ। वह भी पूरे तौर पर अपनी पियास बुझाएँ।”
20. जल्दी से उस ने अपने घड़े का पानी हौज़ में उंडेल दिया और फिर भाग कर कुएँ से इतना पानी लाती रही कि तमाम ऊँटों की पियास बुझ गई।
21. इतने में इब्राहीम का आदमी ख़ामोशी से उसे देखता रहा, क्यूँकि वह जानना चाहता था कि क्या रब्ब मुझे सफ़र की काम्याबी बख़्शेगा या नहीं।
22. ऊँट पानी पीने से फ़ारिग़ हुए तो उस ने रिब्क़ा को सोने की एक नथ और दो कंगन दिए। नथ का वज़न तक़्रीबन 6 ग्राम था और कंगनों का 120 ग्राम।
23. उस ने पूछा, “आप किस की बेटी हैं? क्या उस के हाँ इतनी जगह है कि हम वहाँ रात गुज़ार सकें?”
24. रिब्क़ा ने जवाब दिया, “मेरा बाप बतूएल है। वह नहूर और मिल्काह का बेटा है।
25. हमारे पास भूसा और चारा है। रात गुज़ारने के लिए भी काफ़ी जगह है।”
26. यह सुन कर इब्राहीम के नौकर ने रब्ब को सिज्दा किया।
27. उस ने कहा, “मेरे आक़ा इब्राहीम के ख़ुदा की तम्जीद हो जिस के करम और वफ़ादारी ने मेरे आक़ा को नहीं छोड़ा। रब्ब ने मुझे सीधा मेरे मालिक के रिश्तेदारों तक पहुँचाया है।”
28. लड़की भाग कर अपनी माँ के घर चली गई। वहाँ उस ने सब कुछ बता दिया जो हुआ था।
29. जब रिब्क़ा के भाई लाबन ने नथ और बहन की कलाइयों में कंगनों को देखा और वह सब कुछ सुना जो इब्राहीम के नौकर ने रिब्क़ा को बताया था तो वह फ़ौरन कुएँ की तरफ़ दौड़ा। इब्राहीम का नौकर अब तक ऊँटों समेत वहाँ खड़ा था।
30. जब रिब्क़ा के भाई लाबन ने नथ और बहन की कलाइयों में कंगनों को देखा और वह सब कुछ सुना जो इब्राहीम के नौकर ने रिब्क़ा को बताया था तो वह फ़ौरन कुएँ की तरफ़ दौड़ा। इब्राहीम का नौकर अब तक ऊँटों समेत वहाँ खड़ा था।
31. लाबन ने कहा, “रब्ब के मुबारक बन्दे, मेरे साथ आएँ। आप यहाँ शहर के बाहर क्यूँ खड़े हैं? मैं ने अपने घर में आप के लिए सब कुछ तय्यार किया है। आप के ऊँटों के लिए भी काफ़ी जगह है।”
32. वह नौकर को ले कर घर पहुँचा। ऊँटों से सामान उतारा गया, और उन को भूसा और चारा दिया गया। पानी भी लाया गया ताकि इब्राहीम का नौकर और उस के आदमी अपने पाँओ धोएँ।
33. लेकिन जब खाना आ गया तो इब्राहीम के नौकर ने कहा, “इस से पहले कि मैं खाना खाऊँ लाज़िम है कि अपना मुआमला पेश करूँ।” लाबन ने कहा, “बताएँ अपनी बात।”
34. उस ने कहा, “मैं इब्राहीम का नौकर हूँ।
35. रब्ब ने मेरे आक़ा को बहुत बर्कत दी है। वह बहुत अमीर बन गया है। रब्ब ने उसे कस्रत से भेड़-बक्रियाँ, गाय-बैल, सोना-चाँदी, ग़ुलाम और लौंडियाँ, ऊँट और गधे दिए हैं।
36. जब मेरे मालिक की बीवी बूढ़ी हो गई थी तो उस के बेटा पैदा हुआ था। इब्राहीम ने उसे अपनी पूरी मिल्कियत दे दी है।
37. लेकिन मेरे आक़ा ने मुझ से कहा, ‘क़सम खाओ कि तुम इन कनआनियों में से जिन के दर्मियान मैं रहता हूँ मेरे बेटे के लिए बीवी नहीं लाओगे
38. बल्कि मेरे बाप के घराने और मेरे रिश्तेदारों के पास जा कर उस के लिए बीवी लाओगे।’
39. मैं ने अपने मालिक से कहा, ‘शायद वह औरत मेरे साथ आना न चाहे।’
40. उस ने कहा, ‘रब्ब जिस के सामने मैं चलता रहा हूँ अपने फ़रिश्ते को तुम्हारे साथ भेजेगा और तुम्हें काम्याबी बख़्शेगा। तुम्हें ज़रूर मेरे रिश्तेदारों और मेरे बाप के घराने से मेरे बेटे के लिए बीवी मिलेगी।
41. लेकिन अगर तुम मेरे रिश्तेदारों के पास जाओ और वह इन्कार करें तो फिर तुम अपनी क़सम से आज़ाद होगे।’
42. आज जब मैं कुएँ के पास आया तो मैं ने दुआ की, ‘ऐ रब्ब, मेरे आक़ा के ख़ुदा, अगर तेरी मर्ज़ी हो तो मुझे इस मिशन में काम्याबी बख़्श जिस के लिए मैं यहाँ आया हूँ।
43. अब मैं इस कुएँ के पास खड़ा हूँ। जब कोई जवान औरत शहर से निकल कर यहाँ आए तो मैं उस से कहूँगा, “ज़रा मुझे अपने घड़े से थोड़ा सा पानी पिलाएँ।”
44. अगर वह कहे, “पी लें, मैं आप के ऊँटों के लिए भी पानी ले आऊँगी” तो इस का मतलब यह हो कि तू ने उसे मेरे आक़ा के बेटे के लिए चुन लिया है कि उस की बीवी बन जाए ‪’
45. मैं अभी दिल में यह दुआ कर रहा था कि रिब्क़ा शहर से निकल आई। उस के कंधे पर घड़ा था। वह चश्मे तक उतरी और अपना घड़ा भर लिया। मैं ने उस से कहा, ‘ज़रा मुझे पानी पिलाएँ।’
46. जवाब में उस ने जल्दी से अपने घड़े को कंधे पर से उतार कर कहा, ‘पी लें, मैं आप के ऊँटों को भी पानी पिलाती हूँ।’ मैं ने पानी पिया, और उस ने ऊँटों को भी पानी पिलाया।
47. फिर मैं ने उस से पूछा, ‘आप किस की बेटी हैं?’ उस ने जवाब दिया, ‘मेरा बाप बतूएल है। वह नहूर और मिल्काह का बेटा है।’ फिर मैं ने उस की नाक में नथ और उस की कलाइयों में कंगन पहना दिए।
48. तब मैं ने रब्ब को सिज्दा करके अपने आक़ा इब्राहीम के ख़ुदा की तम्जीद की जिस ने मुझे सीधा मेरे मालिक की भतीजी तक पहुँचाया ताकि वह इस्हाक़ की बीवी बन जाए
49. अब मुझे बताएँ, क्या आप मेरे आक़ा पर अपनी मेहरबानी और वफ़ादारी का इज़्हार करना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो रिब्क़ा की इस्हाक़ के साथ शादी क़बूल करें। अगर आप मुत्तफ़िक़ नहीं हैं तो मुझे बताएँ ताकि मैं कोई और क़दम उठा सकूँ।”
50. लाबन और बतूएल ने जवाब दिया, “यह बात रब्ब की तरफ़ से है, इस लिए हम किसी तरह भी इन्कार नहीं कर सकते।
51. रिब्क़ा आप के सामने है। उसे ले जाएँ। वह आप के मालिक के बेटे की बीवी बन जाए जिस तरह रब्ब ने फ़रमाया है।”
52. यह सुन कर इब्राहीम के नौकर ने रब्ब को सिज्दा किया।
53. फिर उस ने सोने और चाँदी के ज़ेवरात और महंगे मल्बूसात अपने सामान में से निकाल कर रिब्क़ा को दिए। रिब्क़ा के भाई और माँ को भी क़ीमती तुह्फ़े मिले।
54. इस के बाद उस ने अपने हमसफ़रों के साथ शाम का खाना खाया। वह रात को वहीं ठहरे। अगले दिन जब उठे तो नौकर ने कहा, “अब हमें इजाज़त दें ताकि अपने आक़ा के पास लौट जाएँ।”
55. रिब्क़ा के भाई और माँ ने कहा, “रिब्क़ा कुछ दिन और हमारे हाँ ठहरे। फिर आप जाएँ।”
56. लेकिन उस ने उन से कहा, “अब देर न करें, क्यूँकि रब्ब ने मुझे मेरे मिशन में काम्याबी बख़्शी है। मुझे इजाज़त दें ताकि अपने मालिक के पास वापस जाऊँ।”
57. उन्हों ने कहा, “चलें, हम लड़की को बुला कर उसी से पूछ लेते हैं।”
58. उन्हों ने रिब्क़ा को बुला कर उस से पूछा, “क्या तू अभी इस आदमी के साथ जाना चाहती है?” उस ने कहा, “जी, मैं जाना चाहती हूँ।”
59. चुनाँचे उन्हों ने अपनी बहन रिब्क़ा, उस की दाया, इब्राहीम के नौकर और उस के हमसफ़रों को रुख़्सत कर दिया।
60. पहले उन्हों ने रिब्क़ा को बर्कत दे कर कहा, “हमारी बहन, अल्लाह करे कि तू करोड़ों की माँ बने। तेरी औलाद अपने दुश्मनों के शहरों के दरवाज़ों पर क़ब्ज़ा करे।”
61. फिर रिब्क़ा और उस की नौकरानियाँ उठ कर ऊँटों पर सवार हुईं और इब्राहीम के नौकर के पीछे हो लीं। चुनाँचे नौकर उन्हें साथ ले कर रवाना हो गया।
62. उस वक़्त इस्हाक़ मुल्क के जुनूबी हिस्से, दश्त-ए-नजब में रहता था। वह बैर-लही-रोई से आया था।
63. एक शाम वह निकल कर खुले मैदान में अपनी सोचों में मगन टहल रहा था कि अचानक ऊँट उस की तरफ़ आते हुए नज़र आए।
64. जब रिब्क़ा ने अपनी नज़र उठा कर इस्हाक़ को देखा तो उस ने ऊँट से उतर कर
65. नौकर से पूछा, “वह आदमी कौन है जो मैदान में हम से मिलने आ रहा है?” नौकर ने कहा, “मेरा मालिक है।” यह सुन कर रिब्क़ा ने चादर ले कर अपने चिहरे को ढाँप लिया।
66. नौकर ने इस्हाक़ को सब कुछ बता दिया जो उस ने किया था।
67. फिर इस्हाक़ रिब्क़ा को अपनी माँ सारा के डेरे में ले गया। उस ने उस से शादी की, और वह उस की बीवी बन गई। इस्हाक़ के दिल में उस के लिए बहुत मुहब्बत पैदा हुई। यूँ उसे अपनी माँ की मौत के बाद सुकून मिला।

  Genesis (24/50)