Genesis (19/50)  

1. शाम के वक़्त यह दो फ़रिश्ते सदूम पहुँचे। लूत शहर के दरवाज़े पर बैठा था। जब उस ने उन्हें देखा तो खड़े हो कर उन से मिलने गया और मुँह के बल गिर कर सिज्दा किया।
2. उस ने कहा, “साहिबो, अपने बन्दे के घर तश्रीफ़ लाएँ ताकि अपने पाँओ धो कर रात को ठहरें और फिर कल सुब्ह-सवेरे उठ कर अपना सफ़र जारी रखें।” उन्हों ने कहा, “कोई बात नहीं, हम चौक में रात गुज़ारेंगे।”
3. लेकिन लूत ने उन्हें बहुत मज्बूर किया, और आख़िरकार वह उस के साथ उस के घर आए। उस ने उन के लिए खाना पकाया और बेख़मीरी रोटी बनाई। फिर उन्हों ने खाना खाया।
4. वह अभी सोने के लिए लेटे नहीं थे कि शहर के जवानों से ले कर बूढ़ों तक तमाम मर्दों ने लूत के घर को घेर लिया।
5. उन्हों ने आवाज़ दे कर लूत से कहा, “वह आदमी कहाँ हैं जो रात के वक़्त तेरे पास आए? उन को बाहर ले आ ताकि हम उन के साथ हरामकारी करें।”
6. लूत उन से मिलने बाहर गया। उस ने अपने पीछे दरवाज़ा बन्द कर लिया
7. और कहा, “मेरे भाइयो, ऐसा मत करो, ऐसी बदकारी न करो।
8. देखो, मेरी दो कुंवारी बेटियाँ हैं। उन्हें मैं तुम्हारे पास बाहर ले आता हूँ। फिर जो जी चाहे उन के साथ करो। लेकिन इन आदमियों को छोड़ दो, क्यूँकि वह मेरे मेहमान हैं।”
9. उन्हों ने कहा, “रास्ते से हट जा! देखो, यह शख़्स जब हमारे पास आया था तो अजनबी था, और अब यह हम पर हाकिम बनना चाहता है। अब तेरे साथ उन से ज़ियादा बुरा सुलूक करेंगे।” वह उसे मज्बूर करते करते दरवाज़े को तोड़ने के लिए आगे बढ़े।
10. लेकिन ऐन वक़्त पर अन्दर के आदमी लूत को पकड़ कर अन्दर ले आए, फिर दरवाज़ा दुबारा बन्द कर दिया।
11. उन्हों ने छोटों से ले कर बड़ों तक बाहर के तमाम आदमियों को अंधा कर दिया, और वह दरवाज़े को ढूँडते ढूँडते थक गए।
12. दोनों आदमियों ने लूत से कहा, “क्या तेरा कोई और रिश्तेदार इस शहर में रहता है, मसलन कोई दामाद या बेटा-बेटी? सब को साथ ले कर यहाँ से चला जा,
13. क्यूँकि हम यह मक़ाम तबाह करने को हैं। इस के बाशिन्दों की बदी के बाइस लोगों की आहें बुलन्द हो कर रब्ब के हुज़ूर पहुँच गई हैं, इस लिए उस ने हमें इस को तबाह करने के लिए भेजा है।”
14. लूत घर से निकला और अपने दामादों से बात की जिन का उस की बेटियों के साथ रिश्ता हो चुका था। उस ने कहा, “जल्दी करो, इस जगह से निकलो, क्यूँकि रब्ब इस शहर को तबाह करने को है।” लेकिन उस के दामादों ने इसे मज़ाक़ ही समझा।
15. जब पौ फटने लगी तो दोनों आदमियों ने लूत को बहुत समझाया और कहा, “जल्दी कर! अपनी बीवी और दोनों बेटियों को साथ ले कर चला जा, वर्ना जब शहर को सज़ा दी जाएगी तो तू भी हलाक हो जाएगा।”
16. तो भी वह झिजकता रहा। आख़िरकार दोनों ने लूत, उस की बीवी और बेटियों के हाथ पकड़ कर उन्हें शहर के बाहर तक पहुँचा दिया, क्यूँकि रब्ब को लूत पर तरस आता था।
17. जूँ ही वह उन्हें बाहर ले आए उन में से एक ने कहा, “अपनी जान बचा कर चला जा। पीछे मुड़ कर न देखना। मैदान में कहीं न ठहरना बल्कि पहाड़ों में पनाह लेना, वर्ना तू हलाक हो जाएगा।”
18. लेकिन लूत ने उन से कहा, “नहीं मेरे आक़ा, ऐसा न हो।
19. तेरे बन्दे को तेरी नज़र-ए-करम हासिल हुई है और तू ने मेरी जान बचाने में बहुत मेहरबानी कर दिखाई है। लेकिन मैं पहाड़ों में पनाह नहीं ले सकता। वहाँ पहुँचने से पहले यह मुसीबत मुझ पर आन पड़ेगी और मैं हलाक हो जाऊँगा।
20. देख, क़रीब ही एक छोटा क़स्बा है। वह इतना नज़्दीक है कि मैं उस तरफ़ हिज्रत कर सकता हूँ। मुझे वहाँ पनाह लेने दे। वह छोटा ही है, ना? फिर मेरी जान बचेगी।”
21. उस ने कहा, “चलो, ठीक है। तेरी यह दरख़्वास्त भी मन्ज़ूर है। मैं यह क़स्बा तबाह नहीं करूँगा।
22. लेकिन भाग कर वहाँ पनाह ले, क्यूँकि जब तक तू वहाँ पहुँच न जाए मैं कुछ नहीं कर सकता।” इस लिए क़स्बे का नाम ज़ुग़र यानी छोटा है।
23. जब लूत ज़ुग़र पहुँचा तो सूरज निकला हुआ था।
24. तब रब्ब ने आस्मान से सदूम और अमूरा पर गंधक और आग बरसाई।
25. यूँ उस ने उस पूरे मैदान को उस के शहरों, बाशिन्दों और तमाम हरियाली समेत तबाह कर दिया।
26. लेकिन फ़रार होते वक़्त लूत की बीवी ने पीछे मुड़ कर देखा तो वह फ़ौरन नमक का सतून बन गई।
27. इब्राहीम सुब्ह-सवेरे उठ कर उस जगह वापस आया जहाँ वह कल रब्ब के सामने खड़ा हुआ था।
28. जब उस ने नीचे सदूम, अमूरा और पूरी वादी की तरफ़ नज़र की तो वहाँ से भट्टे का सा धुआँ उठ रहा था।
29. यूँ अल्लाह ने इब्राहीम को याद किया जब उस ने उस मैदान के शहर तबाह किए। क्यूँकि उस ने उन्हें तबाह करने से पहले लूत को जो उन में आबाद था वहाँ से निकाल लाया।
30. लूत और उस की बेटियाँ ज़ियादा देर तक ज़ुग़र में न ठहरे। वह रवाना हो कर पहाड़ों में आबाद हुए, क्यूँकि लूत ज़ुग़र में रहने से डरता था। वहाँ उन्हों ने एक ग़ार को अपना घर बना लिया।
31. एक दिन बड़ी बेटी ने छोटी से कहा, “अब्बू बूढ़ा है और यहाँ कोई मर्द है नहीं जिस के ज़रीए हमारे बच्चे पैदा हो सकें।
32. आओ, हम अब्बू को मै पिलाएँ। जब वह नशे में धुत हो तो हम उस के साथ हमबिसतर हो कर अपने लिए औलाद पैदा करें ताकि हमारी नसल क़ाइम रहे।”
33. उस रात उन्हों ने अपने बाप को मै पिलाई। जब वह नशे में था तो बड़ी बेटी अन्दर जा कर उस के साथ हमबिसतर हुई। चूँकि लूत होश में नहीं था इस लिए उसे कुछ भी मालूम न हुआ।
34. अगले दिन बड़ी बहन ने छोटी बहन से कहा, “पिछली रात मैं अब्बू से हमबिसतर हुई। आओ, आज रात को हम उसे दुबारा मै पिलाएँ। जब वह नशे में धुत हो तो तुम उस के साथ हमबिसतर हो कर अपने लिए औलाद पैदा करना ताकि हमारी नसल क़ाइम रहे।”
35. चुनाँचे उन्हों ने उस रात भी अपने बाप को मै पिलाई। जब वह नशे में था तो छोटी बेटी उठ कर उस के साथ हमबिसतर हुई। इस बार भी वह होश में नहीं था, इस लिए उसे कुछ भी मालूम न हुआ।
36. यूँ लूत की बेटियाँ अपने बाप से उम्मीद से हुईं।
37. बड़ी बेटी के हाँ बेटा पैदा हुआ। उस ने उस का नाम मोआब रखा। उस से मोआबी निकले हैं।
38. छोटी बेटी के हाँ भी बेटा पैदा हुआ। उस ने उस का नाम बिन-अम्मी रखा। उस से अम्मोनी निकले हैं।

  Genesis (19/50)