Genesis (18/50)  

1. एक दिन रब्ब मम्रे के दरख़्तों के पास इब्राहीम पर ज़ाहिर हुआ। इब्राहीम अपने ख़ैमे के दरवाज़े पर बैठा था। दिन की गर्मी उरूज पर थी।
2. अचानक उस ने देखा कि तीन मर्द मेरे सामने खड़े हैं। उन्हें देखते ही वह ख़ैमे से उन से मिलने के लिए दौड़ा और मुँह के बल गिर कर सिज्दा किया।
3. उस ने कहा, “मेरे आक़ा, अगर मुझ पर आप के करम की नज़र है तो आगे न बढ़ें बल्कि कुछ देर अपने बन्दे के घर ठहरें।
4. अगर इजाज़त हो तो मैं कुछ पानी ले आऊँ ताकि आप अपने पाँओ धो कर दरख़्त के साय में आराम कर सकें।
5. साथ साथ मैं आप के लिए थोड़ा बहुत खाना भी ले आऊँ ताकि आप तक़वियत पा कर आगे बढ़ सकें। मुझे यह करने दें, क्यूँकि आप अपने ख़ादिम के घर आ गए हैं।” उन्हों ने कहा, “ठीक है। जो कुछ तू ने कहा है वह कर।”
6. इब्राहीम ख़ैमे की तरफ़ दौड़ कर सारा के पास आया और कहा, “जल्दी करो! 16 किलोग्राम बेहतरीन मैदा ले और उसे गूँध कर रोटियाँ बना।”
7. फिर वह भाग कर बैलों के पास पहुँचा। उन में से उस ने एक मोटा-ताज़ा बछड़ा चुन लिया जिस का गोश्त नर्म था और उसे अपने नौकर को दिया जिस ने जल्दी से उसे तय्यार किया।
8. जब खाना तय्यार था तो इब्राहीम ने उसे ले कर लस्सी और दूध के साथ अपने मेहमानों के आगे रख दिया। वह खाने लगे और इब्राहीम उन के सामने दरख़्त के साय में खड़ा रहा।
9. उन्हों ने पूछा, “तेरी बीवी सारा कहाँ है?” उस ने जवाब दिया, “ख़ैमे में।”
10. रब्ब ने कहा, “ऐन एक साल के बाद मैं वापस आऊँगा तो तेरी बीवी सारा के बेटा होगा।” सारा यह बातें सुन रही थी, क्यूँकि वह उस के पीछे ख़ैमे के दरवाज़े के पास थी।
11. दोनों मियाँ-बीवी बूढ़े हो चुके थे और सारा उस उम्र से गुज़र चुकी थी जिस में औरतों के बच्चे पैदा होते हैं।
12. इस लिए सारा अन्दर ही अन्दर हंस पड़ी और सोचा, “यह कैसे हो सकता है? क्या जब मैं बुढ़ापे के बाइस घिसे फटे लिबास की मानिन्द हूँ तो जवानी के जोबन का लुत्फ़ उठाऊँ? और मेरा शौहर भी बूढ़ा है।”
13. रब्ब ने इब्राहीम से पूछा, “सारा क्यूँ हंस रही है? वह क्यूँ कह रही है, ‘क्या वाक़ई मेरे हाँ बच्चा पैदा होगा जबकि मैं इतनी उम्ररसीदा हूँ?’
14. क्या रब्ब के लिए कोई काम नामुम्किन है? एक साल के बाद मुक़र्ररा वक़्त पर मैं वापस आऊँगा तो सारा के बेटा होगा।”
15. सारा डर गई। उस ने झूट बोल कर इन्कार किया, “मैं नहीं हंस रही थी।” रब्ब ने कहा, “नहीं, तू ज़रूर हंस रही थी।”
16. फिर मेहमान उठ कर रवाना हुए और नीचे वादी में सदूम की तरफ़ देखने लगे। इब्राहीम उन्हें रुख़्सत करने के लिए साथ साथ चल रहा था।
17. रब्ब ने दिल में कहा, “मैं इब्राहीम से वह काम क्यूँ छुपाए रखूँ जो मैं करने के लिए जा रहा हूँ?
18. इसी से तो एक बड़ी और ताक़तवर क़ौम निकलेगी और इसी से मैं दुनिया की तमाम क़ौमों को बर्कत दूँगा।
19. उसी को मैं ने चुन लिया है ताकि वह अपनी औलाद और अपने बाद के घराने को हुक्म दे कि वह रब्ब की राह पर चल कर रास्त और मुन्सिफ़ाना काम करें। क्यूँकि अगर वह ऐसा करें तो रब्ब इब्राहीम के साथ अपना वादा पूरा करेगा।”
20. फिर रब्ब ने कहा, “सदूम और अमूरा की बदी के बाइस लोगों की आहें बुलन्द हो रही हैं, क्यूँकि उन से बहुत संगीन गुनाह सरज़द हो रहे हैं।
21. मैं उतर कर उन के पास जा रहा हूँ ताकि देखूँ कि यह इल्ज़ाम वाक़ई सच्च हैं जो मुझ तक पहुँचे हैं। अगर ऐसा नहीं है तो मैं यह जानना चाहता हूँ।”
22. दूसरे दो आदमी सदूम की तरफ़ आगे निकले जबकि रब्ब कुछ देर के लिए वहाँ ठहरा रहा और इब्राहीम उस के सामने खड़ा रहा।
23. फिर उस ने क़रीब आ कर उस से बात की, “क्या तू रास्तबाज़ों को भी शरीरों के साथ तबाह कर देगा?
24. हो सकता है कि शहर में 50 रास्तबाज़ हों। क्या तू फिर भी शहर को बर्बाद कर देगा और उसे उन 50 के सबब से मुआफ़ नहीं करेगा?
25. यह कैसे हो सकता है कि तू बेक़ुसूरों को शरीरों के साथ हलाक कर दे? यह तो नामुम्किन है कि तू नेक और शरीर लोगों से एक जैसा सुलूक करे। क्या लाज़िम नहीं कि पूरी दुनिया का मुन्सिफ़ इन्साफ़ करे?”
26. रब्ब ने जवाब दिया, “अगर मुझे शहर में 50 रास्तबाज़ मिल जाएँ तो उन के सबब से तमाम को मुआफ़ कर दूँगा।”
27. इब्राहीम ने कहा, “मैं मुआफ़ी चाहता हूँ कि मैं ने रब्ब से बात करने की जुरअत की है अगरचि मैं ख़ाक और राख ही हूँ।
28. लेकिन हो सकता है कि सिर्फ़ 45 रास्तबाज़ उस में हों। क्या तू फिर भी उन पाँच लोगों की कमी के सबब से पूरे शहर को तबाह करेगा?” उस ने कहा, “अगर मुझे 45 भी मिल जाएँ तो उसे बर्बाद नहीं करूँगा।”
29. इब्राहीम ने अपनी बात जारी रखी, “और अगर सिर्फ़ 40 नेक लोग हों तो?” रब्ब ने कहा, “मैं उन 40 के सबब से उन्हें छोड़ दूँगा।”
30. इब्राहीम ने कहा, “रब्ब ग़ुस्सा न करे कि मैं एक दफ़ा और बात करूँ। शायद वहाँ सिर्फ़ 30 हों।” उस ने जवाब दिया, “फिर भी उन्हें छोड़ दूँगा।”
31. इब्राहीम ने कहा, “मैं मुआफ़ी चाहता हूँ कि मैं ने रब्ब से बात करने की जुरअत की है। अगर सिर्फ़ 20 पाए जाएँ?” रब्ब ने कहा, “मैं 20 के सबब से शहर को बर्बाद करने से बाज़ रहूँगा।”
32. इब्राहीम ने एक आख़िरी दफ़ा बात की, “रब्ब ग़ुस्सा न करे अगर मैं एक और बार बात करूँ। शायद उस में सिर्फ़ 10 पाए जाएँ।” रब्ब ने कहा, “मैं उसे उन 10 लोगों के सबब से भी बर्बाद नहीं करूँगा।”
33. इन बातों के बाद रब्ब चला गया और इब्राहीम अपने घर को लौट आया।

  Genesis (18/50)