Genesis (17/50)  

1. जब अब्राम 99 साल का था तो रब्ब उस पर ज़ाहिर हुआ। उस ने कहा, “मैं अल्लाह क़ादिर-ए-मुतलक़ हूँ। मेरे हुज़ूर चलता रह और बेइल्ज़ाम हो।
2. मैं तेरे साथ अपना अह्द बाँधूँगा और तेरी औलाद बहुत ही ज़ियादा बढ़ा दूँगा।”
3. अब्राम मुँह के बल गिर गया, और अल्लाह ने उस से कहा,
4. “मेरा तेरे साथ अह्द है कि तू बहुत क़ौमों का बाप होगा।
5. अब से तू अब्राम यानी ‘अज़ीम बाप’ नहीं कहलाएगा बल्कि तेरा नाम इब्राहीम यानी ‘बहुत क़ौमों का बाप’ होगा। क्यूँकि मैं ने तुझे बहुत क़ौमों का बाप बना दिया है।
6. मैं तुझे बहुत ही ज़ियादा औलाद बख़्श दूँगा, इतनी कि क़ौमें बनेंगी। तुझ से बादशाह भी निकलेंगे।
7. मैं अपना अह्द तेरे और तेरी औलाद के साथ नसल-दर-नसल क़ाइम करूँगा, एक अबदी अह्द जिस के मुताबिक़ मैं तेरा और तेरी औलाद का ख़ुदा हूँगा।
8. तू इस वक़्त मुल्क़-ए-कनआन में परदेसी है, लेकिन मैं इस पूरे मुल्क को तुझे और तेरी औलाद को देता हूँ। यह हमेशा तक उन का ही रहेगा, और मैं उन का ख़ुदा हूँगा।”
9. अल्लाह ने इब्राहीम से यह भी कहा, “तुझे और तेरी औलाद को नसल-दर-नसल मेरे अह्द की शराइत पूरी करनी हैं।
10. इस की एक शर्त यह है कि हर एक मर्द का ख़तना किया जाए
11. अपना ख़तना कराओ। यह हमारे आपस के अह्द का ज़ाहिरी निशान होगा।
12. लाज़िम है कि तू और तेरी औलाद नसल-दर-नसल अपने हर एक बेटे का आठवें दिन ख़तना करवाएँ। यह उसूल उस पर भी लागू है जो तेरे घर में रहता है लेकिन तुझ से रिश्ता नहीं रखता, चाहे वह घर में पैदा हुआ हो या किसी अजनबी से ख़रीदा गया हो।
13. घर के हर एक मर्द का ख़तना करना लाज़िम है, ख़्वाह वह घर में पैदा हुआ हो या किसी अजनबी से ख़रीदा गया हो। यह इस बात का निशान होगा कि मेरा तेरे साथ अह्द हमेशा तक क़ाइम रहेगा।
14. जिस मर्द का ख़तना न किया गया उसे उस की क़ौम में से मिटाया जाएगा, क्यूँकि उस ने मेरे अह्द की शराइत पूरी न कीं।”
15. अल्लाह ने इब्राहीम से यह भी कहा, “अपनी बीवी सारय का नाम भी बदल देना। अब से उस का नाम सारय नहीं बल्कि सारा यानी शहज़ादी होगा।
16. मैं उसे बर्कत बख़्शूँगा और तुझे उस की मारिफ़त बेटा दूँगा। मैं उसे यहाँ तक बर्कत दूँगा कि उस से क़ौमें बल्कि क़ौमों के बादशाह निकलेंगे।”
17. इब्राहीम मुँह के बल गिर गया। लेकिन दिल ही दिल में वह हंस पड़ा और सोचा, “यह किस तरह हो सकता है? मैं तो 100 साल का हूँ। ऐसे आदमी के हाँ बच्चा किस तरह पैदा हो सकता है? और सारा जैसी उम्ररसीदा औरत के बच्चा किस तरह पैदा हो सकता है? उस की उम्र तो 90 साल है।”
18. उस ने अल्लाह से कहा, “हाँ, इस्माईल ही तेरे सामने जीता रहे।”
19. अल्लाह ने कहा, “नहीं, तेरी बीवी सारा के हाँ बेटा पैदा होगा। तू उस का नाम इस्हाक़ यानी ‘वह हँसता है’ रखना। मैं उस के और उस की औलाद के साथ अबदी अह्द बाँधूँगा।
20. मैं इस्माईल के सिलसिले में भी तेरी दरख़्वास्त पूरी करूँगा। मैं उसे भी बर्कत दे कर फलने फूलने दूँगा और उस की औलाद बहुत ही ज़ियादा बढ़ा दूँगा। वह बारह रईसों का बाप होगा, और मैं उस की मारिफ़त एक बड़ी क़ौम बनाऊँगा।
21. लेकिन मेरा अह्द इस्हाक़ के साथ होगा, जो ऐन एक साल के बाद सारा के हाँ पैदा होगा।”
22. अल्लाह की इब्राहीम के साथ बात ख़त्म हुई, और वह उस के पास से आस्मान पर चला गया।
23. उसी दिन इब्राहीम ने अल्लाह का हुक्म पूरा किया। उस ने घर के हर एक मर्द का ख़तना करवाया, अपने बेटे इस्माईल का भी और उन का भी जो उस के घर में रहते लेकिन उस से रिश्ता नहीं रखते थे, चाहे वह उस के घर में पैदा हुए थे या ख़रीदे गए थे।
24. इब्राहीम 99 साल का था जब उस का ख़तना हुआ,
25. जबकि उस का बेटा इस्माईल 13 साल का था।
26. दोनों का ख़तना उसी दिन हुआ।
27. साथ साथ घराने के तमाम बाक़ी मर्दों का ख़तना भी हुआ, बशमूल उन के जिन का इब्राहीम के साथ रिश्ता नहीं था, चाहे वह घर में पैदा हुए या किसी अजनबी से ख़रीदे गए थे।

  Genesis (17/50)